नए नवेले Realme P1 Speed को कांटे की टक्कर दे रहा Realme P2 Pro: देखें दोनों के बीच का रोचक मुकाबला

Updated on 16-Oct-2024

Realme ने हाल में अपने दो फोन्स को मिड-रेंज बाजार में भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया है, यह दोनों ही फोन्स Realme P1 Speed 5G और Realme P2 Pro 5G के तौर पर लॉन्च हुए हैं। दोनों ही फोन्स में आपको हाई-परफॉरमेंस के साथ साथ स्लीक डिजाइन और बेहतरीन अड्वान्स फीचर मिलते हैं। हालांकि, दोनों ही फोन्स को एक ही सीरीज के हिस्से के तौर पर लॉन्च किया गया है, लेकिन दोनों ही फोन्स अलग अलग यूजर्स को टारगेट करते हैं। यहाँ आप जानने वाले हैं कि इन दोनों ही नए फोन्स में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही Realme के फोन्स Realme P1 Speed और Realme P2 Pro में ग्राहकों को एक हाई-क्वालिटी AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले के साथ दोनों ही फोन्स में वाईब्रेन्ट कलर स्मूद विसूअल्स और गेमिंग का धमाका अनुभव मिलता है। Realme P2 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि, इसके अलावा Realme P1 Speed स्मार्टफोन में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Realme P2 Pro स्मार्टफोन में आपको Curved Edges के होने के कारण व्यूविंग का दमदार और बेहतरीन अनुभव मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको ज्यादा प्रीमियम फ़ील भी मिलता है। हालांकि, आपको Realme P1 Speed में एक फ्लैट डिजाइन मिलता है। यह भी अच्छा है लेकिन Realme P2 Pro को यहाँ एक अच्छा फोन कहा जा सकता है।


डिजाइन की बात करें तो Realme P2 Pro स्मार्टफोन में Unique Crystal Deco और BioVisiaon डिजाइन मिलता है। इसी कारण यह एक अलग ही दिखने वाला फोन बन जाता है। इसके अलावा अगर Realme P1 Speed की बात करें तो इस फोन में आपको Victory Speed Design मिलता है, यह स्लीक और मिनीमालिस्ट लुक देता है। दोनों नहीं फोन्स काफी स्लिम और लाइटवेट हैं। दोनों में ही ग्राहकों के लिए IP65 रेटिंग मौजूद है, जो फोन्स को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: परफॉरमेंस की तुलना

परफॉरमेंस की बात करें तो दोनों ही फोन्स एक दूसरे से काफी अलग अलग हैं। Realme P1 Speed स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy Processor मिलता है। इसका मतलब है कि आप इस फोन से बेहतरीन गेमिंग और अपने रोजमर्रा के सभी काम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर Realme P2 Pro की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको एक बेहतरीन और बैलेंस परफॉरमेंस मिलती है।

दोनों डिवाइस गेमिंग के लिए बनाए गए हैं और इन्हें ओवरहीटिंग से बचाने के लिए बेहतरीन कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
Realme P1 Speed में 9-लेयर कूलिंग सिस्टम है, जिसमें 6050mm² का स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया है।
वहीं, अगर Realme P2 Pro kee बात करें तो इसमें 4500mm² का वेपर कूलिंग सिस्टम और 9953mm² की ग्रेफाइट लेयर है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: कैमरा की तुलना

अगर कैमरा आदि की बात करें तो Realme P2 Pro को पहले उठा लेते हैं, इस फोन में आपको एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर मिलता है, यह OIS से भी लैस है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक बेहतरीन 32MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप बढ़िया और शानदार सेल्फ़ी और वीडियो आदि शूट कर सकते हैं।

  • Realme के इस फोन के कैमरा के साथ आपको कई AI Feature भी मिलते हैं। जैसे AI Ultra Clarity और AI Smart Removal भी इसमें आपको मिलता है।

वहीं, अगर Realme P1 Speed की बात की जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का ही प्राइमेरी सेन्सर मिलता है, यह कैमरा कई AI Features से भी लैस है। इस फोन में आपको एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। हालांकि, इस फोन में आपको अल्ट्रावाइड लेंस की कमी जरूर महसूस होने वाली है। इसके बाद भी इसके कैमरा को आप अच्छा कह सकते हैं।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Realme P1 Speed स्मार्टफोन में एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी केवल 30 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज हो सकती है। वहीं, अगर Realme P2 Pro को देखते हैं तो इस फोन में 80W की SuperVOOC चार्जिंग के साथ आने वाली 5200mAh की बैटरी मिलती है।

  • कंपनी इस फोन को लेकर कहती है कि इसे 19 मिनट के समय में 50% और 49 मिनट के आसपास के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • अब अगर आप अपने फोन को जल्द बाजी में भी चार्ज करते हैं उसके बाद भी आपको अच्छी खासी बैटरी मिलने वाली है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: सॉफ्टवेयर अपडेट की तुलना

  • दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का अपडेट दिया गया है।
  • इसके अलावा दोनों में ही आपको Realme UI 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: कीमत और उपलब्धता


Realme P1 Speed की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय फोन को आप केवल और केवल 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसका मतलब है कि फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल वैसे तो 20,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, लेकिन आप इसे केवल और केवल 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मॉडल पर भी आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा, अगर Realme P2 Pro की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का 12GB रैम और 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको क्रमश: 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में मिलने वाला है।

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: Specifications Comparison
Specification Realme P1 Speed Realme P2 Pro
Display 6.7-inch FHD+ Flat AMOLED 6.7-inch FHD+ Curved AMOLED
Refresh Rate 120Hz 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 7300 Snapdragon 7s Gen 2
Rear Camera 50MP (Primary), 2MP (Portrait) 50MP (Sony LYT 600), 8MP (Ultra-wide)
Selfie Camera 16MP 32MP
Battery 5000mAh, 45W Fast Charging 5200mAh, 80W SuperVOOC Charging
Operating System Android 14, Realme UI 5.0 Android 14, Realme UI 5.0
Design Victory Speed Design Unique Crystal Deco
IP Rating IP65 (Dust and Water Resistant) IP65 (Dust and Water Resistant)
Price (8GB/128GB) ₹15,999 (Discounted) ₹21,999
Price (12GB/256GB) ₹18,999 (Discounted) ₹24,999

Realme P1 Speed VS Realme P2 Pro: निष्कर्ष

Realme P1 Speed और Realme P2 Pro दोनों ही स्मार्टफोन शानदार डिज़ाइन, दमदार डिस्प्ले और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। P2 Pro की कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम लुक इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं, जबकि P1 Speed का फ्लैट डिज़ाइन भी अच्छा है। कैमरा के मामले में, P2 Pro में बेहतर फीचर्स और अल्ट्रावाइड लेंस हैं, लेकिन P1 Speed का कैमरा भी अपने AI फीचर्स के साथ अच्छा प्रदर्शन करता है।

बैटरी और चार्जिंग के मामले में, P2 Pro की 80W सुपरफास्ट चार्जिंग इसे और भी आकर्षक बनाती है। दोनों फोन Android 14 और Realme UI 5.0 के साथ आते हैं, जो यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। कीमत के मामले में, P1 Speed अधिक किफायती है, जबकि P2 Pro प्रीमियम फीचर्स के साथ थोड़ी महंगी है।

अंततः, यदि आप एक प्रीमियम अनुभव और बेहतरीन कैमरा चाहते हैं, तो P2 Pro एक अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आप बजट में रहकर बेहतरीन परफॉर्मेंस और डिज़ाइन चाहते हैं, तो P1 Speed आपके लिए बेहतर रहेगा।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :