Realme P1 Speed का कंपैरिजन POCO X6 के साथ: देखें कौन सा फोन कम प्राइस में बेस्ट

Updated on 19-Oct-2024

20000 रुपये के अंदर एक अच्छा फोन लेना ज्यादा मुश्किल काम इन दिनों नहीं रहा है। आजकल इस प्राइस ब्रैकेट में आपको बहुत से स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाने वाले हैं। एक नए फोन के तौर पर इस बजट में Realme P1 Speed के तौर पर रियलमी की ओर से लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy Processor मिलता है। इसका मतलब है कि इस फोन की परफॉरमेंस बेहतरीन है। इतना ही नहीं, इस फोन से बढ़िया गेमिंग आदि भी की जा सकती है। हालांकि इसी बजट के आसपास POCO के पास भी इंडिया के बाजार में एक फोन है POCO X6, हालांकि कंपनी के पास बहुत से फोन्स हैं लेकिन POCO का यह फोन Realme P1 Speed से ज्यादा करीब से टक्कर लेता नजर आता है। आइए इन दोनों फोन्स के कंपैरिजन को देखते हैं।

Realme P1 Speed VS POCO X6: इंडिया प्राइस की तुलना

Realme P1 Speed की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय फोन को आप केवल और केवल 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसका मतलब है कि फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल वैसे तो 20,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, लेकिन आप इसे केवल और केवल 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मॉडल पर भी आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट लॉन्च ऑफर के तहत दिया जा रहा था।

  • अगर आप POCO X6 5G को खरीदना चाहते हैं तो इस समय यह फोन आपको Amazon India पर सस्ते में मिलने वाला है।
  • इस फोन को इस समय 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस में फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में खरीद सकते हैं।
  • Amazon India पर इस समय बहुत से डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Realme P1 Speed VS POCO X6: डिस्प्ले की तुलना

Realme P1 Speed स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में 1080X2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलती है। POCO X6 को देखते हैं तो इस फोन में भी एक 6.67-इंच की ही AMOLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इसमें 1220×2712 पिक्सेल की डिस्प्ले मिलती है।

Realme P1 Speed VS POCO X6: प्रोसेसर की तुलना

Realme P1 Speed स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy Processor मिलता है। यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें Mali-G615 MC2 GPU मिलने वाला है। POCO X6 में दूसरी स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है, यह भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें Adreno 710 GPU दिया जा रहा है।

  • Realme P1 Speed को देखते हैं तो इस फोन को Android 14 के साथ Realme UI 5.0 पर लॉन्च किया गया है।
  • फोन में 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जा रहा है।
  • POCO X6 स्मार्टफोन को MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है।
  • इस फोन में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट भी दिया जा रहा है।

Realme P1 Speed VS POCO X6: कैमरा की तुलना

Realme P1 Speed स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह 50MP का प्राइमेरी और 2MP का डेप्थ सेन्सर से लैस है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी मिलता है। वहीं अगर POCO X6 के कैमरा को देखते हैं तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 64MP का OIS मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी सेन्सर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दो धुरंधरों की टक्कर में कौन जीत रहा, देखें दोनों के बीच अंतर

Realme P1 Speed VS POCO X6: बैटरी की तुलना

Realme P1 Speed स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी पर लॉन्च किया गया है, इसमें 45W की चार्जिंग क्षमता वाला चार्जर भी आपको बॉक्स में ही दिया जा रहा है। इसके अलावा POCO X6 संरतफोन में आपको एक 5100mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Realme P1 Speed VS POCO X6: निष्कर्ष

Realme P1 Speed और POCO X6 दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने स्तर पर दमदार स्पेक्स और फीचर्स के सस्थ आते हैं।

कीमत और स्टॉरिज: Realme P1 Speed के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि POCO X6 का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 16,999 रुपये में उपलब्ध है। इस मामले में, Realme बेहतर स्टॉरिज क्षमता देता है।

डिस्प्ले: दोनों फोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन POCO X6 की हाई रेजोल्यूशन (1220×2712 पिक्सेल) इसे विजुअल अनुभव में बेहतर बनाती है।

प्रोसेसर: Realme P1 Speed में MediaTek Dimensity 7300Energy और POCO X6 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है। दोनों ही प्रोसेसर आपको बेहतरीन गेमिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव दे सकते हैं।

Realme P1 Speed VS POCO X6: स्पेसिफिकेशन तुलना
स्पेसिफिकेशन Realme P1 Speed POCO X6
कीमत ₹15,999 (8GB RAM + 128GB) ₹16,999 (8GB RAM + 256GB)
डिस्प्ले 6.67-इंच AMOLED, 120Hz 6.67-इंच AMOLED, 120Hz
रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल 1220 x 2712 पिक्सेल
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Snapdragon 7s Gen 2
GPU Mali-G615 MC2 Adreno 710
रैम 8GB (12GB वर्चुअल) 8GB
स्टॉरिज 128GB / 256GB UFS 3.1 256GB UFS 3.1
कैमरा (मुख्य) 50MP + 2MP 64MP + 8MP + 2MP
सेल्फी कैमरा 16MP 16MP
बैटरी 5000mAh, 45W चार्जिंग 5100mAh, 67W चार्जिंग
OS Android 14 (Realme UI 5.0) Android 13 (MIUI 14)


कैमरा: POCO X6 का ट्रिपल कैमरा सेटअप (64MP) साफ तौर पर Realme के डुअल कैमरा सेटअप (50MP) से बेहतर है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बड़ा फायदा है।

बैटरी: POCO X6 की 5100mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है, जबकि Realme P1 Speed की 5000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग भी संतोषजनक है।

कुल मिलाकर, यदि आप बेहतर कैमरा और चार्जिंग स्पीड की तलाश में हैं, तो POCO X6 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन यदि आप किफायती दाम में बेहतर स्टॉरिज चाहते हैं, तो Realme P1 Speed एक सही चुनाव है। दोनों ही फोन अपनी खासियतों के साथ ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :