Realme P1 Speed 5G: 26GB RAM वाला सुपरकूल गेमिंग फोन भारत में लॉन्च, देखें तगड़े टॉप फीचर्स और प्राइस
रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट की परफॉर्मेंस और गेमिंग-फ्रेंडली फीचर्स पर खास ध्यान दिया है। मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट से लैस यह डिवाइस गेमर्स और मल्टीटास्कर्स दोनों पर केंद्रित है। इसकी स्पीड और उपयोगिता दोनों में उन्नति की गई है। आइए देखते हैं कि P1 Speed अपने यूजर्स के लिए क्या-क्या लेकर आया है।
Realme P1 Speed 5G के टॉप फीचर्स
गेमर्स के लिए शानदार डिस्प्ले
P1 Speed एक 6.67-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसका 92.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने के अनुभव को बढ़ाता है, जबकि रेनवॉटर स्मार्ट टच सभी स्थितियों में रिस्पॉन्सिव इनपुट को सुनिश्चित करता है, जो गेमिंग के दीवानों के लिए एकदम सही है।
चिपसेट का लेजेंड
तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Realme P1 Speed 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस है, जिससे कंपनी चिपसेट का लेजेंड बता रही है। यह 2.5GHz तक स्पीड के साथ एक ऑक्टा-कोर CPU और Mali-G615 GPU ऑफर करता है। यह डिवाइस 8GB और 12GB LPDDR4x रैम विकल्पों के साथ आता है और इसके स्टोरेज विकल्पों में 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है।
इसके अलावा फोन में 14GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है जो स्मूद मल्टीटास्किंग को सुनिश्चित करता है। इसी के साथ आप डिवाइस में कुल मिलाकर 26GB तक रैम का आनंद ले सकते हैं।
सॉफ्टवेयर कैसा है?
realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन realme UI 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और 5G सपोर्ट के साथ लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव प्रदान करता है।
AI कैमरा सिस्टम
इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP AI सेंसर शामिल है, जिसे कई कैमरा मोड्स जैसे नाइट, पोर्ट्रेट, और ड्यूल-व्यू वीडियो आदि का साथ दिया गया है। इसी के साथ सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है जो 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन तक पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
P1 Speed एक 5000mAh बैटरी को पैक करता है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा रियलमी ने इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.4 को शामिल किया है। यह फोन पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP65 रेटेड भी है।
थर्मल मैनेजमेंट
इस नए लॉन्च हुए फोन में 6,050mm2 स्क्वायर स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग एरिया दिया गया है, जिसे गेमिंग जैसे तीव्र कार्यों के दौरान थर्मल एफ़िशिएन्सी को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि ज्यादा दबाव के तहत भी डिवाइस ठंडा रहे।
GT गेमिंग मोड
इस फोन में एक खासियत यह भी है कि इसे GT गेमिंग मोड दिया गया है, जो इसे गेमिंग के लिए टॉप डेडिकेटेड हैंडसेट्स में से एक बनाता है। इसके अलावा इसे TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।
Realme P1 Speed 5G की कीमत और उपलब्धता
Get ready to unbox the future of speed!#realmeP1Speed5G, with MediaTek Dimensity 7300 E, 90 FPS, and GT Mode, is built for gaming and multitasking mastery.
— realme (@realmeIndia) October 15, 2024
8+128GB variant, starting from ₹15,999*
Know more:https://t.co/3llJA3HieU https://t.co/BbgT12xi5h#LegendofChipsets pic.twitter.com/vzMxjffaRa
P1 Speed दो मेमोरी कन्फ़िगरेशंस में आया है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। इस पर ग्राहक 2000 रुपए के लॉन्च डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, जो डिवाइस की प्रभावी कीमत को घटाकर क्रमश: 15,999 रुपए और 18,999 रुपए पर ले आएगा।
अतिरिक्त ऑफर्स में तीन महीनों के लिए नो-कॉस्ट EMI और MobiKwik के जरिए 1500 रुपए तक का कैशबैक शामिल है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। यह रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस: ब्रश्ड ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम में खरीदा जा सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile