भारत में Realme P1 Speed 5G को लॉन्च कर दिया गया. इसको लिमिटेड टाइम के लिए 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस बार इस फोन का मुकाबला रियलमी के ही Narzo 70 Pro 5G से है. इन दोनों फोन को ही मिड सेगमेंट में उतारा गया है.
आप कंफ्यूज ना हो इसके लिए हमनें इन दोनों फोन (Realme P1 Speed 5G vs Realme Narzo 70 Pro 5G) को कंपेयर किया है. इससे आप जान पाएंगे आपके लिए कौन सा फोन है स्मार्ट. इसके लिए हम आपको दोनों फोन्स की कैमरा क्वालिटी के अलावा, परफॉर्मेंस, स्क्रीन, बैटरी और प्राइस बताएंगे.
डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन काफी हद तक देखने में एक जैसे हैं. फोन के पीछे दिया गया कैमरा सेटअप भी लगभग एक जैसा ही है. हालांकि, केवल फ्लैश लाइट की पॉजिशन को हल्का सा चेंज किया गया है.
P1 Speed में एक ही कलर टेक्स्चर आपको देखने को मिलेगा. लेकिन टेक्स्चर कलर होने की वजह से यह दिखने में अलग लगता है. Narzo 70 Pro का डिजाइन थोड़ा बेहतर लग सकता है. कंपनी ने काफी खूबसूरती से दो कलर कंबीनेशन का इस्तेमाल किया है. बाकी बटन की पॉजिशन वगैरह लगभग एक जैसी ही है.
डिस्प्ले को लेकर काफी कुछ कहने को बचता नहीं है क्योंकि दोनों लगभग एक जैसे ही हैं. दोनों ही फोन्स में आपको 6.67-इंच की स्क्रीन FHD+ रेज्योलूशन के साथ मिलेगी. इसके रिफ्रेश रेट 120Hz तक के हैं. दोनों ही फोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. हालांकि, कंट्रास्ट रेश्यो P1 Speed में ज्यादा है. कंपनी ने यह भी कहा यह फोन रेनवाटर स्मार्ट टच को सपोर्ट करता है. इससे आप भीगे हाथ से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मामले में यह दूसरे फोन से आगे निकल जाता है.
कैमरा डिपार्टमेंट Realme Narzo 70 Pro बाजी मार जाता है. इस फोन में आपको बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जबकि P1 Speed 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-MP का है. इसके साथ एक 2-MP का माइक्रो सेंसर लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 70 Pro के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसके भी फ्रंट पर आपको 16-मेगापिक्सल का कैमरा ही देखने को मिलेगा.
सबसे पहले बात प्रोसेसर की कर लेते हैं. Realme P1 Speed 5G में आपको Dimensity 7300 Energy 5G मिलेगा. जबकि Realme Narzo 70 Pro 5G फोन Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ आता है. इन दोनों प्रोसेसर के रियल लाइफ यूज की बात करें तो बहुत ज्यादा फर्क आपको देखने को नहीं मिलेगा. इसके साथ Narzo 70 Pro 5G में Mali-G68 GPU दिया गया है. P1 Speed 5G में Mali-G615 देखने को मिलेगा.
रैम और स्टोरेज की बात करें Realme P1 Speed में आपको 12GB तक का रैम ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जबकि Narzo 70 Pro में आपको 8GB रैम ऑप्शन ही मिलेगा. हालांकि, स्टोरेज ऑप्शन 256GB तक का इसमें मिलता है. यानी रैम के मामले में Realme P1 Speed बाजी मार जाता है.
ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बहुत ज्यादा फर्क पता नहीं चलेगा. डेली यूज के लिए 8GB रैम ऑप्शन भी काफी है. लेकिन, अगर आप बहुत ज्यादा मल्टी टास्किंग करते हैं तो फिर आपको ज्यादा रैम वाले फोन के साथ जाना चाहिए.
Narzo 70 Pro में 5000mAh की बैटरी 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. Realme P1 Speed की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यानी दोनों ही फोन्स में बैटरी कैपिसिटी एक है लेकिन चार्जिंग में अंतर है. जिस वजह से Narzo 70 Pro यहां भी बाजी मार लेता है.
कीमत की बात करें तो Narzo 70 Pro को आप कूपन के साथ लगभग 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि Realme P1 Speed को भी आप ऑफर के साथ 16 हजार में लॉन्च किया गया है.
दोनों फोन की कीमत लगभग एक जैसी है. लेकिन, Realme Narzo 70 Pro 5G आपको बेहतर कैमरा और चार्जिंग परफॉर्मेंस देता है. कुछ जगहों पर यह स्पेक्स के मामले में Realme P1 Speed से थोड़ा पिछड़ता नजर आता है लेकिन वह चीज आपको प्रैक्टिकल यूज के दौरान नहीं दिखेगी. ऐसे में आप बिना ज्यादा गणित लगाए Realme Narzo 70 Pro 5G के साथ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खतरे में लाखों मोबाइल यूजर्स! Android और Chrome यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, तुरंत करें ये काम