मात्र 8 हजार में 45W फास्ट चार्जिंग और एयर जेस्चर वाला Realme फोन भारत में, टॉप फीचर्स दीवाना बना देंगे

Updated on 05-Jun-2024
HIGHLIGHTS

Realme Narzo N63 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है।

कंपनी का दावा है कि यह फोन सेगमेंट का एकमात्र 'प्रीमियम वीगन लेदर' ऑप्शन ऑफर करता है।

Realme Narzo N63 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर चिपसेट, AI से लैस 50MP मेन कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। यह फोन कुछ ही दिनों में दो रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन सेगमेंट का एकमात्र ‘प्रीमियम वीगन लेदर’ ऑप्शन ऑफर करता है। यह हैंडसेट Realme Narzo N53 के उत्तराधिकारिक के तौर पर आया है जिसे देश में मई 2023 में पेश किया गया था।

Realme Narzo N63 Price

रियलमी का यह नया स्मार्टफोन भारत में 4GB + 64GB ऑप्शन के लिए 8,499 रुपए से शुरू होता है, जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। यह फोन देश में अमेज़न और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए 10 जून, दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 14 जून तक चलेगी।

रियलमी की साइट पर 500 रुपए के कूपन के साथ Narzo N63 की कीमत घटकर 64GB और 128GB ऑप्शंस के लिए क्रमश: 7,999 रुपए और 8,499 रुपए हो जाएगी। इस हैंडसेट को लेदर ब्लू और ट्वाईलाइट पर्पल कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है और जैसा कि नाम से ही पता चलता है, पहले वाला वीगन लेदर फिनिश में उपलब्ध है।

Narzo N63 Top Features

डिस्प्ले: Narzo N63 स्मार्टफोन एक 6.74-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

परफॉर्मेंस: यह फोन Unisoc T612 SoC से लैस है जिसे Mali-G57 GPU, 4GB LPDDR4X RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है तो यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित realme UI पर काम करता है।

कैमरा: अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो Narzo N63 एक 50MP के AI प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ आता है। फोन का फ्रन्ट कैमरा एक 8MP सेंसर से लैस है।

खास फीचर्स: यह डिवाइस एयर जेस्चर्स, डायनेमिक बटन और मिनी कैप्सूल 2.0 सॉफ्टवेयर फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

बैटरी: रियलमी का यह नया स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी और अन्य: फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5,0, GPS, GLONASS और USB Type-C कनेक्टिविटी शामिल है। इसके अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। साथ ही हैंडसेट को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :