Realme Narzo N55 बनाम Moto G32: स्पेसिफिकेशंस, कीमत और फीचर्स के बीच तुलना

Realme Narzo N55 बनाम Moto G32: स्पेसिफिकेशंस, कीमत और फीचर्स के बीच तुलना
HIGHLIGHTS

Moto G32 की कीमत है 11,099 रुपये

Realme Narzo N55 ने 10,999 रुपये की कीमत में ली है एंट्री

देखें Realme Narzo N55 और Moto G32 के बीच स्पेक्स की तुलना

Realme Narzo N55 भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी तुलना इसी कीमत में आने वाले Moto G32 से की जा रही है। अगर आप एक नए फोन की तलाश में हैं तो ये दो विकल्प देख सकते हैं कि इनमें से कौन-सा ऑप्शन बेहतर है। चलिए देखते हैं दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना:

इसे भी देखें: ये 5 बातें बनाती हैं Realme Narzo N55 को खास, इस कीमत में हुआ है लॉन्च

Price 

Realme Narzo N55 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये ही जबकि Moto G32 को फ्लिपकार्ट से 11,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Display

बात करें डिस्प्ले की तो Narzo N55 में 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है। Moto G32 में 6.5-इंच HD डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। 

realme narzo n55

इसे भी देखें: Tecno का पहला फोल्डेबल लॉन्च होते ही Oppo Find N2 Flip को दे रहा है आमने-सामने की टक्कर

Camera 

Narzo N55 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेन्सर शामिल है। Moto G32 में ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल के सेन्सर शामिल हैं। 

Performance 

Narzo N55 में मीडियाटेक हीलियो G88 SoC मिलता है। Moto G32 की बात करें तो यह क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 CPU के साथ आता है। Narzo N55 एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 से लैस है वहीं Moto G32 में एंड्रॉइड 12 मिल रहा है। 

moto g32

Battery

Realme Narzo N55 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है, वहीं Moto G32 में दी गई 5000mAh की बैटरी 30W चार्जिंग स्पीड ऑफर करती है। 

इसे भी देखें: POCO F5 Pro को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo