Realme Narzo N53 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है
इसका मुकाबला Poco के मिड-रेंज हैंडसेट C55 से है
आइए देखें समान कीमत में दोनों स्मार्टफोंस के बीच कितना है अंतर
Realme ने 18 मई को यानि आज भारतीय बाजार में अपना नया एंट्री-लेवल फोन Narzo N53 पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs. 8,999 रखी गई है। यह फोन शानदार फीचर्स और चमकदार डिजाइन के साथ आया है। आज हम इस स्मार्टफोन की 5 मुख्य डिटेल्स की तुलना Poco C55 से करने वाले हैं क्योंकि ये दोनों ही एक जैसे प्राइस सेगमेंट में आते हैं। आइए देखते हैं दोनों फोंस के बीच कितना है अंतर…
Realme Narzo N53 vs Poco C55: Display
Realme Narzo N53 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आया है जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। वहीं दूसरी ओर Poco के फोन में 6.71 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 720 x 1650 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है।
Realme Narzo N53 vs Poco C55: Performance
रियलमी के नए स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट लगाया है जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। साथ ही फोन में 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। जबकि Poco C55 मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है। यह डिवाइस भी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें Narzo N53 एंड्रॉइड 13 के Realme UI 4.0 पर काम करता हैं, वहीं दूसरी ओर Poco C55 MIUI 13OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन के साथ आता है।
Realme Narzo N53 vs Poco C55: Camera
Realme Narzo N53 एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 50MP का AI प्राइमरी सेंसर मिल रहा है। अब बात करें Poco C55 की तो इसमें भी पीछे की तरफ 50MP + 0.08MP के दो सेंसर दिए गए हैं।
सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए Narzo N53 में 8MP का कैमरा दिया है जबकि Poco C55 5MP फ्रन्ट सेंसर के साथ आता है।
Realme Narzo N53 vs Poco C55: Battery
Realme Narzo N53 में 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। इसके अलावा दूसरे फोन Poco C55 में 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme Narzo N53 vs Poco C55: Price
Realme Narzo N53 भारत में Rs. 8,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। जबकि Poco C55 की शुरुआती कीमत Rs 9,499 रखी गई थी।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।