Realme का अब तक का सबसे पतला फोन Narzo N53 भारत में लॉन्च, टॉप 5 फीचर्स से लॉन्च ऑफर तक जानें सबकुछ

Realme का अब तक का सबसे पतला फोन Narzo N53 भारत में लॉन्च, टॉप 5 फीचर्स से लॉन्च ऑफर तक जानें सबकुछ
HIGHLIGHTS

Realme Narzo N53 में 6.74-इंच डिस्प्ले पैनल है

हैंडसेट के ट्रिपल कैमरा यूनिट में 50MP AI सेंसर शामिल है

Narzo N53 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है

Realme Narzo N53 को आज ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। दावा किया गया है कि यह अब तक का सबसे पतला रियलमी स्मार्टफोन है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है और दो कलर और स्टोरेज ऑप्शंस में आया है। यह भारत में N-सीरीज का दूसरा हैंडसेट है। यह मिनी कैप्सूल फीचर भी लेकर आया है जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसा दिखता है। आइए देखते हैं फोन की कीमत और टॉप फीचर्स…

Realme Narzo N53 की भारतीय कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo N53 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: Rs. 8,999 और Rs. 10,999 रखी गई है। फोन को फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। 

स्मार्टफोन की सेल 24 मई दोपहर 12 बजे से अमेज़न और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। पहली सेल में बेस वेरिएंट पर Rs. 500 और हाई वेरिएंट पर Rs. 1,000 की छूट मिलेगी। HDFC बैंक कार्ड पर Rs. 1,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। 

कंपनी ने बताया है कि 22 मई को 2 PM से 4 PM तक एक खास सेल चलेगी जिसमें 4GB + 64GB मॉडल पर Rs. 750 और 6GB + 128GB वेरिएंट पर Rs. 1,000 का डिस्काउंट मिलेगा। 

Realme Narzo N53

Realme Narzo N53 Top 5 Features 

डिजाइन

Realme Narzo N53 का डिजाइन इसका एक बड़ा हाइलाइट है। हैंडसेट का वज़न 182 ग्राम और मेजरमेंट 16.726mm x 7.667mm x 0.749cm है। इसमें गोल्ड फिलामेंट कोटिंग और 90 डिग्री एंगल बेजल्स के साथ कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन है। 

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन में 6.74-इंच की डिस्प्ले है जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है।  

परफॉरमेंस 

इसके अलावा हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम ऑप्शन भी मिल रहा है। रियलमी का यह एंट्री-लेवल फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर चलता है। 

Narzo N53 launched

कैमरा 

जहां तक कैमरा की बात है, Narzo N53 में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया है जिसमें 50-मेगापिक्सल AI प्राइमरी सेंसर शामिल है। डिस्प्ले के सेंटर पर वॉटरड्रॉप नॉच में 8-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया है।

बैटरी 

अब बात करते हैं बैटरी की तो नए रियलमी फोन को 5,000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसका दावा है कि फोन 30 मिनट में 0% से 50% चार्ज हो सकता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo