Realme Narzo 70 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में बेहद पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन्स हैं जो प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ऑफर करते हैं। रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन को भारत में 19 मार्च को रोल आउट किया था। वहीं दूसरी ओर शाओमी ने अपने Note 13 Pro को भारत में 4 जनवरी, 2024 को पेश किया था। ये दोनों ही पॉप्युलर स्मार्टफोन्स हैं जो अपने आकर्षक फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। आइए देखते हैं कि स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस के मामले में ये दोनों एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और कीमत के आधार पर कौन बेहतर है।
रियलमी स्मार्टफोन एक 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2200Hz तक टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करती है और इसी के साथ फ्लूइड एनिमेशन्स और रिस्पॉन्सिव टच इंटरैक्शन्स ऑफर करती है। इसके अलावा 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ तेज सूरज की रोशनी में भी वाइब्रेन्ट और क्लियर विजुअल्स ऑफर करती है।
वहीं दूसरी ओर रेडमी फोन में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो स्मूद विजुअल्स के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।
परफॉर्मेंस के लिए NARZO 70 Pro एक 6nm डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है जिसे Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जिसके साथ 16GB तक डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4356mm वेपर चैम्बर और 7-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलता है।
इसी बीच, Note 13 Pro हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप से लैस है जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में आपको रियलमी फोन के बैक पर 50MP का फ्लैगशिप Sony IMX890 OIS कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.88 और सेंसर साइज़ 1/1.56-इंच है। इसी के साथ रियर कैमरा सेटअप में 112° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 88.8° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा इसका फ्रन्ट कैमरा 16MP का है जो 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
इसकी तुलना में अगर Redmi Note 13 Pro की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। इसके अलावा इस रेडमी फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है। वहीं आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए यह फोन भी एक 16MP सेंसर ऑफर करता है।
Realme NARZO 70 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है। वहीं दूसरी ओर Redmi Phone एक 5100mAh बैटरी से लैस है और यह भी 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के मामले में नया रियलमी डिवाइस कई सारे ऑप्शन्स ऑफर करता है जिनमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में हाई-रेस ऑडियो ड्यूल स्पीकर्स, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, रेनवॉटर स्मार्ट टच और IP54 वॉटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन 65% कम प्री-इंस्टॉल्ड थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ आता है।
वहीं रेडमी स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल सिम, 5G वाईफ़ाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GNSS और USB टाइप-C शामिल है। इसमें आपको 3.5mm हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Narzo 70 Pro में मौजूद एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा। इस फोन की कीमत के लिए यह एक बेहतरीन फीचर है जो आपको रेडमी के फोन में अधिक कीमत के बावजूद भी नहीं मिलता।
आखिर में बात करें कीमत की तो रियलमी नारज़ो 70 प्रो 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। बेस मॉडल के लिए इस फोन की कीमत 19,999 रुपए और रखी गई है, जबकि 256GB स्टोरेज हाई-एंड वेरिएन्ट 21,999 रुपए में आता है। दूसरी ओर, रेडमी नोट 13 प्रो 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 25,999 रुपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए है।