किफायती Realme NARZO 70 Pro ने एक से एक धुआंधार फीचर के साथ महंगे Samsung Galaxy A35 को दी मात, देखें तुलना

Updated on 19-Mar-2024
HIGHLIGHTS

रियलमी ने अपनी NARZO सीरीज में नई जनरेशन के मॉडल Realme NARZO 70 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।

आज हम रियलमी और सैमसंग के इन दोनों डिवाइसेज़ के स्पेक्स और कीमत के बीच की तुलना देखने वाले हैं।

एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं।

रियलमी ने अपनी NARZO सीरीज में नई जनरेशन के मॉडल Realme NARZO 70 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आया है और हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Nothing Phone 2a, iQOO Z9, Samsung Galaxy A35 और अन्य को तगड़ा मुकाबला दे सकता है। सैमसंग के लेटेस्ट A35 मॉडल की शुरुआती कीमत 30,999 रुपए रखी गई है, जबकि स्पेक्स और फीचर्स के मामले में 20 हजार रुपए के अंदर आया नया रियलमी फोन इसे कांटे की टक्कर देता है। आज हम रियलमी और सैमसंग के इन्हीं दोनों डिवाइसेज़ के स्पेक्स और कीमत के बीच की तुलना देखने वाले हैं।

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: डिस्प्ले

रियलमी स्मार्टफोन 6.7-इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 2400×1800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। साथ यह स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 100% P3 कलर गैमट और HDR10+ सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी ऑफर करती है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy A35 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.6-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन है।

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए NARZO 70 Pro एक 6nm डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है जिसे Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है, जिसके साथ 16GB तक डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4356mm वेपर चैम्बर और 7-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर के साथ 3D VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। अब बात करें Samsung Galaxy A35 की तो इस फोन में कंपनी का अपना Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। इस चिपसेट को 8GB रैम और 128GB/256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है।

Realme NARZO 70 Pro 5G launched 2024

सॉफ्टवेयर के मामले में रियलमी फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लेटेस्ट realme UI 5.0 पर चलता है। साथ ही कम्पनी 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा कर रही है। जबकि Galaxy A35 5G एंड्रॉइड14-आधारित One UI 6.1 की लेयर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को 4 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने का वादा किया गया है।

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: कैमरा

अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो यहाँ आपको रियलमी फोन के बैक पर 50MP का फ्लैगशिप Sony IMX890 OIS कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/1.88 और सेंसर साइज़ 1/1.56-इंच है। इसी के साथ रियर कैमरा सेटअप में 112° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 88.8° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा इसका फ्रन्ट कैमरा 16MP का है जो 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

इसकी तुलना में अगर Samsung Galaxy A35 की बात करें तो इस फोन में एक 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आने के अलावा F/1.8 अपर्चर सेन्सर से लैस है। फोन में एक 8MP का ही अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। आगे की तरफ इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा शामिल है।

Samsung Galaxy A35 5G comparison

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: बैटरी

Realme NARZO 70 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है। वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy A35 स्मार्टफोन में आपको 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: एयर जेस्चर्स

एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा। इस फोन की कीमत के लिए यह एक बेहतरीन फीचर है जो आपको सैमसंग के फोन में अधिक कीमत के बावजूद भी नहीं मिलता।

Realme NARZO 70 Pro 5G Vs Samsung Galaxy A35 5G: कीमत

रियलमी का यह नया हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स में आया है जिनमें से 8GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल को 19,999 रुपए में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की लाइव कॉमर्स सेल realme.com और Amazon पर 22 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर्स के तहत इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,299 रुपए वाले Buds T300 मुफ़्त में मिलेंगे। पहली सेल में HDFC बैंक और ICICI बैंक ग्राहकों को डेबिट/क्रेडिट और EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन को ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

दूसरी ओर सैमसंग का 5G फोन 8GB + 128GB वेरिएन्ट के लिए 30,999 रुपए में और 8GB + 256GB वर्जन के लिए 33,999 रुपए में उपलब्ध है। दोनों मॉडल्स ऑसम लाइलैक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन्स में आते हैं। इस हैंडसेट की सेल 14 मार्च से शुरू हो गई है जिसमें सैमसंग HDFC, OneCard और IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर 3000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :