Realme Narzo 70 Pro की पहली सेल आज, खरीदने से पहले जरूर देख लें iQOO Z9 के साथ इसकी तुलना

Updated on 26-Mar-2024
HIGHLIGHTS

आज Realme Narzo 70 Pro 5G को पहली बार सेल के लिए लाया जा रहा है।

फोन पर 10000 रुपये के Jio Offer मिल रहे हैं, इनका लाभ Amazon India पर उठाया जा सकता है।

अगर आप Realme Narzo 70 Pro को खरीदना चाहते हैं तो इसके पहले iQOO Z9 के साथ इसकी तुलना देख लें।

Realme की ओर से अभी हाल ही में भारत का पहला Sony IMX890 OIS सेन्सर कैमरा वाला स्मार्टफोन इस सेगमेंट में लॉन्च किया था। इस फोन को हम सभी Realme Narzo 70 Pro 5G के तौर पर जानते हैं। आज इस फोन की पहली सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in पर होने वाली है, यह सेल 26 मार्च, दोपहर 12PM से शुरू होकर 28 मार्च, रात 11:59PM तक चलने वाली है। इसका मतलब है कि फोन को खरीदने के लिए आपको लंबा समय मिल रहा है।

Realme Narzo 70 Pro 5G पर Jio Dhamaka Offer और अन्य

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आधिकारिक साइट से पता चलता है कि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल पर आपको 3000 रुपये के बेनेफिट मिलने वाले हैं। हालांकि अगर आप फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल खरीदते हैं तो आपको लगभग 4000 रुपये के बेनेफिट मिलने वाले हैं। इन बेनेफिट को आप विस्तार से नीचे देख सकते हैं।

Realme-Narzo-70-Pro-5G-Jio-Offer-and-more


इसके अलावा Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल Amazon.in पर भी होने वाली है। यहाँ आपको Jio की ओर से 10000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा जा रहे हैं। आप इनके बारे में नीचे जानकारी ले सकते हैं।

Realme-Narzo-70-Pro-5G-Jio-Offer

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9: देखें दोनों फोन्स की कीमत और स्पेक्स की तुलना

आइए अब जानते है कि आखिर आपको Realme Narzo 70 Pro 5G को खरीदना चाहिए या आपको iQOO Z9 5G के साथ जाना चाहिए। हालांकि मेरी राय में आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन को ही खरीदना चाहिए। अगर आपको इतने बेनेफिट मिल रहे हों तो आपको जरा भी देर न करते हुए खरीदारी कर लेनी चाहिए। आइए अब Realme Narzo 70 Pro 5G और iQOO Z9 5G के प्राइस और स्पेक्स की तुलना करके बताते हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स इस कीमत में कैसे हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9 5G: Display कैसी है

Realme के इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो HDR10+ के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह पैनल 100% P3 Colour Gamut और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। दूसरी ओर iQOO Z9 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इतना ही नहीं इस फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले को कंपनी ने DT-Star 2 Plus ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया है।


यहाँ आप देख सकते हैं कि सीधे तौर पर डिस्प्ले फीचर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि Realme Phone में एक ज्यादा बेहतर डिस्प्ले मौजूद हालांकि, यहाँ ऐसा भी नहीं है कि iQOO Z9 में अच्छी डिस्प्ले नहीं है, लेकिन फीचर्स को देखते हुए realme phone ने यहाँ बाजी मार ली है।

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9 5G: Performance के आधार पर कौन सा फोन बेस्ट

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, फोन में 16GB रैम सपोर्ट भी है, इसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है। फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मिलता है, यह प्रोसेसर 4nm Process पर निर्मित फोन है। इसके अलावा इसमें 8GB तक की रैम भी मिलती है।

हालांकि फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। इसका मतलब है कि इस फोन में भी आपको 16GB की रैम मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही प्रोसेसर अलग अलग हैं और दोनों ही परफॉरमेंस भी अलग अलग है। मैं यहाँ पेपर पर इनकी परफॉरमेंस की बात कर रहा हूँ, हालांकि वास्तव में देखते हैं तो दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसी परफॉरमेंस देते हैं।

अब अगर आप मुझसे एक फोन को चुनने के लिए कहेंगे तो मैं साफ तौर पर iQOO Z9 को इस मामले में खरीदने वाला हूँ। कहीं न कहीं इस फोन में एक नया प्रोसेसर मिल रहा है। हालांकि इस प्रोसेसर को हम पहले भी कई फोन्स में देख चुके हैं। इसके बाद भी यह फोन परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट कहा जा सकता है।

Realme NARZO 70 Pro 5G launched 2024

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9 5G: कैमरा को लेकर दोनों फोन्स में क्या अंतर है?

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप, फोन की खास बात है कि इसमें Sony IMX890 OIS कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यह एकमात्र फोन है जो इस सुविधा के साथ आता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा Sony सेन्सर है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

हालांकि, इसके अलावा iQOO Z9 स्मार्टफोन एके बात करें तो इसमें भी एक Sony IMX882 सेन्सर मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें एक कैमरा 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, यह कैमरा OIS के साथ आता है। फोन में एक 2MP का बोकह लेंस भी है। इसके अलावा इस फोन में भी एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है।

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9 5G: बैटरी लाइफ के मामले में दोनों फोन कैसे हैं?

Realme के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की SuperVOOC चार्ज क्षमता से लैस है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि Realme Narzo 70 Pro 5G को मात्र 19 मिनट के समय में ही 0-50% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं अगर iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

iQOO Z9 5G Sale start in India


कंपनी कहती है कि इस फोन से लगभग 67.78 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और लगभग 17 घंटे के YouTube Video Playback टाइम मिलता है। यह सब आपको एक ही सिंगल चार्ज में मिलता है। इस फोन को कंपनी के अनुसार मात्र 31 मिनट के समय में ही 0-50% तक चार्ज किया जा सकता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G VS iQOO Z9 5G: Price के मामले में कितने अलग हैं दोनों फोन्स?

Realme Narzo 70 Pro 5G समरफोन को दो अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है, फोन को 128GB और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि फोन का 256GB स्टॉरिज मॉडल 21,999 रुपये की कीमत में आता है।

HDFC Bank और ICICI Bank Credit और Debit Card के साथ EMI लेनदेन पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा Realme के इस फोन के साथ Realme T300 Buds FREE में मिल रहे हैं। इनकी कीमत 2,299 रुपये है। आपको यह Realme Narzo 70 Pro 5G के साथ निशुल्क मिलने वाले हैं।

अगर iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 21,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। फोन की पहली सेल में इसपर भी ICICI Bank और HDFC Bank की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया था।

Realme NARZO 70 Pro 5G Design

Realme Narzo 70 Pro 5G में मिलता है Air Gesture Control (सबसे खास है ये फीचर)

Realme फोन में आपको एक ऐसा फीचर मिल रहा है, जो इस फोन को बेहद ही खास बना देता है। असल में आप इस फोन को एयर जेस्चर की मदद से बिना आप फोन को बिना छूए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ हम एक वीडियो भी आपको दिखने वाले हैं, जो आपको दिखा रहा है कि आप कैसे फोन को बिना हाथ से छूए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फीचर के कारण ही लोग इस फोन की ओर आकर्षित हो सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको अच्छा कैमरा मिलता है। हालांकि इसकी बैटरी क्षमता भी iQOO Z9 से अच्छी है। अब अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं क्योंकि इसके साथ आपको Buds भी फ्री में मिल रहे हैं। अगर दोनों दोनों फोन्स की बात करूं तो यह दोनों ही एक दूसरे को अपने किसी न किसी फीचर के चलते टक्कर दे रहा हैं।

दोनों का बजट एक जैसा है तो आपको किसी एक फोन के चुनाव के लिए फीचर्स को देखना होगा। ज्यादा फीचर्स की बात करूं और Air Gesture की बात करूं तो आप Realme Narzo 70 Pro 5G को खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :