15 हजार में लॉन्च हुआ Realme NARZO 70 5G, 16GB RAM वाले iQOO Z9 5G को दे रहा आमने-सामने की टक्कर

Updated on 25-Apr-2024
HIGHLIGHTS

NARZO 70 5G स्मार्टफोन एक 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

iQOO फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर लगाया गया है।

Realme गीले हाथों से फोन इस्तेमाल करने के दौरान टच इनपुट को बढ़ाने के लिए रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर ऑफर करता है।

Realme NARZO 70 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट्स पर चलता है और इसे IP54 रेटिंग मिली हुई है। पिछले महीने देश में iQOO Z9 5G को भी पेश किया गया था। दोनों ही फोन्स लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। नया नवेला Realme NARZO 70 5G आइकू के इस तगड़े स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा। लेकिन दोनों में से ज्यादा अच्छा कौन है यह पता लगाने के लिए हम इनकी आपस में तुलना करने वाले हैं। तो चलिए जल्दी से देखते हैं Realme NARZO 70 5G और iQOO Z9 5G में से कौन सा फोन आपके लिए बेहतर रहेगा।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: डिस्प्ले

NARZO 70 5G स्मार्टफोन एक 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर, iQOO का लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.67-इंच अल्ट्रा-ब्राइट 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा यह स्क्रीन 1200Hz इन्स्टेन्ट टच सैम्पलिंग रेट, 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, DT-Star2+ और HDR को भी सपोर्ट करती है।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: परफॉर्मेंस

रियलमी हैंडसेट एक 6nm के मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे Arm Mali G-68 GPU का साथ दिया गया है। इसे 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस में पेश किया गया है। डायनेमैक रैम के साथ इस ऑनबोर्ड मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज को पैक करता है जिसे 1TB तक  बढ़ाया जा सकता है।

Realme NARZO 70 5G launched

इसी बीच, iQOO फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर लगाया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। यह डिवाइस 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर के मामले में रियलमी का नया नवेला ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन realme UI 5.0 स्किन पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। कंपनी इसके लिए तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का वादा कर रही है। इसकी तुलना में iQOO Z9 लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए Narzo 70 एक ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम ऑफर करता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का सेंसर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी शूटर भी दिया गया है। 

वहीं आइकू फोन में एक 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा मिलता है। यहाँ भी मेन कैमरा को 2MP बोकेह कैमरा के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियोज़ बनाने के लिए इस डिवाइस के फ्रन्ट पर भी 16MP शूटर मिलता है। इससे स्पष्ट होता है कि कैमरा के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स बिल्कुल एक जैसे हैं।

iQOO Z9 5G Comparison

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: बैटरी और चार्जिंग

रियलमी ने अपने फोन में एक 5000mAh की बैटरी लगाई है जो 45W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 518 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम देगी और चार्जिंग तकनीक डिवाइस को केवल 61 मिनटों में फुल चार्ज कर देगी। 

दूसरी ओर, iQOO Z9 स्मार्टफोन भी एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक चार्ज में पूरे दिन चल सकती है। चार साल के इस्तेमाल के बाद भी इसकी बैटरी क्षमता लगभग 80% रहेगी।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: कनेक्टिविटी और अन्य

NARZO 70 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, Wi-Fi और Bluetooth 5.2 शामिल हैं। इसमें हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी शामिल हैं। यह गीले हाथों से फोन इस्तेमाल करने के दौरान टच इनपुट को बढ़ाने के लिए रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर ऑफर करता है।

इसके बाद iQOO हैंडसेट कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C और GPS का सपोर्ट ऑफर करता है। इसमें 8 5G बैंड्स मिलते हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग भी दी गई है।

Realme NARZO 70 5G Vs iQOO Z9 5G: कीमत

Narzo 70 मॉडल की कीमत 6GB + 128GB ऑप्शन के लिए 14,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपए में आया है। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज, 25 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और 2 बजे तक चलने वाली है। iQOO का 5G फोन भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएन्ट्स में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपए और 21,999 रुपए है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :