Realme ने अपनी लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन सीरीज Narzo 60 को आज भारत में लॉन्च किया है।
OnePlus Nord CE 3 5G में भी 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है।
भारत में Realme Narzo 60 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है।
Realme ने अपनी लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन सीरीज Narzo 60 को आज भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोंस Narzo 60 और Narzo 60 Pro आए हैं। ऐसे में OnePlus ने भी हाल ही में अपना नया फोन Nord CE 3 5G भारत में पेश किया है। दोनों ही फोंस शानदार फीचर्स लेकर आए हैं। यहाँ हम रियलमी और वनप्लस के इन दोनों लेटेस्ट डिवाइसेज के बीच तुलना कर रहे हैं।
Realme Narzo 60 Pro vs OnePlus Nord CE 3 5G: डिस्प्ले
Narzo 60 Pro में 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। वहीं OnePlus Nord CE 3 5G में भी 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। हालांकि, इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
Realme Narzo 60 Pro vs OnePlus Nord CE 3 5G: परफॉरमेंस
फोंस को पॉवर देने के लिए Realme Narzo 60 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है। जबकि Nord CE 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए हाइब्रिड स्लॉट भी मिल रहा है।
इसके बाद बात करें सॉफ्टवेयर की तो दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
Realme Narzo 60 Pro vs OnePlus Nord CE 3 5G: कैमरा
फ़ोटोग्राफी के लिए Narzo 60 Pro के बैक पर ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 100MP मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है। वहीं Nord CE 3 5G में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया है। सामने की तरफ दोनों डिवाइसेज में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Realme Narzo 60 Pro vs OnePlus Nord CE 3 5G: बैटरी
Realme Narzo 60 Pro और OnePlus Nord CE 3 को पॉवर देने के लिए दोनों फोंस में 5000mAh की बैटरी लगाई गई है। रियलमी अपने स्मार्टफोन को 67W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया है। वहीं वनप्लस का फोन 80W Supervooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
भारत में Realme Narzo 60 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है और 12GB + 256GB वेरिएंट 26,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा 12GB + 1GB ऑप्शन 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इसी बीच, OnePlus Nord CE 3 के 8GB + 128GB मॉडल को कंपनी ने 26,999 रुपए में पेश किया है, जबकि 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए रखी गई है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।