यहाँ जानें इंडिया के सबसे सस्ते 5G फ़ोन Realme Narzo 30 Pro 5G व POCO X3 के बीच अंतर; कीमत ही नहीं अन्य मामलों में भी हैं अलग अलग
आज हम आपको अभी कल ही इंडिया के मार्किट में लॉन्च हुए इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro 5G और Poco X3 के बीच अंतर दिखाने वाले हैं
Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन को इंडिया के सबसे सस्ते फोन के तौर पर कंपनी के लेटेस्ट फोन की तरह लॉन्च किया गया है
हालाँकि इसके अलावा Poco X3 भी इंडिया के मार्किट में एक जाना माना मोबाइल फोन है
Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A मोबाइल फोंस को इंडिया में Realme के दो नए मोबाइल फोंस के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता देते हैं कि Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन को Realme Q2 के ही रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। Realme के इस मोबाइल फोन को पिछले साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था। Phone को MediaTek Dimensity 800U और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर हम Realme Narzo 30A मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4G सपोर्ट से लैस करके लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसके अलावा इस मोबाइल फोन यानी POCO X3 को POCO X3 NFC में कुछ छोटे बदलाव करके लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन को यानी POCO X3 NFC को अभी हाल ही में यूरोप के बाजार में लॉन्च किया गया था। आपको बता देते है कि POCO X3 यानि भारतीय वैरिएंट को अलग अलग तीन रैम और स्टोरेज मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, इसके वाला POCO X3 को अलग अलग दो रंगों में लिया जा सकता है। आज हम आपको इन दोनों ही फोंस के बीच अंतर यानी Realme Narzo 30 Pro 5G व POCO X3 मोबाइल फोंस के बीच प्राइस और स्पेक्स का अंतर करके आपको बताने वाले हैं कि आखिर कौन सा मोबाइल फोन आपके लिए बेहतर है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 प्राइस इन इंडिया
Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन को इंडिया में 16,999 की शुरूआती कीमत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके एक अन्य मॉडल को कंपनी की ओर से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 19,999 में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को आप सोर्ड ब्लैक, ब्लेड सिल्वर कलर ऑप्शन में ले सकते हैं।
वहीँ POCO X3 स्मार्टफोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 18,499 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को मात्र Rs 19,999 की कीमत में लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग रंगों में लॉन्च किया गया है, POCO X3 को आप कोबाल्ट ब्लू अरु शैडो ग्रे रंग वाले ऑप्शन में लिया जा सकता है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 डिस्प्ले के बीच क्या अंतर?
आपको बता देते है कि Realme के इस 5G फोन को यानी बेहद सस्ते इस Realme 5G फोन को एंड्राइड 10 पर आधारित Realme UI पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, फोन में आपको एक होल-पंच डिस्प्ले मिल रही है। वहीँ POCO X3 स्मार्टफोन को एक 6.67-इंच की FHD+ 1080×2340 पिक्सल वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में मौजूद डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है, साथ ही फोन में आपको HDR10 सर्टिफिकेशन भी मिल रही है, फोन में आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 क्या अलग अलग हैं दोनों के प्रोसेसर?
Realme Narzo 30 Pro 5G फोन में आपको एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 800U SoC मिल रहा है, इसके अलावा इस सस्ते 5G फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिल रही है। इसके अलावा POCO X3 स्मार्टफोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा POCO X3 में आपक एड्रेनो 618 GPU दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम मिल रही है। आपको बता देते है कि POCO X3 स्मार्टफोन को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में मौजूद रैम एक LPDDR4X रैम है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 कैमरा कैसे है अलग?
Realme Narzo 30 Pro 5G के कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, फोन में इसके साथ ही एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही यह एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल रहा है, इसके साथ ही फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी आदि के लिए इस Realme 5G फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
इसके अलावा POCO X3 स्मार्टफोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। POCO X3 मोबाइल फोन के कैमरा में आपको 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, यह सेंसर f/1.73 लेंस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का सेंसर मिल रहा है, यह एक 119-डिग्री वाइड-एंगल लेंस है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पैनल पर आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यह एक f/2.2 लेंस है। इस कैमरा को डिस्प्ले पर मौजूद होल-पंच कट आउट पर रखा गया है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 बैटरी और अन्य फीचर्स में क्या है अंतर?
Realme की ओर से Realme Narzo 30 pro 5G मोबाइल फोन में आपको 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड नकी सहायता से बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, Bluetooth 5.1 के अलावा अन्य कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिल रहे हैं। आपको बता देते है कि फोन में आपपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो 30W की डार्ट फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा POCO X3 मोबाइल फोन में एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इस बैटरी को कंपनी की ओर से 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा POCO X3 मोबाइल फोन में आपको असेलेरोमीटर, गैरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस मोबाइल फोन को यानी POCO X3 में आपको IP53 रेटिंग मिल रही है, जिसका मतलब है कि यह मोबाइल फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
POCO X3 स्मार्टफोन में आपको 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है, यह स्टोरेज UFS 2.1 है, इसके अलावा अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक की स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं। POCO X3 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type C पोर्ट भी चार्जिंग के लिए मिल रहा है।
Realme Narzo 30 Pro 5G VS Poco X3 हमारा फैसला क्या है?
आपको बता देते है कि कीमत और अन्य फीचर्स को देखा जाए तो इन दोनों ही फोंस में आपको काफी अंदर देखने को मिलता है लेकिन अगर हम Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन को देखें तो साफ़ है कि इस मोबाइल फोन में आपको सबसे कम कीमत में 5G सपोर्ट मिल रहा है, साथ ही इसके फीचर्स खासकर इसका प्रोसेसर काफी उन्नत है। इसका मतलब है कि कुलमिलाकर इस समय Realme Narzo 30 Pro 5G मोबाइल फोन को कीमत और स्पेक्स को देखते हुए ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile