Realme GT Neo 3 vs OnePlus 10R 5G: 150W फास्ट चार्जिंग के साथ कौन सा फोन बेस्ट

Realme GT Neo 3 vs OnePlus 10R 5G: 150W फास्ट चार्जिंग के साथ कौन सा फोन बेस्ट
HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 3 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम है

हालांकि वनप्लस का फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है

8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले OnePlus 10R 5G की कीमत 38,999 रुपये और Realme GT Neo 3 फोन की 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम की कीमत 36,999 रुपये है

Realme GT Neo 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और OnePlus 10R 5G को इस फोन से ठीक एक दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया था। ये दोनों फोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। OnePlus 10R 5G में डाइमेंसिटी 8100-Max प्रोसेसर है, जबकि Realme GT Neo 3 को डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन का डिस्प्ले साइज एक जैसा है यानी इन दोनों ही फोंस को 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। आइए जानें कि इन दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Realme GT Neo 3 VS/बनाम OnePlus 10R 5G: स्पेक्स और फीचर

Realme GT Neo 3 फोन में Android 12 आधारित Realme UI 3.0 है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में HDR10+ और DC डिमिंग सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम है। फोन में कैमरा और बैटरी के लिए अलग से चिपसेट दिया गया है यानी इसमें तीन प्रोसेसर दिए गए हैं। फोन में स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम भी है।

यह भी पढ़ें: भारत में Realme GT Neo 3 5G के साथ कंपनी ने लॉन्च किए दो और डिवाइस

Realme GT NEo 3

OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन Android 12 आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी ब्राइटनेस 950 निट्स है और डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। वनप्लस का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Realme GT Neo 3 VS/बनाम OnePlus 10R 5G: कैमरा

Realme GT Neo 3 में प्राइमरी लेंस के रूप में 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। हालांकि कैमरा के साथ आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) भी उपलब्ध है। दूसरे लेंस में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरे लेंस के रूप में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

OnePlus 10R 5G में 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर के रूप में प्राइमरी लेंस के साथ तीन रियर कैमरे हैं। इसके अलावा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2-मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Poco M4 5G: 90Hz डिस्प्ले और डिमेन्सिटी 700 SoC से लैस फोन की कीमत है…

Oneplus 10R

Realme GT Neo 3 VS/बनाम OnePlus 10R 5G: बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 10आर 5जी फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जो 150W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस के इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जो 150W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme GT Neo 3 VS/बनाम OnePlus 10R 5G: कीमत

Realme GT Neo 3 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 36,999 रुपये है। साथ ही 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये है। Realme GT Neo 3 150W वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। फोन 4 मई से डामर ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्पिंट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: Rs 19 से शुरू हो रही है Bharti Airtel 4G डाटा वाउचर की कीमत, जानें डाटा और वैधता

Realme GT Neo 3

8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले OnePlus 10R 5G की कीमत 38,999 रुपये होगी और यह वेरिएंट 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम वाले 80W SuperVOOC वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। OnePlus 10R 5G Endurance Edition और 150W SuperVOOC की कीमत 43,999 रुपये है। इस दाम में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज भी मिल रही है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo