खरीदने जा रहे हैं Realme GT 7 Pro? रुको रुको… जरा ये बातें भी तो जान लो
Realme GT 7 Pro के मुकाबले iQOO 13 सस्ते में लॉन्च हुआ है।
Vivo X200 Series को Realme GT 7 Pro के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13 में भी कुछ अड्वान्स फीचर होने की बात सामने आ रही है।
नई पीढ़ी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देना शुरू कर दिया है। इन फोन्स में आपको दमदार कैमरा सेटअप के साथ साथ गजब का डिजाइन और सबसे जुदा परफॉरमेंस का वादा भी मिल रहा है। Flagship Phones के लॉन्च की शुरुआत Realme GT 7 Pro से हुई है, असल में यह भारत के पहला ऐसा फोन है जिसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसी कारण प्रीमियम सेगमेंट में यह फोन एक दमदार प्लेयर है। यह एक दमदार/पॉवरफुल फोन है, इसमें कोई दोराय नहीं है। पिछली पीढ़ी के मुकाबले इस फोन में काफी बदलाव और अपग्रेड किए गए हैं।
बेंचमार्क पर भी तहलका मचा चुका है Realme GT 7 Pro!
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Realme GT 7 Pro ने AnTuTu और Geekbench जैसे बेंचमार्क प्लेटफॉर्म आदि पर गजब के स्कोर प्राप्त किए हैं। हालांकि, इसके बाद भी मैं यहाँ आपसे कह रहा हूँ कि आप Realme GT 7 Pro को खरीदकर एक गलती कर सकते हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी खासियत बताने के बाद कहा जा रहा है कि इस फोन को खरीदना सही नहीं है? ये क्या बात हुई…! जानते है कि आखिर मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे एक ही झटके से गर्दन काट देने वाला Bahubali का वो सुपरहिट सीन, उससे भी दमदार हैं ये वाली 5 फिल्में
iQOO 13 इंडिया के बाजार में लॉन्च हो चुका है
iQOO 13 स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro के बाद Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला दूसरा फोन है। इसे इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। iQOO के इस फोन में आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी के अलावा 120W की फास्ट भी मिलती है। अब इन सब स्पेक्स के साथ ये फोन एक दमदार फोन बन जाता है, यह तो नजर या रहा है।
Realme GT 7 Pro और iQOO 13 के प्राइस के बीच है बड़ा अंतर
हालांकि, स्पेक्स के मामले में iQOO 13 एक दमदार फोन के तौर पर नजर आ रहा है। हालांकि, Realme GT 7 Pro और iQOO 13 का प्राइस भी इन दोनों ही फोन्स को एक दूसरे से अलग कर दे रहा है। जानकारी के लिए बता देते है कि Realme GT 7 Pro के मुकाबले iQOO 13 को कम प्राइस में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 3000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 51,999 रुपये से शुरू होती है, हालांकि Realme GT 7 Pro का प्राइस 56,999 रुपये है। iQOO 13 को आप 5 दिसम्बर से प्री-बुक कर सकते हैं, इसके बाद iQOO 13 स्मार्टफोन 10 दिसम्बर से सेल पर आएगा।
Vivo X200 Series भी जल्द होने वाली है लॉन्च
असल में, अगर आप Realme GT 7 Pro को खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस बात को जहन में रखना चाहिए कि Vivo अपनी Vivo X200 Series को 12 दिसम्बर को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में कंपनी Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च कर सकती है। Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में 3nm प्रोसेस पर निर्मित Dimensity 9400 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक बड़ी बैटरी के अलावा 200MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलने वाला है। हालांकि, Vivo X200 का प्राइस अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि Vivo अपनी इस सीरीज को 70,000 रुपये की कीमत के अंदर ही लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 13 का लॉन्च भी हो चुका है कन्फर्म
अगले महीने OnePlus 13 को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको कई अड्वान्स फीचर मिलेंगे। हालांकि, अभी के लिए फोन में किन स्पेक्स और फीचर आदि को रखा जाने वाला है, इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि, OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर के साथ 24GB की रैम और एक 6000mAh की बैटरी होने वाली है। इस फोन में भी एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। OnePlus 13 को भी Vivo X200 की तरह ही 70,000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।
यहाँ जिन भी फोन्स के बारे में चर्चा हुई है, वह या तो बेहतर हैं या बेहतर होने का वादा करते हैं, इसका मतलब है कि आपको Realme GT 7 Pro से भी बेहतर ऑप्शन मिल रहे हैं, या मिलने वाले हैं। हालांकि, अभी के लिए iQOO 13 ही बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन बाकी दो फोन्स को भी लॉन्च किया जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile