6500mAh बैटरी वाले नए नवेले Realme GT 7 Pro की Oppo Find X8 Pro से तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी?

6500mAh बैटरी वाले नए नवेले Realme GT 7 Pro की Oppo Find X8 Pro से तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी?

Realme GT 7 Pro ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना रास्ता बना लिया है। यह कुछ जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स और भारत के पहले स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट वाले स्मार्टफोन के तौर पर आया है। इस फ्लैगशिप मॉडल में कई सारे AI टूल्स और और प्रैक्टिकल फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि IP68/IP69 वॉटर/डस्ट रेसिस्टेंस। वहीं दूसरी ओर, ओप्पो ने भी हाल ही में अपना Find X8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो फ्लैगशिप मीडियाटेक एमेनसिटी 9400 चिपसेट, क्रिएटिव फीचर्स और एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। अगर आप इनमें से किसी एक डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फैसला लेने से पहले अच्छी तरह दोनों की तुलना देख लें।

Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: भारत में कीमत

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन 56,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है और इसका टॉप-एंड वेरिएंट 16GB रैम के साथ 62,999 रुपए में आता है। वहीं दूसरी ओर, Oppo Find X8 Pro की कीमत 99,999 रुपए है।

Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: डिस्प्ले

नया रियलमी फोन 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। वहीं Oppo Find X8 Pro में भी 6.78-इंच का LTPO AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज़ डॉल्बी विज़न और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiya 3 का सस्पेंस भी पड़ जाएगा फीका, जब देख डालेंगे OTT की ये सबसे बेस्ट Suspense Films

Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: परफॉर्मेंस

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए GT 7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट मिलता है, जबकि Oppo Find X8 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर लगा हुआ है। दोनों स्मार्टफोन्स में 16GB तक रैम मिलती है। इसकी तुलना में ओप्पो फैंस को सिंगल 16GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मॉडल मिलेगा, लेकिन रियलमी ग्राहकों के पास 12GB/256GB और 16GB/512GB समेत एक से ज्यादा ऑप्शंस हैं।

Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: कैमरा

अब बात करें फोटोग्राफी विभाग की, तो रियलमी GT 7 प्रो एक ट्रिपल कैमरा कन्फ़िगरेशन के साथ आता है, जो 50MP OIS प्राइमरी शूटर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। साथ ही इसमें एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर, फाइंड एक्स8 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी शूटर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। इसमें एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया है।

कुल मिलाकर दोनों ही फोन्स AI फीचर्स के साथ लगभग एक जैसी शानदार फोटोग्राफी क्षमताओं के साथ आते हैं। इसके बाद सेल्फ़ी के लिए Realme GT 7 Pro में एक 16MP फ्रन्ट कैमरा है, जबकि Oppo Find X8 Pro में 32MP का फ्रन्ट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Citadel: Honey Bunny… जैसा ही रोमांच हैं इन “साजिश और धोखे से भरी” Spy Series में, OTT पर दिखाती हैं जासूसों की अलग ही दुनिया, पहली फुरसत में देख डालें

Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: बैटरी

रियलमी GT 7 प्रो एक 6500mAh बैटरी पर चलता है जो 120W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन नहीं है। इसी बीच, ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो एक 5910mAh बैटरी के साथ आता है और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इसके अलावा ओप्पो फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo