Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

स्मार्टफोन बाजार इस समय एक से बढ़कर एक प्रीमियम फोन्स का लॉन्च दे रखा रहा है, हमने अभी बीते कल ही Realme GT 7 Pro का चीनी लॉन्च देखा है, इसके अलावा OnePlus 13 को अभी हाल ही में चीन के बाजार में पेश किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन्स को इंडिया के मार्केट में भी लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि, अभी तक आधिकारिक इंडिया लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में दोनों ही फोन्स इंडिया में भी एंट्री मारेंगे। दोनों ही फोन्स में प्रीमियम स्पेक्स के साथ साथ गजब की परफॉरमेंस के लिए क्वलकॉम का नया नवेला Snapdragon 8 Elite स्मार्टफोन है। अब ऐसे में इन दोनों के बीच में टक्कर होना भी स्वाभाविक है। आज हम आपको यही बताने वाले है कि क्या आखिर OnePlus 13 के मुकाबले Realme GT 7 Pro आपके लिए कैसा रहने वाला है, इसके अलावा OnePlus 13 के मुकाबले आपके लिए Realme GT 7 Pro कैसा रहने वाला है। यहाँ हम आपको यह भी बताने वाले है कि आखिर कौन सा फोन किस मात दे रहा है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: डिजाइन और डिस्प्ले

Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में आकर्षक डिस्प्ले दी गई हैं। Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 1.5K LTPO Eco2 OLED Plus Micro Curved Screen मिल रही है, यह एक सैमसंग डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें आपको 6000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ही HDR10+ सपोर्ट और Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया जा रहा है।

हालांकि, इसके अलावा अगर OnePlus 13 की डिस्प्ले को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.82-इंच की BOE X2 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके लावा इसमें आपको DisplayMate’s A++ रेटिंग का भी अनुभव मिलने वाला है। इस डिस्प्ले पर आपको HDR और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। यहाँ हमने देखा है कि ब्राइटनेस के मामले में Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन आगे निकल जाता है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही फोन्स में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, यह क्वलकॉम का सबसे नया और सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है। Realme GT 7 Pro में इसके अलावा आपको 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टॉरिज भी मिलती है, इससे फोन में बेहतरीन प्रोसेसिंग और गजब की मल्टीटास्किंग क्षमता मिलती है। इस फोन में आपको एक डुअल-साइड एन्टीना और स्काई कम्यूनिकेशन सिस्टम 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है। इसके लावा फोन में डुअल VC Cooling का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Voda और BSNL के बेस्ट वैल्यू रिचार्ज, इन ग्राहकों के लिए बेस्ट चॉइस

अगर OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में आपको Realme GT 7 Pro के मुकाबले ज्यादा रैम यानि 24GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। OnePlus 13 में इसके अलावा Bionic Vibration Motor Turbo भी मिलता है, जो 4D Game-Specific Vibration के साथ आता है। कुलमिलाकर दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन मल्टीटास्किंग और गजब की प्रोसेसिंग स्पीड मिलती है।

  • हालांकि, OnePlus 13 में ज्यादा रैम होने के चलते यह फोन आपके लिए ज्यादा बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्क कर सकता है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: कैमरा की तुलना

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में एक गजब का कैमरा सेटअप मिलता है, इसफोन में एक 50MP का Sony IMX906 में कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया जा रहा है, फोन में एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर भी मिलता है। यह एक 3X Periscope Telephoto लेंस है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 50MP का Sony LYT-808 सेन्सर मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का Sony LYT-600 सेन्सर भी मिल रहा है, यह एक Periscope Telephoto Lens है। OnePlus 13 में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

हालांकि दोनों ही फोन्स के कैमरा से आप 8K Recording कर सकते है। इसके बाद भी आपको OnePlus 13 में एक गजब का कैमरा सेटअप मिलता है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: बैटरी और चार्जिंग की तुलना

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, यह फोन केवल 14 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा अगर OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, इसमें आपको 100W की SUPERVOOC Fast Charging क्षमता मिलती है। हालांकि, इसके अलावा फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है, साथ ही आपको इस फोन में मैग्नेटिक चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है। इस फोन को आप मात्र 36 मिनट के समय मे ही फुल चार्ज कर सकते हैं। यहाँ भी बेशक OnePlus 13 में एक छोटी बैटरी है लेकिन इसके बाद भी इसमें ऐसे फीचर आपको मिलते हैं कि यह फोन बैटरी के मामले में भी आगे निकल जाता है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: अन्य फीचर्स की तुलना

दोनों ही फोन्स को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाया गया है, इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है, इसी कारण दोनों ही फोन्स पानी और धूल में खराब नहीं होते हैं, इसी कारण आप इन्हें लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को Realme UI 6.0 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल का एंड्रॉयड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट दे रही है। हालांकि इसके अलावा अगर OnePlus 13 की बात करें तो यह फोन चीन में colorOS 15 के साथ Android 15 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि ग्लोबल बाजार में इसे OxygenOS 15 पर लाया जाएगा। इस फोन में आपको 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये महीने का खर्च, FREE Data, Calling और SMS; बेहद खास है बीएसएनएल का ये रिचार्ज

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: प्राइस की तुलना

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 3,699 युआन पेश पेश किया गया है, इसके अलावा फोन का 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल 4,799 युआन में पेश किया गया है। इस फोन को कई अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन को कुछ ज्यादा प्राइस में लॉन्च किया गया है, यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 4,499 युआन में आता है। इसके अलावा फोन का टॉप मॉडल 24GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल में 5,999 युआन में पेश किया गया है। इस फोन को भी OnePlus की ओर से कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता Realme GT 7 Pro OnePlus 13
डिज़ाइन और डिस्प्ले 6.78-इंच 1.5K LTPO Eco2 OLED Plus Micro Curved Screen, 6000 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट 6.82-इंच BOE X2 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, 4500 निट्स ब्राइटनेस, DisplayMate A++ रेटिंग, HDR और Dolby Vision
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
रैम और स्टॉरिज 16GB तक रैम, 1TB तक स्टॉरिज 24GB तक रैम, 1TB तक स्टॉरिज
कूलिंग सिस्टम Dual VC Cooling, डुअल-साइड एंटीना, Sky Communication 2.0 Bionic Vibration Motor Turbo, 4D Game-Specific Vibration
कैमरा सेटअप 50MP Sony IMX906 (मुख्य कैमरा), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50MP 3X Periscope Telephoto Lens, 16MP फ्रंट कैमरा 50MP Sony LYT-808 (मुख्य कैमरा), 50MP अल्ट्रावाइड ऐंगल, 50MP Periscope Telephoto Lens, 32MP फ्रंट कैमरा
बैटरी और चार्जिंग 6500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग (50% 14 मिनट में) 6000mAh बैटरी, 100W SUPERVOOC Fast Charging, 50W वायरलेस चार्जिंग
वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस IP68 रेटिंग IP68 रेटिंग
सॉफ्टवेयर Realme UI 6.0, Android 15, 3 साल Android और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट ColorOS 15 (China), OxygenOS 15 (Global), 4 साल Android और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट
प्राइस 12GB रैम + 256GB स्टॉरिज: 3,699 युआन, 16GB रैम + 1TB स्टॉरिज: 4,799 युआन 12GB रैम + 256GB स्टॉरिज: 4,499 युआन, 24GB रैम + 1TB स्टॉरिज: 5,999 युआन
विशेष फीचर्स HDR10+, Dolby Vision, कूलिंग टेक्नोलॉजी, Sky Communication 2.0 वायरलेस चार्जिंग, Bionic Vibration Motor, DisplayMate A++ रेटिंग

Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: निष्कर्ष

Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन हैं। जहां Realme GT 7 Pro उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो डिस्प्ले ब्राइटनेस, लंबी बैटरी लाइफ और हाई-स्पीड चार्जिंग को प्राथमिकता देते हैं, वहीं इसके कूलिंग टेक्नोलॉजी और Sky Communication सिस्टम के कारण यह गेमर्स के लिए भी बेस्ट चॉइस बन जाता है।

दूसरी ओर, OnePlus 13 अपने थोड़े ज्यादा प्राइस में आता है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग, इमर्सिव वाइब्रेशन मोटर, और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतरीन कैमरा सिस्टम इसे एक बेस्ट फोन बना देता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी की डिटेल्स और लॉन्च डेट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo