Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: कौन सा Flagship Mobile Phone खरीदना चाहिए? इस समय यह सवाल सबसे बड़ा सवाल है। असल में Realme Realme GT 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी के इस फोन का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था। अब आखिरकार इस फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसी के कारण यह फोन एक दमदार स्मार्टफोन बन जाता है। हालांकि, OnePlus 13 को भी इसी प्रोसेसर यानि Snapdragon 8 Elite के साथ जल्द ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी माना जा रहा है कि OnePlus 13 के साथ कंपनी अपने वनप्लस 13आर को भी लॉन्च कर सकती है। यह दोनों ही कमाल के Flagship Phone हैं, ऐसे में आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, यह तो दोनों के स्पेक्स और फीचर की तुलना देखकर ही पता चलने वाला है, तो आइए पता करते हैं।
यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना करने वाले हैं, सभी जानते है कि Realme GT 7 Pro को आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में इसके सभी स्पेक्स और फीचर के बारे में सब जानते है हालांकि, OnePlus 13 को लेकर भी इंटरनेट पर काफी कुछ सामने आया है, इन्हीं स्पेक्स और फीचर को लेकर हम Realme GT 7 Pro के साथ इसकी तुलना करने वाले हैं। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए एक 6.78-इंच की 1.5K 8T LTPO Curved डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा डिस्प्ले पर 6000 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों को HDR10+ सपोर्ट के अलावा Domby Vision के अलावा 2600 निट्स की टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। दूसरे ओर, अगर OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.82-इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। यह डिस्प्ले दुनिया की पहली ऐसी डिस्प्ले होने वाली है, जो Mate A++ रेटिंग के साथ आएगी।
रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 3x Optical Zoom से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। Realme Phone के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है।
वहीं, दूसरी ओर अगर वनप्लस 13 को देखते हैं तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में एक 50Mp का मेन कैमरा, 50MP का एक टेलीफोटो लेंस जो 3X Optical Zoom से लैस होने वाला है। इसके साथ ही एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी आपको इस फोन में मिलने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि सेल्फ़ी के लिए OnePlus 13 फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा होगा।
परफॉरमेंस की बात करें तो दोनों ही फोन्स में क्वलकॉम का सबसे नवेला और सबसे ताकतवर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। Realme GT 7 Pro में आपको यह नजर आ रहा है और OnePlus 13 में आपको यह देखने को मिलने वाला है। दोनों ही फोन समें 16GB की रैम के साथ साथ 1TB स्टॉरिज भी मिलने वाली है। OnePlus 13 के चीनी मॉडल में ग्राहकों को 24GB रैम मॉडल भी मिलता है। अब देखना होगा कि आखिर इंडिया में इसमें कितने मॉडल मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में AI Feature मिलते हैं।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 5800mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इतना ही नहीं, OnePlus 13 को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में इसे एक 100W की SuperVOOC चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है। इस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसके दूसरे वैरिएंट में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसकी कीमत 62,999 रुपये रखी गई है। Realme GT 7 Pro की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे आप Realme के ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट और Amazon इंडिया से भी खरीद सकते हैं। वहीं, OnePlus 13 की चीनी प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन 4,499 युआन यानि लगभग 53,000 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब देखना होगा कि आखिर भारत में इसकी क्या प्राइस होने वाली है। यहाँ तो यही सामने आ रहा है कि Realme GT 7 Pro और OnePlus 13 का इंडिया प्राइस लगभग लगभग एक जैसा ही हो सकता है।
यहाँ आपने दोनों ही फोन्स के स्पेक्स को देखा है और OnePlus 13 के चीनी मॉडल को देखते हुए यही पता चलता है कि यह फोन कुछ ज्यादा दमदार स्पेक्स के साथ आता है। हालांकि, इंडिया में इसका प्राइस अभी सामने आना बाकी है। इसके बाद Realme GT 7 Pro के मुकाबले OnePlus 13 को स्पेक्स के आधार पर ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है। हालांकि, यह भी सही है कि दोनों ही फोन्स में एक ही प्रोसेसर है। ऐसे में जाहिर है कि दोनों की परफॉरमेंस बेहतरीन होने वाली है। अभी के लिए आपको OnePlus 13 के लॉन्च का इंतज़ार करना चाहिए, जब प्राइस सामने आ जाए तो उसके बाद ही आपको अपने लिए एक सही Flagship Phone चुनने में मदद मिलने वाली है।