क्यों नहीं खरीदना चाहिए Realme GT 7 Pro? इन 4 पॉइंट्स में समझ लो पूरा गुणा-गणित

Updated on 04-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Realme GT 7 Pro क्या आपको खरीद लेना चाहिए?

Realme GT 7 Pro वाकई एक दमदार फोन है।

महंगा होने के बाद भी रियलमी जीटी 7 प्रो में कुछ कमियाँ हैं।

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा यह फोन देश का पहला ऐसा भी फोन है जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है। इसका मतलब है कि यह सबसे बेहतरीन और गजब की परफॉरमेंस के साथ भी आता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी शामिल है। स्मार्टफोन को इंडिया में केवल 5800mAh की बैटरी पर लॉन्च किया गया है।

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग मिलती है, हालांकि इसके अलावा फोन को IP68 रेटिंग भी प्रदान की गई है। रियलमी फोन में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिलता है, अपने इन स्पेक्स के चलते ही यह फोन एक दमदार स्मार्टफोन बन जाता है। इस फोन में वो स्पेक्स भी हैं, जो आपको काफी कम फोन्स में देखने को मिलते हैं। यह एक दमदार स्मार्टफोन है और सभी को ऐसा ही लगता है। हालांकि, आइए उन 4 कारणों पर नजर डालते हैं, या 4 पॉइंट्स में समझते हैं कि आपको ये फोन क्यों नहीं खरीदना चाहिए।

1. रियलमी फोन में ज्यादा हैं ब्लोटवेयर

यह देखना दुखद है कि 2024 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन में काफी ब्लोटवेयर मौजूद है। यह कोई नया मुद्दा नहीं है — हमने इसे कई बार देखा है, खासकर Realme के फोन में, और इसके लिए पहले भी इसकी आलोचना हो चुकी है। 2022 में ब्रांड ने एक बयान जारी कर बताया था कि वे इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। फिर भी, दो साल बाद भी कुछ बदलता हुआ नहीं दिखता है।

यह भी पढ़ें: Superb Offer! केवल 599 रुपये में घर ले जाएँ Vivo V40e! दिमाग हिला कर रख देगी ये तोडू डील, ऐसा मौका फिर मिले न मिले

बेशक, रियलमी के बजट स्मार्टफोन्स में ब्लोटवेयर का होना समझ में आता है, लेकिन अगर कोई 59,999 रुपये का खर्चा करके एक स्मार्टफोन को खरीदता है तो उसे यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होने वलय है। हालांकि, आप नोटिफिकेशंस बंद कर सकते हैं और अधिकांश प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं, लेकिन यह तरीका सबको पसंद नहीं आता है। एक Flagship Phone में ऐसा किसी भी मामले में करना सही नहीं लगता है। Xiaomi, OnePlus और Google जैसे अन्य ब्रांड फास्ट और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस दे रहे हैं। मुझे तो यह बात किसी भी तरीके से पसंद नहीं आई है, आपको क्या लगता है?

2. रियलमी फोन का कैमरा एवरेज है!

Realme GT 7 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। हमने इस फोन को रिव्यू भी किया है, इस रिव्यू में हमने यह पाया है कि फोन अच्छी लाइट यानि दिन की रोशनी में सही काम करता है लेकिन लो लाइट में कहीं न कहीं इसे दिक्कत आती है।

हालांकि, इस पावरहाउस का कैमरा परफॉरमेंस अच्छा है, लेकिन मैं इसके जैसे फ्लैगशिप फोन से कुछ ज्यादा की उम्मीद कर रहा था। मुझे ऐसा लगता है कि 12 दिसंबर को Vivo X200 के लॉन्च के साथ, Realme GT 7 Pro को कैमरा एंथुजियास्ट्स एक दूसरे कैमरा फोन के तौर पर देख सकते हैं। Vivo X200 में 50 मेगापिक्सल का Zeiss टेलीफोटो कैमरा है, जो Zeiss Lens होगा, ऐसा भी कहा जा सकता है कि कैमरा क्वालिटी में Vivo फोन Realme फोन को पछाड़ सकता है।

3. प्रीमियम फीचर्स या अच्छे और दमदार फीचर्स की कमी

यह फोन कुछ पहलुओं में फ्लैगशिप का एहसास कराता है, तो कुछ पहलुओं में मिड-रेंज फोन की तरह लगता है। इसमें IP69 रेटिंग और एक टॉप-टियर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इन दो फीचर्स के चलते यह फोन कहीं न कहीं एक Flagship Phone होने का एहसास कराता है।

हालांकि, इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग को नहीं रखा गया है, ऐसे में जो फीचर इस समय का ट्रेंडी फीचर है, उसका एक महंगे फोन में न होना कैसा होगा, आपको यह खुद ही विचार कर लेना चाहिए। मुझे तो यह बेहद ही अजीब बात लगी है कि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग को नहीं रखा गया है। इसके उलट कुछ आने फोन्स जैसे लेटेस्ट iPhones, Galaxy Ultras, Pixels जैसे फोन्स में यह सुविधा आपको मिलती है। Motorola भी इस सुविधा को रियलमी के मुकाबले आधे दाम में दे रहा है। ऐसे में इस फोन में मुझे कुछ जरूरी फीचर्स का अभाव नजर आया है।

आइए, अब लगे हाथ फोन के फ्रन्ट कैमरा की भी बात कर लेते हैं, जबकि रियर कैमरा 8K रिकॉर्डिंग सुविधा के साथ आता है, लेकिन इस प्राइस में फोन के फ्रन्ट कैमरा पर केवल 1080p सुविधा ही दी जा रही है। इस तरह के टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन को तो अपने कैमरा में दमदार फीचर्स को शामिल करना चाहिए था।

इन सुविधाओं की कमी के साथ रियलमी फोन को आप एक दमदार Flagship Phone नहीं कर सकते हैं। भले ही इसका प्राइस एक महंगे फोन वाला है, लेकिन केवल प्राइस ज्यादा होना इस बात को तय नहीं करता है कि यह फोन अच्छा भी होगा। मेरी राय में फ्रन्ट कैमरा पर 4K रिकॉर्डिंग होना लाज़मी था।

यह भी पढ़ें: तीन महीने की लंबी वैलिडीटी के साथ किस कंपनी के पास है बेस्ट रिचार्ज, Jio-Airtel के बीच कड़ी टक्कर

4. सॉफ़्टवेयर सपोर्ट

सॉफ़्टवेयर सपोर्ट भी एक ऐसा मुद्दा है जो मुझे सोचने पर मजबूर करता है कि क्या वाकई यह डिवाइस एक फ्लैगशिप है या इसे केवल एक मिड-रेंज फोन ही कहा जाए। हमने देखा है कि Samsung Galaxy S24 सीरीज़ (4 साल OS + 3 साल का सुरक्षा अपडेट), Google Pixel 9 सीरीज़ (7 साल OS और सुरक्षा अपडेट), Oppo Find X8 Pro (5 साल OS + 6 साल का सुरक्षा अपडेट) और iQOO 13 (4 साल OS + 5 साल का सुरक्षा अपडेट) सुविधा के साथ अपने फोन्स को लाए हैं। वहीं Realme GT 7 Pro में केवल 3 साल के OS और 4 साल के सुरक्षा अपडेट ही दिया जा रहा है जो प्रतिद्वंद्वियों से कम है।

ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन ऑप्शन

Realme GT 7 Pro एक बुरा फोन नहीं है। इसमें काफी कुछ अच्छा है और काफी कुछ में काफी सुधार की जरूरत है। इसी कारण शायद आप कुछ अन्य स्मार्टफोन ऑप्शन को जरूर देखना चाहेंगे। आइए तो जानते है कि आखिर Realme GT 7 Pro को कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं और इसके स्थान पर कोई से अन्य फोन्स को खरीदा जा सकता है।

पहले फोन के तौर पर आप हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 13 को देख सकते हैं। इसमें वही शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, लेकिन यह एक स्मूथ डिस्प्ले, एक बड़ी बैटरी, अधिक OS अपडेट और बेहतर कैमरा सिस्टम प्रदान करता है, इसकी कीमत को देखते हैं तो यह Realme GT 7 Pro के मुकाबले 5000 रुपये सस्ता है।

जल्द ही Vivo X200 सीरीज भी लॉन्च होने वाली है, इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कैमरा को लेकर कई दमदार अपग्रेड होने वाले हैं। इसके अलावा, Vivo आमतौर पर डिस्प्ले और डिजाइन के मामले में काफी बेहतरीन होता है। इसलिए Vivo X200 से भी यही उम्मीद की जा रही है।

इसके बाद iPhone 15 को भी देखा जा सकता है। यह एक पूरी तरह से अलग इकोसिस्टम के साथ आने वाला फोन है, इसके बाद भी इसे एक दमदार फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें आपको टॉप-नॉच परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा सिस्टम और बेहतरीन सॉफ़्टवेयर इंटीग्रेशन मिलता है। इसी कारण ये वाला iPhone मॉडल किसी भी अन्य फोन को टक्कर दे सकता है। इसके बाद हमारे आप OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 सीरीज़ को भी देख सकते हैं।

निष्कर्ष

Realme GT 7 Pro को एक ऐसा फोन कहा जा सकता है जो दो पर्सनैलिटी के साथ आता है। इसमें बेहतरीन स्पेक्स और फीचर मिलते हैं, लेकिन कई मामले में यह फोन कमजोर प्रतीत होता है। इसी कारण मैं इसे इसकी ज्यादा कीमत के बाद भी एक हाई-एंड और प्रीमियम फोन नहीं कह पा रहा हूँ। दमदार और पावरफुल परफॉरमेंस के अलावा फास्ट चार्जिंग इसकी पहचान कही जा सकती है लेकिन वायरलेस चार्जिंग का न होना और फ्रन्ट कैमरा पर वो सुविधा न होना इसे एक कमजोर फोन भी बना देता है, जो केवल महंगा ही है।

अंत में, इस फोन को खरीदने का निर्णय आप और केवल आप पर ही निर्भर करता है। अगर आप इस फोन में कमियों को नजरंदाज करके इसे खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप वाकई एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन को टक्कर देने वाले अन्य फोन्स को एक बार जरूर देख लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: खरीदने जा रहे हैं Realme GT 7 Pro? रुको रुको… जरा ये बातें भी तो जान लो

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :