Realme GT 6T vs Vivo V30e का महा मुकाबला, सुपरफास्ट चार्जिंग vs धांसू कैमरा, किसे चुनेंगे आप?

Realme GT 6T vs Vivo V30e का महा मुकाबला, सुपरफास्ट चार्जिंग vs धांसू कैमरा, किसे चुनेंगे आप?
HIGHLIGHTS

अगर आप Realme GT 6T और Vivo V30e के बीच उलझन में हैं, तो यह आर्टिकल खास आप ही के लिए है।

यहाँ हम इन दोनों फोन्स की विस्तार से तुलना करने वाले हैं, जिसमें इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत शामिल हैं।

इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपकी जरूरतों और बजट के लिए कौन सा फोन बेहतर है।

Realme GT 6T vs Vivo V30e: आजकल स्मार्टफोन बाजार में इतने सारे विकल्प मौजूद हैं कि कई बार अपनी जरूरतों के मुताबिक सही फोन चुनना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब आप मिड-रेंज सेगमेंट में देख रहे हों। अगर आप भी उलझन में हैं और Realme GT 6T और Vivo V30e के बीच एक नहीं चुन पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल खास आप ही के लिए है। यहाँ हम इन दोनों फोन्स की विस्तार से तुलना करने वाले हैं, जिसमें इनके स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और डिस्प्ले आदि शामिल हैं। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपकी जरूरतों और बजट के लिए कौन सा फोन बेहतर है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: डिस्प्ले

दोनों फोन्स में आकर्षक डिस्प्ले मिलती है और दोनों की अपने आप में ही एक अलग खासियत है। Realme फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2780×1264 (1.5K) है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है, हालांकि यह टर्बो मोड में 2500Hz तक बढ़ जाती है। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को भी कवर करता है। वहीं दूसरी ओर वीवो फोन एक 6.78-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: परफॉर्मेंस

Realme GT 6T प्रभावशाली विशेषताओं से लैस एक हाई परफॉरमेंस प्रदान करने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU कन्फ़िगरेशन के साथ TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है जो इसे बाकियों से अलग बनाता है। साथ ही यह 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। परफॉर्मेंस के लिए Vivo V30e एक 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। यह 256GB तक स्टोरेज भी ऑफर करता है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: सॉफ्टवेयर

दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं, लेकिन अलग-अलग कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ। GT 6T हैंडसेट Realme UI 5.0 पर चलता है। हालांकि, इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स शामिल हैं लेकिन यूजर्स उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं जिनकी उन्हें जरूरत न हो। जबकि वीवो का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। वीवो ने इस नए फोन के लिए तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: कैमरा

दोनों ही डिवाइसेज अनेक गुणों वाला कैमरा सिस्टम ऑफर करते हैं। रियलमी फोन के रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ Sony LYT-600 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह 60FPS पर 4K तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8MP Sony IMX355 वाइड-एंगल लेंस भी है, जो 30FPS पर 2K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 सेंसर है जिसमें 90-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.4 अपर्चर है।

Feature Realme GT 6T Vivo V30e
Display 6.78-inch AMOLED
2780×1264 (1.5K) resolution
120Hz refresh rate
94.20% screen-to-body ratio
360Hz touch sampling rate (2500Hz in Turbo mode)
6000 nits peak brightness
Dolby Vision support
100% DCI-P3 color gamut
6.78-inch Full HD+ (1080 x 2400) 3D curved display
120Hz refresh rate
1300 nits peak brightness
93.3% screen-to-body ratio
Performance Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
TSMC 4nm process
Octa-core CPU
Up to 12GB RAM
256GB storage
Snapdragon 6 Gen 1
4nm process
8GB RAM (expandable to 16GB virtually)
256GB storage
Software Android 14 with Realme UI 5.0 Android 14 with FunTouch OS 14
Camera 50MP main camera (Sony LYT-600, OIS, f/1.88)
8MP wide-angle lens (Sony IMX355, f/2.2)
4K recording at 60FPS
32MP front camera (Sony IMX615, f/2.4, 90-degree FOV)
50MP main camera (Sony IMX882, OIS)
8MP ultra-wide-angle lens
4K recording capability
50MP front camera
Battery 5500mAh
120W fast charging
5500mAh
44W wired fast charging
Price ₹30,999 (8GB + 128GB)
₹39,999 (12GB + 512GB)
₹27,999 (8GB + 128GB)
₹29,999 (8GB + 256GB)
Vivo V30e Comparison

इसी बीच, V30e 5G एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट ऑफर करता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। फोन के बैक पर एक ऑरा LED फ्लैश यूनिट भी दिया है। वहीं फ्रन्ट पर 50MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। फ्रन्ट और बैक दोनों कैमरों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: बैटरी

Realme GT 6T 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी पर चलता है। इसे 20% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट तक का समय लगता है। इसकी तुलना में वीवो फोन भी एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है लेकिन यह केवल 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 22 घंटों तक का यूट्यूब स्ट्रीमिंग टाइम और 53 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

Realme GT 6T Vs Vivo V30e: प्राइस

रियलमी अपने यूजर्स की अलग-अलग प्राथमिकताओं और बजट के अनुसार अपने डिवाइस में कई तरह के अलग-अलग कन्फ़िगरेशंस ऑफर करता है। GT 6T हैंडसेट की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपए से शुरू होती है और 12GB + 512GB मॉडल के लिए 39,999 रुपए तक जाती है। वहीं दूसरी ओर Vivo V30e की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए और 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 29,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को सिल्क ब्लू और वेल्वेट रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo