Realme GT 6T बनाम Motorola Edge 50 Pro: दो दिग्गजों की भीड़न्त में किसके सिर होगा ताज

Realme GT 6T बनाम Motorola Edge 50 Pro: दो दिग्गजों की भीड़न्त में किसके सिर होगा ताज
HIGHLIGHTS

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro कौन सा फोन ज्यादा बेस्ट है?

Realme GT 6T की कीमत चौंकाने वाली है, इस प्राइस में यह सबसे ब्राइट डिस्प्ले से लैस है।

Motorola Edge 50 Pro भी इसी कीमत के आसपास आता है, आइए दोनों की तुलना देखते हैं।

Realme की ओर से भारत में उसकी GT सीरीज को फिर से शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस सीरीज में नए नवेले Realme GT 6T को पेश कर दिया है। इस फोन को भारत में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहले फोन के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा यह फोन इंडिया के बाजार में एक मिड-रेंज के तौर पर एंट्री कर चुका है। इसके अलावा यह फोन अभी तक की सबसे ब्राइट यानि 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाली स्क्रीन से भी है। हों में गोरिला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी मिलती है।

यह फोन एक बढ़िया फोन है, जो बहुत से लेटेस्ट फीचर और गजब के स्पेक्स से लैस है। हालांकि Motorola का Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन इसे कड़ी टक्कर दे रहा है, ऐसा भी कह सकते हैं कि एक जैसी कीमत में यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आइए अब इन दोनों के बीच के अंतर को देखते हैं। यहाँ नीचे आप Realme GT 6T और Motorola Edge 50 Pro की तुलना देखने वाले हैं, यहाँ ध्यान देने वाली यह बात है कि हम दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना ही करने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं।

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: दोनों के स्पेक्स में क्या अंतर है?

यहाँ आप देखने वाले हैं कि दोनों ही फोन्स स्पेक्स के मामले में एक दूसरे से कुछ अलग हैं, हालांकि कहीं कहीं आपको समानता भी नजर आने वाली है। आइए विस्तार से जनते है कि आखिर दोनों फोन्स के स्पेक्स में क्या अंतर है।

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: डिस्प्ले में क्या अंतर है?

Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक टॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है, जो कहीं न कहीं हमें कुछ महंगे फोन्स में नजर आती है। इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। ब यहाँ इस डिस्प्ले को LTPO सपोर्ट दिया गया है, इसका मतलब है कि यह स्क्रीन पर आपकी गतिविधि के अनुसार रिफ्रेश रेट को खुद से ही फिक्स करती रहती है।

इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको 6000 निट्स की ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। यह अभी तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले में से एक है। इस डिस्प्ले पर आपको HDR सपोर्ट के साथ Gorilla Glass Vistus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

हालांकि अगर Motorola Edge 50 Pro की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। यहाँ आपको बताते चलें कि इस स्क्रीन पर आपको HDR10+ सपोर्ट मिलता है। हालांकि इस डिस्प्ले पर आपको केवल और केवल 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि Realme GT 6T में आपको कितनी ब्राइट डिस्प्ले मिल रही होगी।

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: प्रोसेसर/ परफॉरमेंस की तुलना

Realme GT 6T स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन को इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला फोन भी कहा जा रहा है, इसमें आपको 12GB तक की रैम के अलावा 512GB स्टॉरिज का सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि अगर Motorola Edge 50 Pro की बात करें तो इस फोन में आपको एक स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

इस फोन में भी 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज का लाभ मिलता है। दोनों ही फोन्स में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है। हालांकि फोन्स एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। ग्राफिक आदि की बात करें तो Realme GT 6T में Adreno 732 GPU मिलता है, और Motorola Edge 50 Pro में Adreno 720 GPU को जगह दी गई है।

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: कैमरा डिटेल्स की तुलना

Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता हा, इस फोन में एक 50MP का Wide Sensor दिया गया है, यह एक OIS सेन्सर है, इसमें आपको PDAF का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है, जो आपको डिस्प्ले पर मौजूद एक पंच-होल में नजर आने वाला है। यह फोन अपने कैमरा से 4K Video Recording की सुविधा भी आपको देता है। हालांकि इसमें HDR का सपोर्ट भी मिलता है।

दूसरी ओर अगर Motorola Edge 50 Pro के कैमरा की चर्चा करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन एक 50MP का एक वाइड सेन्सर मिलता है, इसमें भी आपको PDAF का सपोर्ट और OIS का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, यह कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है।

हालांकि इसके अलावा इस कैमरा में OIS अरु PDAF कस सपोर्ट भी मौजूद है। इस फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, Motorola Edge 50 Pro में आपको एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है, यह भी HDR और 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है।

कैमरा के मामले में कहीं न कहीं आपने देखा ही होगा Motorola का फोन बाजी मार लेता है, जो सकता है कि यह फो डिस्प्ले और परफॉरमेंस के मामले में कुछ पीछे रह जाता हो लेकिन कैमरा के मामले में इस फोन ने जाहीर तौर पर बाजी मार ली है। आइए अब जानते है कि आखिर बैटरी के मामले में यह दोनों फोन्स आखिर कैसे हैं।

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: बैटरी क्षमता की तुलना

अगर आप एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले फोन की तलाश कर रहा हैं तो आप जाहीर तौर पर Realme GT 6T के साथ जा सकते हैं, असल में इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की Fast Wired Charging से लैस है। इसका मतलब है कि अगर बैटरी जल्दी से खत्म भी हो जाती है, यह किसी भी कारण हो सकती है तो आप इस बैटरी को बेहद ही जल्दी से चार्ज करने की भी क्षमता रखते हैं। मेरे खयाल से लगभग 20 मिनट के अंदर ही आप अपने फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।

दूसरी ओर Motorola के Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, यह बैटरी कंपनी की ओर से 125W की चार्जिंग के साथ आती है। अब यह चार्जिंग क्षमता तो आपके फोन को और जल्दी फुल चार्ज कर देने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स के बॉक्स में आपको चार्जर भी मिल रहा है।

FeatureRealme GT 6TMotorola Edge 50 Pro
Display6.78-inch FHD+ LTPO AMOLED, 6000 nits brightness, Gorilla Glass Victus 26.7-inch FHD+ pOLED, 2000 nits brightness, HDR10+
ProcessorSnapdragon 7+ Gen 3Snapdragon 7 Gen 3
RAMUp to 12GBUp to 12GB
StorageUp to 512GBUp to 512GB
GPUAdreno 732Adreno 720
Camera (Rear)50MP Wide + 8MP Ultra-wide50MP Wide + 10MP Telephoto + 13MP Ultrawide
Camera (Front)32MP50MP
Battery Capacity5500mAh4500mAh
Charging120W Fast Wired Charging125W Fast Charging
Operating SystemAndroid 14Android 14
Additional FeaturesHDR10+, LTPO support, OISHDR, OIS

Realme GT 6T VS Motorola Edge 50 Pro: कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

आपने दोनों ही फोन्स के बारे में पढ़ा है, आपने दोनों के ही स्पेक्स को देखा है। यहाँ मैं आपसे यही कह सकता हूँ आपको Realme GT 6T स्मार्टफोन के साथ जाना चाहिए, असल में इस फोन में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ सबसे ब्राइट डिस्प्ले और गजब की बैटरी लाइफ मिलती है। अगर आप इस फोन के साथ जाते हैं तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है, क्योंकि इसमें आपको लगभग लगभग सबकुछ लेटेस्ट ही मिलता है।

इस फोन को लेने के बाद आपको कुछ सालों के लिए दूसरा फोन लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि कैमरा को लेकर आपको कुछ काम्प्रमाइज़ करना पड़ सकता है, लेकिन अगर आपको कैमरा के अलावा अन्य सबकुछ फोन में बेस्ट चाहिए तो आपको Realme GT 6T के साथ ही जाना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo