Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: दो बजट फ्लैगशिप किलर्स में कौन है बेस्ट, तुलना देखकर जानें

Updated on 23-May-2024
HIGHLIGHTS

रियलमी की GT सीरीज ने 2 साल बाद Realme GT 6T के लॉन्च के साथ स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर ली है।

Realme GT 6T स्मार्टफोन को Motorola Edge 50 Pro से तगड़ी टक्कर मिल रही है।

इस तुलना में हम दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेसन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: रियलमी की GT सीरीज ने 2 साल बाद Realme GT 6T के लॉन्च के साथ स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर ली है। यह डिवाइस भारत में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह एक शक्तिशाली चिपसेट है जो बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करता है। Realme GT 6T स्मार्टफोन को Motorola Edge 50 Pro से तगड़ी टक्कर मिल रही है जो मिड-रेंज सेगमेंट में एक अन्य प्रतिस्पर्धी है। इस तुलना में हम दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेसन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे ताकि आपको सही फैसला लेने में मदद मिले।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: डिजाइन

रियलमी का नया हैंडसेट एक प्लास्टिक बॉडी के सातह ग्लॉसी फिनिश ऑफर करता है और यह दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। इसकी कर्व्ड स्क्रीन भले ही Edge 50 Pro के बराबर नहीं लेकिन देखने में फोन को आकर्षक बनाती है। बेहतर पकड़ के लिए GT 6T में थोड़े फ्लैट किनारे दिए गए हैं।

इसकी तुलना में Edge 50 Pro अपनी एलिगेंट कर्व्ड स्क्रीन, लग्ज़री टच वाले वीगन लेदर बैक और एक प्यारी सी खुशबू से आकर्षित करता है। इसका एलुमिनियम फ्रेम न केवल इसकी खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि इसके हल्के वज़न और आरामदायक फ़ील में भी सहयोग करता है। पानी और धूल से बचाव के लिए इसकी IP68 रेटिंग टिकाऊपन को सुनिश्चित करती है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: डिस्प्ले

दोनों फोन्स में आकर्षक डिस्प्ले मिलती है और दोनों की अपने आप में ही एक अलग खासियत है। Realme फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2780×1264 (1.5K) है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है, हालांकि यह टर्बो मोड में 2500Hz तक बढ़ जाती है। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को भी कवर करता है।

Motorola के इस फोन में सिलिकॉन वीगन लेदर बैक मिल रहा है, जो मेटल फ्रेम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 6.7-इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिल रही है, जो 1.5k रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा यह एक OLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन पर आपको HDR10+ सपोर्ट के साथ 100% DCI-P3 Color Gamut भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन की डिस्प्ले पर SGS आई प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: परफॉर्मेंस

Realme GT 6T प्रभावशाली विशेषताओं से लैस एक हाई परफॉरमेंस प्रदान करने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU कन्फ़िगरेशन के साथ TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है जो इसे बाकियों से अलग बनाता है। साथ ही यह 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। वहीं दूसरी ओर Motorola के फोन को ताकत देने के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: सॉफ्टवेयर

दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं, लेकिन अलग-अलग कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ। GT 6T हैंडसेट Realme UI 5.0 पर चलता है। हालांकि, इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स शामिल हैं लेकिन यूजर्स उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं जिनकी उन्हें जरूरत न हो। इसके बाद Edge 50 Pro फोन Hello UI के सातह आता है जो अपने कम से कम ब्लोटवेयर के लिए जाना जाता है। यह क्लीन इंटरफेस जरूरी फीचर्स और ऐप्स के तेज एक्सेस के साथ एक स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देता है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: कैमरा

दोनों ही डिवाइसेज अनेक गुणों वाला कैमरा सिस्टम ऑफर करते हैं। रियलमी फोन के रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ Sony LYT-600 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह 60FPS पर 4K तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8MP Sony IMX355 वाइड-एंगल लेंस भी है, जो 30FPS पर 2K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 सेंसर है जिसमें 90-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.4 अपर्चर है।

वहीं दूसरी ओर ऑप्टिक्स के लिए Motorola के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का AI मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 30x हाइब्रिड ज़ूम वाला एक टेलीफोटो लेंस भी है। फोन में एक 50MP सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: बैटरी

Realme GT 6T 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी पर चलता है। इसे 20% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट तक का समय लगता है। इसी बीच, Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एक 4500mAh की बैटरी है। यहाँ आपको बेस मॉडल में 68W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। जबकि टॉप वेरिएन्ट में कंपनी की ओर से 125W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।

Realme GT 6T vs Moto Edge 50 Pro: प्राइस

रियलमी और मोटोरोला दोनों ही यूजर्स की अलग-अलग प्राथमिकताओं और बजट के अनुसार अपने डिवाइसेज में कई तरह के अलग-अलग कन्फ़िगरेशंस ऑफर करते हैं। रियलमी फोन की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपए से शुरू होती है और 12GB + 512GB मॉडल के लिए 39,999 रुपए तक जाती है।

इसके अलावा, Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 30,999 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि अगर आप फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 34,999 रुपये की कीमत में खरीद दसकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :