अभी हाल ही में Realme की ओर से Realme Mobile Phone (रियलमी मोबाइल फोन) Realme GT 6T को लॉन्च किया गया था, हालांकि इसके साथ ही कंपनी ने Realme Buds Air 6 को भी लॉन्च किया था। आज इन दोनों ही प्रोडक्टस की अर्ली एक्सेस सेल होने वाली है।
Realme GT 6T स्मार्टफोन अभी तक की सबसे ब्राइट 6000 निट्स की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यह भारत का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते है कि सेल में फोन किस प्राइस में मिल रहा है। इसके अलावा फोन के टॉप फीचर भी आप यहाँ जानने वाले हैं।
आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप आज यानि 28 मई, दोपहर 12PM पर फोन की अर्ली एक्सेस सेल भी होने वाली है। यह सेल इस समय से शुरू होकर केवल 2PM तक ही चलने वाली है। हालांकि फोन की आधिकारिक सेल 29 मई दोपहर 12PM पर amazon.in, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर होने वाली है।
अगर आप फोन को खरीदना चाहते हैं तो बैंक ऑफर के तहत आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा आपको 2000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाला है। हालांकि आप इस फोन पर No Cost EMI का भी लाभ ले सकते हैं। आइए अब Realme GT 6T के टॉप फीचर देख लेते हैं।
Realme GT 6T प्रभावशाली विशेषताओं से लैस एक हाई परफॉरमेंस प्रदान करने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू कॉन्फ़िगरेशन के साथ TSMC की 4nm प्रोसेस पर निर्मित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है।
रियर कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.88 अपर्चर, 1/1.953-इंच सेंसर साइज़ और 0.8μm पिक्सेल साइज़ के साथ Sony LYT-600 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह 60FPS पर 4K तक रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें f/2.2 अपर्चर, 1/4 इंच सेंसर साइज़ और 1.12μm पिक्सेल साइज़ वाला 8MP Sony IMX355 वाइड-एंगल लेंस भी है, जो 30FPS पर 2K करने में सक्षम है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 सेंसर है जिसमें 90-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.4 अपर्चर है।
फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2780×1264 (1.5K) है,यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 360Hz टच सैंपलिंग रेट पर चलता है, हालांकि यह टर्बो मोड में 2500Hz तक बढ़ जाती है। डिस्प्ले 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को भी कवर करता है।
Realme GT 6T 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी पर चलता है, या ऐसा भी कह सकते हैं कि लैस है। इसका वजन केवल और केवल 191 ग्राम है। यह विभिन्न 5G बैंड, डुअल-मोड SA/NAS, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है।
यहाँ आपको बात देते है कि Realme GT 6T फोन को POCO F6 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है, हालांकि यह फोन और फोन सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।
हर मॉडल को आकर्षक कीमत और प्रमोशन ऑफर के साथ पेश किया गया है। फोन फ्लुइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन में उपलब्ध 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है, जिसमें 4,000 रुपये की छूट, 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल है। इसे आप 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।
8GB + 256GB वैरिएंट, फ़्लूइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन में भी, समान ऑफ़र के साथ 32,999 रुपये की कीमत में आता है, हालांकि इसकी कीमत घटकर ऑफर के साथ केवल 26,999 रुपये हो जाती है। 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, ऑफर के साथ कीमत घटकर 29,999 रुपये हो गई है।
अंत में, 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, छूट के साथ यह घटकर 33,999 रुपये हो जाती है। ये ऑफर Realme GT 6T को प्रतिस्पर्धी कीमत पर हाई परफॉरमेंस देने वाला डिवाइस बना देते हैं, अगर आप इस तरह का ही फोन खोज रहे हैं तो आपको खोज यहीं पर आकर खत्म हो जाती है। फोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।