Realme GT 6T के बेस्ट 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल, सभी की कीमत एक जैसी, देखें लिस्ट

Realme GT 6T के बेस्ट 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल, सभी की कीमत एक जैसी, देखें लिस्ट

Realme GT 6T को इस साल ही मई महीने में पेश किया गया था, इस फोन का प्राइम फोकस परफॉरमेंस पर था। इस फोन को एक दमदार स्मार्टफोन के तौर पर भी देखा जाता है। इस फोन की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होकर 39,999 रुपये तक जाती है। इस प्राइस में फोन का टॉप एंड मॉडल आता है। इसी प्राइस के आसपास अन्य कई फोन्स भी आते हैं, जो बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करते हैं।

यहाँ हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव्स के बारे में बताने वाले हैं, जो Realme GT 6T को टक्कर देते हैं। आइए इन फोन्स के बारे में जानते हैं।

विवरण स्पेसिफिकेशन
बॉडी 163.4 x 75.1 x 8.65 मिमी
191 ग्राम
डिस्प्ले 6.78 इंच 120Hz LTPO AMOLED
1264 x 2780 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
1450 निट्स पीक ब्राइटनेस
गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
चिप स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 (4nm)
एंड्रेनो 732 जीपीयू
पिछला कैमरा 50MP (प्राइमरी) – OIS, f/1.88, 1/1.953″
8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 112° FOV
वीडियो: 4K/1080p/720p @ 30/60fps
स्लो-मो: 1080p @ 120fps, 720p @ 240fps
फ्रंट कैमरा 32MP – f/2.45, 90° FOV
वीडियो: 4K/1080p/720p @ 30fps
RAM/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR5X RAM
128GB/256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
(8GB+128GB संस्करण UFS 3.1 को सपोर्ट करता है)
OS realme UI 5.0, Android 14
3 OS अपडेट्स (वादा किया गया)
बैटरी 5,500mAh बैटरी
120W फास्ट चार्जिंग

POCO F6

पोको के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। इस फोन में 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा Realme GT 6T स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है। इस फोन में UFS 3.1 स्टॉरिज मिलती है, हालांकि बाकी स्टॉरिज में UFS 4.0 स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

हालांकि Realme GT 6T में एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। हालांकि दोनों ही फोन्स का रिफ्रेश रेट एक जैसा है, इसके साथ ही दोनों में ही पंच-होल सेल्फ़ी कटआउट मिलता है।

विवरण स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.67 इंच 120Hz AMOLED
1220 x 2712 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
HDR10+, Dolby Vision, 2400 निट्स (पीक)
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
पिछला कैमरा 50MP (वाइड) – OIS, f/1.6, 1/1.95″
8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/4.0″, 119˚ FOV
वीडियो: 4K @ 60fps, 1080p @ 60fps
फ्रंट कैमरा 20MP – f/2.2
वीडियो: 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (4nm)
एंड्रेनो 735 जीपीयू
RAM/स्टोरेज 8GB/16GB LPDDR5X RAM
256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
बैटरी 5,000mAh बैटरी
90W वायर्ड (11 मिनट में 50% चार्ज)
OS Android 14, HyperOS
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC


दोनों ही फोन्स में 50MP का कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसमें 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, इससे आप 4K Video रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। हालांकि Realme के फोन में एक 32MP का सेलकी कैमरा मिलता है, जबकि POCO F6 स्मार्टफोन में एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, Realme के फोन में 4K Video सपोर्ट मिलती है। जबकि POCO F6 में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।

OnePlus 12R

OnePlus 12R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में स्क्रीन साइज़ और रिफ्रेश रेट एक जैसा है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। हालांकि OnePlus 12R में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है।

विवरण स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78 इंच 120Hz LTPO4.0 AMOLED ProXDR
1264 x 2780 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
HDR10+, Dolby Vision, 4500 निट्स (पीक)
पिछला कैमरा 50MP (मुख्य) – OIS, f/1.8, 1/1.56″
8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 1/4.0″, 112˚ FOV
2MP (मैक्रो) – f/2.4
वीडियो: 4K @ 30/60fps, 1080p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 16MP – f/2.4
वीडियो: 1080p @ 30fps, 720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (4nm)
एंड्रेनो 740 जीपीयू
RAM/स्टोरेज 8GB/16GB LPDDR5X RAM
128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज
बैटरी 5,500mAh बैटरी
100W वायर्ड (1-100% 26 मिनट में)
OS Android 14, OxygenOS 14
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC


दोनों ही फोन्स में 4K Video सुविधा मिलती है। OnePlus 12R में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। यहाँ OnePlus 12R को Realme GT 6T से ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।

iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। iQOO के फोन में आपको LTPO AMOLED पैनल मिलता है, इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। यह Realme GT 6T से कम है।

विवरण स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.78 इंच 144Hz LTPO AMOLED
1260 x 2800 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
HDR10+, 3000 निट्स (पीक)
पिछला कैमरा 50MP (प्राथमिक) – OIS, f/1.88, 1/1.49″
8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 119˚ FOV
वीडियो: 8K @ 30fps, 4K, 1080p
फ्रंट कैमरा 16MP – f/2.45
वीडियो: 1080p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (4nm)
एंड्रेनो 740 जीपीयू
RAM/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR5X RAM
256GB UFS 4.0 स्टोरेज
बैटरी 5,160mAh बैटरी
120W वायर्ड (50% 11 मिनट में)
OS Android 14, Funtouch OS 14
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3


दोनों ही फोन्स में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन्स में 50MP का मेन कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा फोन्स में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। हालांकि, iQOO neo 9 Pro में आपको 8K Videos सपोर्ट मिलता है। iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। iQOO Phone में एक 120W की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलती है।

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi के इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, Realme के फोन में तो आप जानते ही हैं कि कौन सा प्रोसेसर मिलता है। Xiaomi Phone की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी सेन्सर मिलता है, इस फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है।

विवरण स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.55 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन
1236 x 2750 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
120Hz रिफ्रेश रेट
HDR10+, Dolby Vision, 3000 निट्स (पीक)
पिछला कैमरा 50MP (प्राथमिक) – OIS, f/1.63, 1/1.55″
50MP (टेलीफोटो) – f/2.0, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
12MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 120° FOV
वीडियो: 4K @ 24/30/60fps, 1080p @ 30/60fps, 720p @ 30fps
फ्रंट कैमरा 32MP (वाइड) – f/2.0, 78° FOV
32MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.4, 100° FOV
वीडियो: 4K @ 30fps, 1080p @ 30/60fps, 720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (4nm)
एंड्रेनो 735 जीपीयू
RAM/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR5X RAM
256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज
बैटरी 4,700mAh बैटरी
67W चार्जिंग
ऑडियो स्टेरियो स्पीकर्स
Dolby Atmos
OS Android 14, HyperOS
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, NFC, ब्लूटूथ 5.4


दोनों ही फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों में ही 4K video recording क्षमता मिलती है। Xiaomi के फोन में आपको एक 67zW की फास्ट चार्जिंग वाली एक 4700mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 और Realme GT 6T के स्पेक्स एक जैसे ही हैं। इसे आप Realme GT 6T का बेहतरीन ऑल्टरनेटिव भी कह सकते हैं। दोनों में ही एक जैसा प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों में ही कैमरा के साथ 4K video recording मिलती है।

विवरण स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.74 इंच 120Hz AMOLED
1240 x 2772 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
HDR10+, 2150 निट्स (पीक)
पिछला कैमरा 50MP (प्राथमिक) – OIS, f/1.8, 1/1.95″
8MP (अल्ट्रावाइड) – f/2.2, 112˚ FOV
वीडियो: 4K/1080p/720p @ 30/60fps
फ्रंट कैमरा 16MP – f/2.4
वीडियो: 1080p/720p @ 30fps
चिप स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 (4nm)
एंड्रेनो 732 जीपीयू
RAM/स्टोरेज 8GB/12GB LPDDR5X RAM
128GB (UFS 3.1)/256GB (UFS 4.0) स्टोरेज
बैटरी 5,500mAh बैटरी
100W वायर्ड (10 मिनट में 50% चार्ज)
OS Android 14, OxygenOS 14
कनेक्टिविटी 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo