16GB RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Realme GT 6 भारत में लॉन्च, ये 5 खास फीचर्स हैं फोन की जान
Realme GT 6 को आज भारत और ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है।
GT सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC पर चलता है।
Realme GT 6 जनरेटिव AI (GenAI) फीचर्स के साथ आने वाला इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।
Realme GT 6 को आज भारत और ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। GT सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC पर चलता है और यह सैमसंग-गूगल के फोन्स की तरह कुछ खास AI फीचर्स लेकर आया है। Realme GT 6 जनरेटिव AI (GenAI) फीचर्स के साथ आने वाला इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ एक AMOLED डिस्प्ले दी गई है और पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। यह एक 5500mAh बैटरी से लैस है जो सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme GT 6 Price
Realme GT 6 की कीमत 8GB + 256GB के बेस वर्जन के लिए 40,999 रुपए रखी गई है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल को 42,999 रुपए में पेश किया गया है और आखिर में 16GB + 512GB का टॉप-वेरिएंट 44,999 रुपए में आया है। इसे फ्लूइड सिल्वर और रेज़र ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है।
The destination to the journey is finally here!
— realme (@realmeIndia) June 20, 2024
Let the power of AI unleash in the real world with #realmeGT6
Starting from ₹35,999
Pre-order now to save up to ₹5,000
Know more: https://t.co/inVcrt2hmY#AIFlagshipKiller pic.twitter.com/8MeCXGkg4H
नया लॉन्च हुआ यह रियलमी फोन आज 2:30 pm से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और यह प्री-बुकिंग 24 जून 11:59 pm तक चलेगी। इस फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक 6 महीने का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 4000 रुपए तक का इंस्टेंट बैंक ऑफर पा सकते हैं। साथ ही कंपनी एक्सचेंज पर भी 1000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा यहाँ 12 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं।
Realme GT 6 Top Features
डिस्प्ले
रियलमी के इस नए लॉन्च हुए फोन में 6.78 इंच की FHD+ (1264×2780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले 6000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
नया फोन एक 4nm प्रोसेस पर बने ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसमें कूलिंग एफ़िशिएन्सी को बढ़ाने के लिए 10,014mm स्क्वायर 3D टेम्पर्ड ड्यूल VC सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5 पर चलता है।
कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए Realme GT 6 एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट ऑफर करता है जिसमें f/1.69 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP Sony LYT-808 सेंसर शामिल है। इस कैमरा सेटअप में 50MP Samsung JN5 टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर f/2.45 अपर्चर के साथ एक 32MP का कैमरा मिल रहा है।
यह कैमरा सेटअप डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह डेडिकेटेड AI नाइट विज़न मोड ऑफर करता है। हैंडसेट में कुछ अन्य AI फीचर्स जैसे AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट लूप भी मिलते हैं। इनमें से पहले वाला फ़ोटोज़ में से अनचाही चीजों पर गोला लगाकर उन्हें हटाने में मदद करेगा। वहीं स्मार्ट लूप वर्तमान कार्यों के आधार पर ऐप्स के सुझाव देता है।
बैटरी
Realme GT 6 एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि यह फास्ट चार्जिंग तकनीक बैटरी को 10 मिनट में 0-50% तक चार्ज कर सकती है। वहीं 0-100% चार्ज होने में केवल 28 मिनट लगेंगे। कहा गया है कि यह बैटरी एक सिंगल चार्ज पर 46 घंटों तक का टॉक टाइम और 8 घंटों का PUBG गेमप्ले देती है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Realme GT 6 के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Bluetooth 5.4, GPS, NFC और Wi-Fi 6 आदि शामिल हैं। यह एक X-एक्सिस लीनियर मोटर के साथ आता है और इसे हाई-रेस सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इसके अलावा GT 6 ड्यूल माइक्रोफोन्स से भी लैस है। आखिर में फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile