Realme की ओर से realme GT 6 स्मार्टफोन की पेशकश हो चुकी है। इस फोन को बेहतरीन स्पेक्स के साथ साथ प्रतिद्वंदी प्राइस में भी पेश किया गया है। इसका मतलब है कि भारत में अब Realme GT Series में दो स्मार्टफोन्स यानि Realme GT 6T और Realme GT 6 शामिल हो चुके हैं। दोनों ही फोन्स के डिजाइन लगभग लगभग एक जैसा है, लेकिन दोनों फोन्स की परफॉरमेंस क्या एक दूसरे से अलग अलग है? यहाँ इस तुलना में हम यही जानने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर Realme GT 6 और Realme GT 6T के बीच प्राइस, कैमरा और परफॉरमेंस को लेकर क्या अंतर हैं।
अगर सबसे पहले डिजाइन की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि Realme GT 6 और Realme GT 6T स्मार्टफोन्स अपने नैनो-मिरर डिजाइन और तीन कैमरा रिंग्स के चलते लगभग लगभग एक जैसे लगते हैं। डिजाइन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि केवल और केवल कैमरा डिजाइन को देते हुए, या कैमरा को देखते हुए दोनों ही फोन्स में अंतर मालूम पड़ता है, Realme GT 6 में ग्राहकों के लिए कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा है, इसके अलावा आप जानते ही हैं कि Realme GT 6T में ग्राहकों को केवल और केवल डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा Realme GT 6T में एक डुअल LED Flash मिलती है, वहीं इसके अलावा Realme GT 6 में एक सिंगल फ्लैश ही मिलती है।
दोनों ही फोन्स में एक 6.78-इंच की 3D Curved Display 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको 8T LTPO डिस्प्ले मिलती है, इसका मतलब यह भी है कि दोनों ही फोन्स में आपको एक ही जैसी डिस्प्ले मिल रही है। इसमें अंतर नहीं है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, अगर Realme GT 6T की बात की जाये तो यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में इस प्रोसेसर के होने के बाद भी ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि परफॉरमेंस में कोई काम्प्रमाइज़ आपको करना होगा, यह फोन भी एक बेहतरीन पर्फॉर्मर है। हालांकि, दोनों ही फोन में अगर मल्टी-टास्किंग की बात की जाए तो इस फोन में आपको AI फीचर मिलते हैं, इसी कारण इस फोन को परफॉरमेंस के मामले में ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Realme GT 6 स्मार्टफोन में आने वाला कैमरा काफी बदलावों के साथ आता है। Realme GT 6 में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।, इसमें एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है।
वहीं, अगर Realme GT 6T की बात करें तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। कैमरा के मामले में सीधे तौर पर हम देख रहे है कि Realme GT 6 ने बाजी मार ली है।
Realme GT 6 और Realme GT 6T स्मार्टफोन्स में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की Wired Fast Charging सए लैस है। इसी कारण से दोनों ही फोन्स की बैटरी लाइफ में कोई अंतर नजर आता है। दोनों ही फोन्स में बैटरी को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह दोनों ही बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
यहाँ हम देख रहे है कि डिस्प्ले और बैटरी के मामले में दोनों ही फोन्स एक जैसे हैं। आइए अब दोनों ही फोन्स की कीमत पर एक नजर डालते हैं। हमने देखा है कि दोनों ही फोन्स में कुछ समानता होने के साथ साथ कुछ कुछ अंतर हैं। अब ऐसे में प्राइस को देखकर सही मायने में अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों फोन्स में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
Specification | Realme GT 6 | Realme GT 6T |
---|---|---|
Design | Nano-mirror design, triple camera setup, single flash | Nano-mirror design, dual camera setup, dual LED flash |
Display | 6.78-inch 3D Curved Display, 6000 nits peak brightness, 120Hz refresh rate, 8T LTPO | 6.78-inch 3D Curved Display, 6000 nits peak brightness, 120Hz refresh rate, 8T LTPO |
Processor | Snapdragon 8s Gen 3 | Snapdragon 7+ Gen 3 |
Camera | Triple setup: 50MP (OIS) + 50MP telephoto + 50MP ultra-wide | Dual setup: 50MP main + 8MP ultra-wide |
Battery | 5500mAh, 120W Wired Fast Charging | 5500mAh, 120W Wired Fast Charging |
Price | ₹40,999 (8GB RAM, 256GB Storage) | ₹30,999 (8GB RAM, 128GB Storage) |
Realme GT 6 की शुरुआती कीमत इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 40,999 रुपये है। वहीं, अगर Realme GT 6T के प्राइस की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 30,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स की कीमत में लगभग लगभग 10000 रुपये का अंतर नजर आता है। ऐसे में आपको यह देखना होगा कि स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर दोनों ही फोन्स में आपको क्या मिलता है।