Realme GT 6 और Motorola Edge 50 Ultra बाजार में एकदम नए फोन्स हैं। इन दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को मिड-रेंज में एक से बढ़कर एक यूनीक फीचर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि आपको यह भी बता देते है कि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को Realme GT 6 के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत में पेश किया गया है, अब ऐसे में यह देखना होगा कि आखिर इस कीमत के अंतर के बावजूद दोनों ही फोन्स में स्पेक्स और फीचर्स को देखते हुए क्या अंतर है।
बताते चलें कि दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। आइए अब विस्तार से देखते हैं कि दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है, और दोनों में से किस फोन को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है। आइए जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में आपको क्या क्या मिलता है।
Realme GT 6 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.87-इंच की 3D Curved 8T LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो डिस्प्ले को सबसे खास बना देती है। हालांकि इसके अलावा अगर Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की डिस्पले की चर्चा करते हैं तो यह फोन एक 6.7-इंच की pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन की डिस्प्ले पर 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
यहाँ आपने देखा है कि Realme के फोन को 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली एक LTPO डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट से ही आपको संतुष्ट होना पड़ता है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ साथ Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि इसके ऊपर Realme GT 6 स्मार्टफोन में ग्राहकों को 16GB तक के रैम के साथ 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। हालांकि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में ग्राहकों को 12GB रैम वाला एक ही मॉडल मिलता है, जो 512GB स्टॉरिज के साथ आता है। दोनों ही फोन्स में AI Feature आपको मिलते हैं। Realme का फोन Next AI से लैस है, इसके लव Motorola के फोन में आपको Moto AI का साथ मिलता है।
कैमरा की बात करते हैं तो पता चलता है कि Realme GT 6 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है, यह कैमरा एक Sony LYT-808 सेन्सर है। फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, इसमें आपको 2x ZOOM भी मिलती है, फोन में इसके अलावा एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।
Specification | Realme GT 6 | Motorola Edge 50 Ultra |
---|---|---|
Display | 6.87-inch 3D Curved 8T LTPO, 120Hz, 6000 nits peak brightness | 6.7-inch pOLED, 144Hz, 2500 nits peak brightness |
Processor | Snapdragon 8s Gen 3 | Snapdragon 8s Gen 3 |
RAM and Storage | 16GB RAM, 512GB storage | 12GB RAM, 512GB storage |
AI Features | Next AI | Moto AI |
Rear Cameras | 50MP OIS (Sony LYT-808), 50MP Telephoto (2x ZOOM), 50MP Ultrawide | 50MP OIS, 64MP Telephoto, 50MP Ultrawide |
Front Camera | 32MP | 50MP |
Battery | 5500mAh, 120W SUPERVOOC charging | 4500mAh, 125W Fast Charging |
Price | ₹44,999 (512GB model) | ₹59,999 (12GB RAM, 512GB model) |
इसके अलावा दूसरी ओर Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का OIS मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Realme GT 6 स्मार्टफोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, वहीं Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।
जहां परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक जैसे हैं, लेकिन Motorola का फोन केवल एक ही रैम और स्टॉरिज मॉडल में आता है, वहीं कैमरा के मामले में कहीं न कहीं Motorola फोन बाजी मार लेता है। ऑन-पेपर देखा जाए तो दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसा कैमरा है लेकिन इसके बाद भी देखकर लगता है कि Motorola Phone में एक ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप है, लेकिन Realme ने अपने फोन में Sony Sensor को शामिल किया है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन में एक 5500mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है, जो 120W की SUPERVOOC चार्जर मिलता है। उसके अलावा Mototola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक 125W की Fast Charging सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि Realme Phone में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है, जो अच्छी खासी चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
इसके अलावा Motorola Phone में आपको एक छोटी बैटरी मिलती है, लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमता कुछ ज्यादा ही फास्ट है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बैटरी के मामले में भी दोनों ही फोन्स गजब के हैं। दोनों ही फोन्स की बैटरी बड़ी तेजी से चार्ज की जा सकती है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि इन बैटरी के साथ आप एक दिन आराम से फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बीच में आपको चार्जिंग की जरूरत पड़ती है तो आप बड़ी तेजी से फोन को चार्ज कर सकते हैं।
आपको हम बात चुके हैं कि Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को केवल एक ही मॉडल में पेश किया गया है, इस फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज एकमात्र मॉडल 59,999 रुपये की कीमत में आता है, वहीं Realme GT 6 का ही 512GB स्टॉरिज मॉडल 44,999 रुपये की कीमत में आता है। यहाँ आप देख सकते है कि दोनों ही फोन्स के एक ही मॉडल के बीच प्राइस का लगभग 10000 रुपये से ज्यादा का अंतर है।
अब स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन अच्छा रहने वाला है। हालांकि मैं आपसे यहाँ यही कहने वाला हूँ कि आपको Motorola फोन के साथ जाना चाहिए, क्योंकि यह फोन बेहतर डिजाइन के साथ साथ बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स से लैस है।