Realme GT 6 की पहली सेल आज, खरीदने से पहले चेक करें ये टॉप 5 फीचर

Updated on 25-Jun-2024
HIGHLIGHTS

Realme GT 6 स्मार्टफोन Realme GT 6T की तरह ही 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

Realme GT 6 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है।

Realme GT 6 को खरीदने से पहले इन टॉप 5 फीचर को जरूर देख लें।

Realme GT 6 स्मार्टफोन को अभी दो दिन पहले ही भारत के बाजार में Realme GT 6T की ही पीढ़ी के नए और दमदार फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल आज भारत में होने वाली है। बता देते है कि यह Realme GT 6 की पहली सेल है। इस फोन को कुछ सबसे दमदार फीचर और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में Sony LYT-808 OIS Primary Camera भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको AI क्षमताएँ भी मिलती हैं, जो इस फोन को खास बना देती हैं।

यहाँ आपको बता देते है कि इस फोन के स्पेक्स और फीचर के बारे में जानकारी यहीं पर खत्म नहीं होती है, इस फोन में आपको एक 120W की SUPERVOOC Charging सपोर्ट वाली एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके माध्यम से फोन को केवल और केवल 10 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। जो अपने आप में एक बड़ी और बेहतरीन खूबी है।

अगर आप Realme GT 6 और Realme GT 6T की तुलना देखना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके दोनों ही फोन्स की तुलना पर एक नजर डाल सकते हैं, इसमें हमने फोन के प्राइस, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन एवं बनावट की तुलना की है। आइए अब जानते है कि आखिर Realme GT 6 का प्राइस क्या है और इसकी सेल में आपको कौन से ऑफर और डिस्काउंट आदि मिलने वाले हैं।

Realme Gt 6 का प्राइस और सेल डिटेल्स

अगर हम Realme GT 6 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इस फोन की कीमत 35,999 रुपये के आसपास है। इस प्राइस में आप इसे सेल के दौरान खरीद सकते हैं, क्योंकि इसपर आपको 4000 रुपये का बैंक ऑफर और 1000 रुपये तक का एक्सचेंज मिल रहा है, हालांकि फोन का लॉन्च प्राइस 40,999 रुपये है।

इसके अलावा अगर फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। हालांकि इस फोन को आप 3000 रुपये के बैंक ऑफर और 1000 रुपये तक के एक्सचेंज के साथ लगभग 38,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

अब अगर फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो यह फोन 44,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, इस फोन को आप 4000 रुपये के बैंक ऑफर और 1000 रुपये के एक्सचेंज के साथ 39,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

कहाँ से खरीदा जा सकता है Realme GT 6 स्मार्टफोन?

अगर आप Realme GT 6 को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं। आप इस फोन को 12 महीने की ज़ीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं, इसके अलावा आपको फोन के साथ 24 महीने तक की EMI के भी ऑप्शन सभी वैरिएन्ट पर मिल रहे हैं। इस फोन की सेल अब से शुरू होकर इन दोनों ही जगह पर 28 जून तक चलने वाली है। अगर आप फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए इसके टॉप फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं, इनसे आपको यह जानकारी हो जाने वाली है कि आखिर आपको इस फोन को इस कीमत में खरीदना चाहिए कि नहीं।

Realme GT 6 के टॉप 5 फीचर

Realme GT 6 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसके अलावा इस फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है, इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम भी मिलती है। इस फोन में आपको 3D Tempered Dual VC Cooling System भी मिलता है, जो इस फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।

इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा इसी डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन की डिस्प्ले पर HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस कैमरा में एक 50MP का Sony Sensor मिलता है, जो OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में ग्राहकों को 4K रिकॉर्डिंग और Dolby Vision भी मिलता है।

Specification Realme GT 6 Realme GT 6T
Design Nano-mirror design, triple camera setup, single flash Nano-mirror design, dual camera setup, dual LED flash
Display 6.78-inch 3D Curved Display, 6000 nits peak brightness, 120Hz refresh rate, 8T LTPO 6.78-inch 3D Curved Display, 6000 nits peak brightness, 120Hz refresh rate, 8T LTPO
Processor Snapdragon 8s Gen 3 Snapdragon 7+ Gen 3
Camera Triple setup: 50MP (OIS) + 50MP telephoto + 50MP ultra-wide Dual setup: 50MP main + 8MP ultra-wide
Battery 5500mAh, 120W Wired Fast Charging 5500mAh, 120W Wired Fast Charging
Price ₹40,999 (8GB RAM, 256GB Storage) ₹30,999 (8GB RAM, 128GB Storage)


बैटरी की बात करते हैं तो बता देते है कि इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इससे फोन को केवल 10 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Hi-Res Audio Certified Dual Stereo Speakers और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :