Realme GT 3 Vs OnePlus 11R: दोनों के टॉप 5 फीचर हैं कमाल के… देखें कौन लूटेगा महफ़िल
Realme GT 3 में पीछे की तरफ टॉप पर एक बड़े आयताकार कटआउट के साथ एक यूनिक डिजाइन दिया गया है
OnePlus 11R 100-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh बैटरी की मदद से चलता है
दोनों फोंस एक जैसे चिपसेट क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 द्वारा संचालित हैं
आखिरकार Realme ने अपना पॉवर-पैक Realme GT 3 लॉन्च कर दिया है जो OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशंस से काफी मेल खाता है। OnePlus 11R अपनी OnePlus 11 सीरीज में काफी किफायती फोन है। दोनों फोंस एक जैसे चिपसेट, एक जैसे कैमरा आदि के साथ आते हैं। लेकिन कुछ मुख्य सेगमेंट्स में ये दोनों एक-दूसरे से अलग भी हैं।
REALME GT 3 VS ONEPLUS 11R: DESIGN
अगर दो फोंस के स्पेसिफिकेशंस एक-दूसरे से मेल खाते भी हैं, तो कंपनियाँ फोंस को एक जैसी बॉडी और डिजाइन के साथ लॉन्च नहीं करेंगी। OnePlus 11R में पीछे की तरफ सैंडस्टोन बैक फिनिश दिया गया है। इसमें एक पंच-होल कटआउट और ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक सरक्युलर कैमरा आइलैंड है जिसे बैक पर एक एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ अटैच किया गया है। अलर्ट स्लाइडर इस सीरीज के साथ वापस आ गया है। हैंडसेट ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर्स में आता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Realme GT 3 में पीछे की तरफ टॉप पर एक बड़े आयताकार कटआउट के साथ एक यूनिक डिजाइन दिया गया है। यह कटआउट दो बड़े सरक्युलर कैमरा रिंग्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को कैरी करता है और कैमरों के साथ RGB LEDs को भी शामिल किया गया है जो अलग-अलग रंगों में चमकता है। यह फोन तीन रंगों में आता है जो कि पर्पल, ब्लैक और व्हाइट हैं, साथ ही तीनों रंग अलग-अलग बॉडी मटीरियल के साथ आते हैं।
REALME GT 3 VS ONEPLUS 11R: DISPLAY
Realme GT 3 और OnePlus 11R में 1240 x 2772 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। दोनों फोंस 10-बिट कलर कन्फ़िगरेशन और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं, लेकिन OnePlus 11R 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जबकि Realme GT 3 144Hz के अधिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
REALME GT 3 VS ONEPLUS 11R: PERFORMANCE
दोनों फोंस एक जैसे चिपसेट क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 द्वारा संचालित हैं। Realme GT 3 एंड्रॉइड 13 OS पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर चलता है, वहीं OnePlus 11R एंड्रॉइड 13 पर ही आधारित ऑक्सीजन OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme GT 3 तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है जो कि 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM और 512GB 16GB RAM हैं। दूसरी ओर, OnePlus 11R दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है जो कि 128GB 8GB RAM और 256GB 16GB RAM हैं।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
REALME GT 3 VS ONEPLUS 11R: CAMERA
दोनों फोंस के कैमरों में थोड़ा-बहुत अंतर है। Realme GT 3 और OnePlus 11R के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों फोंस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है, लेकिन OnePlus 11R फ्रेम को 120 डिग्री तक बढ़ा सकता है जबकि Realme GT 3 फ्रेम को केवल 112 डिग्री तक ही बढ़ा सकता है।
वहीं दूसरी ओर, Realme GT 3 में 2-मेगापिक्सल का एक माइक्रोस्कोप लेंस है और OnePlus 11R में 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है। दोनों फोंस में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।
REALME GT 3 VS ONEPLUS 11R: BATTERY
Realme GT 3 240-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4600mAh की बैटरी को पैक करता है, जबकि OnePlus 11R 100-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh बैटरी की मदद से चलता है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
PRICE AND AVAILABILITY
ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 के 8 + 128GB मॉडल की कीमत $649 (~₹53,557) रखी गई है। दूसरी ओर, OnePlus 11R का 8+128GB का बेस वेरिएंट ₹39,999 में आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile