इस महीने की शुरुआत में Realme GT Neo 5 SE को AnTuTu लिस्टिंग में देखा गया था और फिर एक आधिकारिक पोस्टर के माध्यम से इसके प्रोसेसर और बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हुई थी। अब, 3 अप्रैल को रियलमी ने GT Neo 5 SE चीन में लॉन्च कर दिया है जिससे हमे स्मार्टफोन के सटीक स्पेसिफिकेशन्स मिल गए हैं।
इसे भी देखें: इस साल की चौथी तिमाही में एंट्री ले सकता है Samsung Galaxy S23 FE, मेन स्पेक्स लीक
हालांकि, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि Realme GT Neo 5 SE भारत में कब आ रहा है या ब्रांड का इसे हमारे देश में लॉन्च करने का इरादा है या नहीं। लेकिन चलिए अभी के लिए नए लॉन्च हुए फोन की डिटेल्स को देखते हैं।
स्मार्टफोन में कर्व्ड बैक और साइड्स, एक फ्लैट स्क्रीन फ्रन्ट और एक ड्यूअल कटआउट कैमरा है जिसमें ऊपर की तरफ एक लेंस और नीचे की तरफ दो सेन्सर्स हैं। पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर क्रमश: दाईं और बाईं ओर होंगे। GT Neo 5 SE दो रंगों ब्लैक और फाइनल फैन्टसी ब्लू में आएगा।
Realme GT Neo5 SE एक 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसका रिजॉल्यूशन 1240 x 2772 पिक्सल है। यह डिस्प्ले पैनल 10-बिट कलर्स, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
इसे भी देखें: 200MP धांसू कैमरा के साथ जल्द आएगी Realme 11 Pro सीरीज, लीक हुई बड़ी जानकारी
Realme GT Neo5 SE में क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर है जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन रियलमी यूआई 4.0 आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन बैक पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस शामिल है। फ्रन्ट पर एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर दिया है।
इसे भी देखें: Super Bachat Deal! Oppo F21 Pro मिल रहा कौड़ियों के दाम, नई कीमत दीवाना बना देगी
Realme GT Neo5 SE में एक 5500mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है जो 100-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।