बवाल मचाने आया Realme का नया फोन, Redmi 13C से आमने सामने की टक्कर

Updated on 03-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Realme C65 को लॉन्च कर दिया गया है।

Realme C65 स्मार्टफोन में 45W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Realme C65 को Redmi 13C से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Realme ने अपने नए नवेले Realme C65 को लॉन्च कर दिया है, यह कंपनी का एक एंट्री-लेवल फोन है। हालांकि इस फोन में Realme के अन्य फोन्स के मुकाबले एक अलग और यूनीक डिजाइन मिलता है। इस फोन के साथ कंपनी ने स्टैन्डर्ड सर्कुलर कैमरा आइलैंड को शामिल किया है। हालांकि इसके अलावा यह एक और Realme Phone है जो बेहद अधिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको MediaTek का प्रोसेसर भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में आपको 45W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

आज हम यह Realme C65 स्मार्टफोन के साथ Redmi 13C के तुलना करने वाले हैं। आप देख सकते है कि दोनों में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। हालांकि आपको बता देते है कि Realme Phone को अभी के लिए भारत में नहीं खरीदा जा सकता है। ऐसा मैं इसलिए आपसे कह रहा हूँ क्योंकि इस समय फोन को केवल वियतनाम में ही पेश किया गया है, भारत में फोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। आइए अब जानते है कि आखिर Realme C65 स्मार्टफोन Redmi 13C से कितना अलग है।

Realme C65 VS Redmi 13C: Display के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Realme C65 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच के पंच-होल डिस्प्ले मिलती है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले एक LCD पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है, इसके अलावा इसमें 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Realme ने अपने इस फोन में Dynamic button को शामिल किया है, इसके अलावा फोन में एक Mini Capsule 2.0 भी है। इसके अलावा फोन में Realme Narzo 70 Pro की तरह ही Air Gesture सपोर्ट भी मिलता है।


अगर हम Redmi 13C की बात करें तो इस फोन में एक बड़ी 6.74-इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन में ग्राहकों को Star Trail डिजाइन मिलता है। जो अपने आप में फोन को एक खास फोन बना देता है।

Realme C65 VS Redmi 13C: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Realme C65 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। यह एक 4G Phone है, इसका मतलब है कि इसमें आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलता है। अब ऐसे में अगर आपके पास 4G नेटवर्क है तो आपको यह फोन कोई दिक्कत नहीं देने वाला है, लेकिन अगर आप 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह इस फोन के साथ मुमकिन नहीं है। फोन में 8GB तक की रैम सपोर्ट के साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। फोन में स्टॉरिज को बढ़ाने के लिए MicroSD Card सपोर्ट भी मौजूद है।

Redmi 13C की बात करें तो फोन में Realme 12X वाला प्रोसेसर ही मिलता है। इस फोन में Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 5G सपोर्ट भी है। इसका मतलब है कि अगर आप इस फोन में 5G सिम चलना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। आप दोनों ही सिम के साथ 5G इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 16GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। आप इस स्टॉरिज को बढ़ा भी सकते हैं।

Realme C65 VS Redmi 13C: कैमरा को लेकर दोनों फोन्स में क्या अंतर

Realme C65 की बात करें तो इस फोन एन आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो आपको पंच-होल में नजर आने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी मिलता है। यह कैमरा f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में अन्य कैमरा भी मिलते हैं, जो Auxiliary Lenses हैं।


अगर हम Redmi 13C की बात करें तो फोन में एक 50MP का AI मेन कैमरा मिलता है। यह कैमरा भी f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। आइए अब जानते हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स में कौन सी बैटरी मिलती है।

Realme C65 VS Redmi 13C: बैटरी के आधार पर कैसे हैं दोनों फोन

Realme C65 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ मिलती है। यह सपोर्ट हमने Realme 12X 5G में भी देखी है। इसके अलावा Redmi 13C स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की PD Charging क्षमता मिलती है।

हालांकि, अभी के लिए Realme C65 को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इस फोन के द्वारा स्पेक्स और कीमत के आधार पर Redmi 13C को टक्कर मिल रही है। अब देखना होगा कि भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाता है। अगर ये फोन भारत में आता है तो अन्य कई फोन्स को भी इस फोन से टक्कर मिलने वाली है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :