Realme C65 VS Redmi 12 5G: बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स की आमने सामने की टक्कर, देखें दोनों के बीच अंतर
Realme C65 VS Redmi 12 5G दोनों फोन्स में क्या अंतर है।
Realme C65 VS Redmi 12 5G क्या दोनों के प्राइस में कुछ अंतर है।
Realme C65 VS Redmi 12 5G के बेंचमार्क स्कोर भी आप देख सकते हैं।
Realme C65 और Redmi 12 5G स्मार्टफोन बाजार में दो ऐसे प्लांस हैं, जिनमें बजट प्राइस में 5G सपोर्ट मिलता है। आइए इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखते हैं, आप इस तुलना को देखकर अपने अगले फोन को खरीदने के लिए एक सही फोन का चुनाव कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है और आपको दोनों में कौहन से फोन को खरीदना चाहिए।
Realme C65 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। इसके अलावा फोन में 6GB तक रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा अगर Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बात करते हैं तो आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में Adreno 613 GPU भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
Realme C65 के स्पेक्स कैसे हैं?
नया लॉन्च किया गया Realme C65 5G 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट भी मिलता है। इसमें 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो Mobile Phone के बैक पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी फोन में है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा। हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर चलता है। कंपनी वादा कर रही है कि डिवाइस को 2 साल का ओएस अपडेट और 3 साल का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी रिटेल बॉक्स में एक चार्जर भी बंडल कर रही है। Realme का नया बजट फोन भी IP54 रेटिंग वाला है।
Redmi 12 5G स्पेक्स चेक करें!
Redmi 12 में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 6.79-इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है। यह एक 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला फोन है। इसके अलावा फोन में एक 50Mp का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है।
आइए अब दोनों फोन्स के बीच की बेंचमार्क स्कोर आदि की तुलना देखते हैं!
Geekbench पर दोनों का क्या स्कोर रहा?
अगर गीकबेन्च बेंचमार्क की बात करें तो आपको बता देते है कि Realme C65 स्मार्टफोन को इस बेंचमार्क पर सिंगल कोर में 789 और मल्टी कोर में 1981 स्कोर मिला है। हालांकि, इसके अलावा अगर हम Redmi 12 5G की बात करें तो इस फोन को सिंगल कोर में 923 और मल्टीकोर में 2203 स्कोर मिला है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आसानी से सभी कामों को किया जा सकता है। आप फोन को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
AnTuTu पर दोनों ही फोन्स को कितना स्कोर मिला है!
AnTuTu बेंचमार्क की बात करें तो इसमें आपको फोन की फुल परफॉरमेंस देखने को मिलती है, जैसे CPU और GPU, इस benchmark पर दोनों ही फोन्स को लगभग लगभग एक जैसे स्कोर मिले हैं। हालांकि Realme C65 को GPU परफॉरमेंस में अच्छा खासा स्कोर मिला है, हालांकि इसके अलावा Redmi 12 5G को मेमोरी परफॉरमेंस में बेहतर स्कोर मिला है।
यहाँ नीचे अब आप दोनों ही फोन्स की कीमत की तुलना देख सकते हैं!
Realme C65 VS Redmi 12 5G: दोनों की कीमत में क्या अंतर है!
Redmi 12 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है, फोन के इस मॉडल पर आपको 1250 रुपये का कूपन डिस्काउंट Amazon की ओर से दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 12,499 रुपये की कीमत में इस समय Amazon से खरीद सकते हैं। हालांकि फोन के इस मॉडल पर आपको 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 14499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं, फोन के इस मॉडल पर भी Amazon India पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि फोन ओर कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ भी आप ले सकते हैं।
Realme C65 का प्राइस क्या है?
भारत में Realme C65 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,499 रुपये से शुरू होती है। हालांकि फोन को अन्य दो मॉडल में भी खरीदा जा सकता है, आप फोन के 4GB + 128GB वैरिएंट को 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि फोन का 6GB + 128GB मॉडल आपको 12,499 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। हालांकि आपको फोन पर डिस्काउंट भी मिलने वाला है। आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile