Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट

Updated on 31-May-2024
HIGHLIGHTS

Realme C65 5G स्मार्टफोन एक बजट लेवल फोन है।

POCO M6 Pro 5G भी एक बजट फोन है।

यहाँ आप इन दोनों फोन्स की तुलना देख सकते हैं।

आज हम जिन दो फोन्स की तुलना करने वाले हैं, वह दोनों ही अलग अलग चीनी ब्रांडस से संबंध रखते हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन्स 10000 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। यहाँ हम आपके लिए Realme C65 5G और POCO M6 Pro 5G की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये दोनों ही फोन्स इस कीमत में एक दूसरे से कितने अलग हैं, ये दोनों ही एक दूसरे से कितनी समानता रखते हैं। यहाँ हम इन दोनों ही बातों पर गौर करने वाले हैं। आइए जानते है कि दोनों फोन्स कैसे एक दूसरे से अलग हैं।

Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: डिस्प्ले की तुलना

POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन पर आती है। इसके अलावा यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इस फोन की डिस्प्ले आपको 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। हालांकि, अगर Realme C65 5G की बात की जाए तो इस फोन में भी एक 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो HD+ रेजोल्यूशन से लैस है। हालांकि यह एक स्मूद डिस्प्ले है, इसमें आपको POCO M6 Pro की 90Hz की डिस्प्ले के स्थान पर 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसकी ब्राइटनेस भी 625 निट्स की है। इसका मतलब है कि यह डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है।

Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: परफॉरमेंस की तुलना

हालांकि दोनों ही फोन्स में काफी अंतर नजर आता है, लेकिन यहाँ आपको बता देते हैं कि एक सबसे बड़ा अंतर जो नजर आता है, वह आपको अपने रोजमर्रा के डिवाइस इस्तेमाल करने में समझ आ जाने वाला है, यह अंतर परफॉरमेंस का है। यहाँ आपको बताते चलें कि POCO M6 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था, इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि, अगर Realme C65 5G की बात की जाए तो MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: बैटरी और कैमरा डिटेल्स

दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। POCO स्मार्टफोन में यह बैटरी 18W की Wired Fast Charging पर मिलती है, हालांकि Realme Phone में यह बैटरी 15W की Wired Fast Charging के साथ मिलती है। यहाँ अगर कैमरा की बात की जाए तो दोनों ही फोन्स में एक 50MP का कैमरा बैक पैनल पर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक एक अन्य बैक कैमरा भी है, हालांकि इनसे ज्यादा कुछ फ़र्क नहीं पड़ता है।

Realme C65 5G VS POCO M6 Pro 5G: प्राइस की तुलना

इस लेख को लिखते समय POC M6 Pro स्मार्टफोन की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 9499 रुपये के आसपास है, इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि अगर Realme C65 5G की बात करें तो इस के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को आप 10,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को क्रमश: 11,499 रुपये और 12,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

FeatureRealme C65 5GPOCO M6 Pro 5G
Display6.67-inch LCD, HD+ resolution, 120Hz refresh rate, 625 nits brightness6.79-inch LCD, FHD+ resolution, 90Hz refresh rate, 550 nits brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 6300Snapdragon 4 Gen 2
RAMUp to 6GBUp to 8GB
StorageUp to 128GBUp to 256GB
Battery5000mAh, 15W Wired Fast Charging5000mAh, 18W Wired Fast Charging
Rear Camera50MP main camera, additional unspecified camera50MP main camera, additional unspecified camera
Front Camera8MP8MP
Additional Features

यहाँ आपको बता देते है कि अगर आपका बजट कुछ कम है तो आप POCO M6 Pro 5G को खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कुछ ज्यादा बजट में अच्छे खासे फीचर वाले फोन को खरीदना है तो आप Realme C65 5G को खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन्स अलग अलग बजट वाले लोगों के लिए बढ़िया हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :