सस्ते Realme C63 5G को खरीदने से पहले देख लें ये टॉप ऑल्टरनेटिव

Updated on 14-Aug-2024

Realme की ओर से अभी हाल ही में भारत में Realme के Realme C63 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, यह एक बजट फोन है, जो 5G के साथ आता है। इस फोन में एक 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। यह डिस्प्ले 720×1604 पिक्सेल के साथ आती है।

Realme C63 5G का परफॉरमेंस

  • यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB तक की रैम और 128GB की स्टॉरिज मिलती है।
  • इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, इसमें realme UI 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है।
  • इसके अलावा इस फोन में एक 15W की वायर्ड चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Realme C63 का कैमरा

कैमरा की बात करें तो इस फोन में यानि Realme C63 5G में आपको एक 32MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है, साथ ही फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन में एक साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी मिलता है। फोन में IP64 प्रमाणन मिलता है इससे फोन वाटर और स्पलेश रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा फोन में Dual SIM सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type C 2.0 का सपोर्ट मिलता है।

Realme C63 5G का इंडिया प्राइस

इस फोन की कीमत 10,999 से लेकर 12,999 रुपये में आता है। इस फोन के अलग अलग वैरिएन्ट को अलग अलग प्राइस यानि इसी प्राइस के अंडर खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन के बहुत से ऑल्टरनेटिव भी बाजार में मौजूद हैं। आप इन फोन्स को भी इसी कीमत के आसपास आते हैं। आइए जानते है कि Realme C63 5G को टक्कर देने वाले टॉप ऑल्टरनेटिव कौन से हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme C63 के टॉप ऑल्टरनेटिव

अगर हम Realme C63 5G के टॉप ऑल्टरनेटिव्स की बात करें तो इस लिस्ट में कई फोन्स हैं। इसमें आपको Realme, POCO, iQOO आदि के फोन्स मिलने वाले हैं। आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme C65

सबसे पहले Realme C63 5G स्मार्टफोन के टॉप ऑल्टरनेटिव की बात करें तो लिस्ट में पहला स्थान Realme C65 है। आइए अब इस फोन के स्पेक्स और प्राइस के बारे में जानते हैं।

Realme C65 में आपको Realme C63 के जैसी ही डिस्प्ले मिलती है, साइज़ दोनों का ही एक जैसा है। इसके अलावा Realme C65 में आपको HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। दोनों में ही रैम भी एक जैसी ही है।

  • दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W की चार्जिंग से लैस है।

हालांकि, दोनों ही फोन्स में कैमरा में बड़ा अंतर मिलता है। Realme C65 में आपको एक 50MP का रियर कैमरा मिलता है, हालांकि Realme C63 में एक 32MP का कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक Auxilliary Lens मिलता है। Realme C65 में आपको IP54 का प्रमाणन मिलता है, वहीं Realme C63 में IP64 रेटिंग मिलती है।

दोनों ही फोन्स में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन दोनों का अनुभव लगभग लगभग एक जैसा ही है। इसके अलावा Realme C65 की बात करें तो यह Realme C63 के मुकाबले कुछ सस्ता है, इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल 9,999 रुपये में मिलता है।

  • वहीं, Realme C65 की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 10,999 रुपये में मिलता है।
  • इसके अलावा Realme C65 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में इसी कीमत में आता है।
  • दोनों फोन्स के कैमरा में अंतर के साथ प्राइस में कुछ अंतर है। बाकी दोनों ही फोन्स एक जैसे हैं।

POCO M6 Pro 5G

अगर लिस्ट के दूसरे फोन की बात करें तो लिस्ट में दूसरा नाम POC M6 Pro 5G का है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.79-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन की डिस्प्ले पर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता है, फोन में दूसरे कैमरा के तौर पर एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 18W की चार्जिंग क्षमता के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत Realme C63 की कीमत के ही समान है।

iQOO Z9 Lite

iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन का प्राइस भी Realme C63 5G के जैसा ही है। इस फोन में भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। इस फोन में एक 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, इसमें IP64 का प्रमाणन भी मिलता है, इस फोन में एक 15W की चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

फोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक अन्य कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 8MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यही कैमरा Realme C63 में मिलता है। फोन में FuntouchOS 14 का सपोर्ट और एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इन दोनों ही फोन्स में कंपनी की ओर से 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है। iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 10,499 रुपये में मिलता है।

निष्कर्ष

अब आप इन फोन्स को देखकर इसी कीमत के आसपास तय कर सकते हैं कि आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। हम आपको सभी फोन्स के बारे में बता चुके हैं। आपको एक ही जैसी कीमत में लगभग लगभग एक जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं, ऐसे में आपको किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी एक फोन का चुनाव कर सकते है। अगर आप केवल Realme C63 को खरीदने पर विचार कर रहे थे आप इन टॉप ऑल्टरनेटिव्स को भी एक बार देख सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :