Realme C63 स्मार्टफोन को भारत में 10000 रुपये की कीमत के अंडर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ ही लेदर फिनिश मिलती है। हालांकि यह एक 4G डिवाइस है, ऐसे में भारतीय बाजार में यह कितना आगे तक जाता है यह तो देखने वाली बात है। फोन में इसके अलावा एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक बड़ी 6.7-इंच की स्क्रीन भी मिलती है।
Realme C63 के स्पेक्स और फीचर्स को देखकर यही पता चलता है कि इस फोन को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो कम कीमत में 4G क्षमता, बड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन वाले फोन को खरीदना चाहते हैं। हालांकि, इसमें वो लोग भी जोड़े जा सकते हैं जो चाहते हैं कि उनका फोन कम कीमत में आने के साथ उस क्षमता से लैस कि बैटरी को बड़ी ही जल्दी से चार्ज भी किया जा सके।
अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से एक हैं तो आपके लिए ही कंपनी ने यह डिवाइस भारत के बाजार में पेश किया है। हालांकि, अगर आपके इलाके में 5G क्षमता उपलब्ध है तो आप शायद ही इस फोन को खरीदना चाहेंगे। हालांकि यह निर्णय आपका ही है।
आइए अब इस फोन के कुछ टॉप फीचर्स पर नजर डालते हैं, असल में इस फोन में काफी ऐसी खूबियाँ हैं जो इस फोन को एक बेहतरीन फोन की श्रेणी में कम कीमत में ला खड़ी करती हैं। आइए इनके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।
कंपनी का कहना है कि Realme C63 स्मार्टफोन को अगर आप एक मिनट के लिए चार्ज पर लगा देते हैं तो इसके बाद यह आपको 1 घंटे की कॉलिंग देने में सक्षम है। इसी को इस फोन की सबसे बड़ी खासियत के तौर पर भी देखा जा सकता है। यह फोन अपने आप में इस क्षमता के कारण ज्यादा ही बेहतर हो जाता है। हालांकि इस फोन को रिव्यू अभी हमने नहीं किया है, रिव्यू के बाद आपको हम सही प्रकार से बता पाएंगे कि आखिर जो कंपनी दावा कर रही है, वह कितना और किस हद तक सही है।
यहाँ आपको यह भी बता देते है कि कम कीमत में इस फोन में आपको लेदर फिनिश मिलती है। इसी के कारण फोन कहीं न कहीं आपको एक प्रीमियम फ़ील दे पाता है। इस प्राइस रेंज में आपको यह क्षमता शायद ही किसी फोन में मिलने वाली है। कंपनी ने इस प्रीमियम फ़ील को फोन में इस कारण रखा है क्योंकि वह डिवाइस को ज्यादा बेहतर दिखाना चाहती थी। ऐसे में आप इस फोन से कितना आकर्षित होते हैं यह देखने वाली बात है।
कैमरा की बात करूँ तो Realme C63 स्मार्टफोन में ग्राहकों को एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। हालांकि दूसरे सेन्सर के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Realme C65 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इस फोन में 450 निट्स की ब्राइटनेस आपो मिलती है, इसके अलावा इस फोन में 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। इस डिस्प्ले को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह उतनी ब्राइट न हो लेकिन फिर भी एक बाजार फोन के तौर पर यह काफी ब्राइट नजर आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले काफी अच्छी भी लग रही है।
Realme C63 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 परोकेससोट मिलता है, इसके अलावा आपको इसमें 4GB रैम भी मिलती है। हालांकि आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब है कि रैम बढ़ाकर आप 8GB तक कर सकते हैं। यह एक बजट प्रोसेसर और आप इसे अन्य कई फोन्स में पहले भी देख चुके होंगे। प्रोसेसर के साथ आप आसानी से अपने दिन के काम कर सकते हैं। हालांकि मल्टीटास्किंग में हो सकता है कि फोन हैंग कर जाये।
Realme के इस फोन में आपको इसके अलावा IP54 रेटिंग भी मिलती है। इसके साथ फोन डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बन जाता है। इतना ही नहीं, इस फोन में ग्राहकों को रैनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट भी मिलता है। इसका यह भी मतलब है कि अब जैसे कि आगे मानसून आ रहा है, ऐसे में आप इस फोन को इस फीचर के कारण आसानी से हाथ गीले होने के बाद भी या फोन की स्क्रीन पर पानी होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर भी इस फोन को एक खास फोन की श्रेणी में ले आता है।
Realme C63 स्मार्टफोन को केवल एक ही मॉडल यानि 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। इस फोन का प्राइस 8,999 रुपये है। इसके अलावा आप फोन को 3 जुलाई को Realme.com और Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा फोन को मेनलाइन चैनल्स से भी खरीदा जा सकता है। फोन को कंपनी की ओर से Leather Blue और Jade Green Color ऑप्शन में पेश किया गया है।