मजबूत डिजाइन और फुल-ऑन धमाका फीचर्स के साथ ये सस्ता Realme Phone भारत में लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स

Updated on 28-Jun-2024
HIGHLIGHTS

Realme C61 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

रियलमी ने C61 4G को भारत में दो कलर ऑप्शंस - सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक में पेश किया है।

ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से टॉप एंड वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों को 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

रियलमी ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने अपकमिंग फोन Realme C61 बजट फोन की कीमत और उपलब्धता की पुष्टि कर दी थी। अब, यह Realme C61 को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस एक तगड़े और टिकाऊ डिजाइन के साथ आता है। तो चलिए देखते हैं सभी डिटेल्स…

Realme C61 की कीमत और उपलब्धता

रियलमी ने C61 4G को भारत में दो कलर ऑप्शंस – सफारी ग्रीन और मार्बल ब्लैक में पेश किया है। यह तीन स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में लिस्टेड है:

  • 4GB + 64GB : Rs 7,699
  • 4GB + 128GB : Rs 8,499
  • 6GB + 128GB : Rs 8,999

ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से टॉप एंड वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों को 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी बीच, फ्लिपकार्ट ICICI, HDFC, Axis, SBI और Flipkart Axis कार्ड्स पर 900 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Realme C61 के टॉप 5 फीचर्स

डिजाइन: रियलमी ने नए C61 मॉडल की मजबूत बॉडी की मार्केटिंग की है। ब्रांड का कहना है कि यह आर्मरशेल की सुरक्षा और एक इंटीग्रेटेड मेटलिक फ्रेम के साथ आता है। इस डिवाइस को स्क्रीन के लिए reinforced ग्लास के साथ-साथ पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिली हुई है।

डिस्प्ले: फोन के फ्रन्ट पर एक 6.78-इंच का बड़ा LCD पैनल मिलता है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन, 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें Unisoc T612 चिपसेट लगाया गया है। Realme C61, 4GB तक रैम बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैम को और स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 14 कस्टम स्किन पर चलता है।

कैमरा: ऑप्टिक्स के लिए आपको इस फोन में पीछे की तरफ एक 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। जबकि फ्रन्ट पर एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर दिया गया है।

बैटरी: अब बात करें बैटरी की तो यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स: फोन के अन्य खास फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक और TÜV Rheinland High Reliability Certificate भी शामिल है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :