Realme C61 VS Vivo T3 Lite: 10000 रुपये से कम कीमत में कौन सा फोन बेस्ट

Updated on 01-Jul-2024

जब बात सब-10000 प्राइस सेगमेंट की आती है, इस समय स्मार्टफोन्स की तुलना करना एक मुश्किल काम बन जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस श्रेणी में आने वाले फोन्स लगभग लगभग एक जैसे स्पेक्स और फीचर्स से लैस होते हैं। एक ही जैसा कैमरा, एक ही जैसी डिस्प्ले, लगभग लगभग मिलती जुलती बैटरी और एक जैसे ही अन्य फीचर्स के साथ आते हैं।

हालांकि, हम आप Realme C61 स्मार्टफोन के साथ Vivo T3 Lite की तुलना करने वाले हैं। ये दोनों ही फोन्स सब-10000 रुपये की श्रेणी में आते हैं। दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग मिलते जुलते स्पेक्स हैं।

यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स की तुलना देखने वाले हैं। अगर हम Realme C Series यानि Realme की बजट सीरीज की बात करें तो ये फोन Unisoc Chipset के साथ आता है। इस फोन में एक HD+ डिस्प्ले मिलती है।

इसके अलावा Vivo T3 Lite स्मार्टफोन को भी अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए इन दोनों ही फोन्स की तुलना को देखते हैं।

कौन से यूजर्स के लिए बेस्ट हैं ये फोन

असल में हम जानते है कि Realme C Series के फोन्स को बजट सीरीज के तौर पर भी लॉन्च किया जाता है। इसके अलावा अगर Vivo के इस नए फोन की बात करें तो यह भी बजट श्रेणी में एक दमदार फोन के तौर पर उभरा है। इसका मतलब है कि यह दोनों ही फोन्स बजट यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं।

अगर आप भी बजट यूजर हैं तो आप इन दोनों ही फोन्स में एक फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप इन दोनों में से एक फोन चाहिए जो कम प्राइस में अच्छे स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है, तो आइए जानते हैं।

Realme C61 VS Vivo T3 Lite: प्राइस की तुलना

अगर Realme C61 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम 64GB स्टॉरिज मॉडल को 7,699 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसके अलावा 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 8,499 रुपये में सेल कर रही है। इतना ही नहीं, Realme C61 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 9,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo के फोन को Vibrant Green और Majestic Black कलर में खरीद सकते हैं, इसके अलावा Realme C61 स्मार्टफोन को आप Safari Green और Marble Black कलर में खरीद सकते हैं।

Realme C61 VS Vivo T3 Lite: स्पेक्स और फीचर्स की तुलना

Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Realme C61 स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में 4GB, 6GB रैम के साथ 128GB तक स्टॉरिज मिलती है।

दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की LCD 90Hz डिस्प्ले मिलती है, जो 840 पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

हालांकि Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की HD+ 90Hz 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि Vivo Phone में Funtouch OS का सपोर्ट मिलता है। जबकि Realme फोन में Realme UI का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा Realme के फोन को IP54 रेटिंग पर पेश किया गया है। कैमरा की बात करें तो Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

फोन में एक 50MP+2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है, इसके अलावा Realme C61 स्मार्टफोन में एक 32MP का कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo Phone में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं Realme Phone में एक 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है।

Realme C61 VS Vivo T3 Lite Comparison

Realme C61 VS Vivo T3 Lite: Price Comparison

Model Variant Price
Realme C61 4GB RAM + 64GB Storage ₹7,699
4GB RAM + 128GB Storage ₹8,499
6GB RAM + 128GB Storage ₹8,999
Vivo T3 Lite 5G 4GB RAM + 128GB Storage ₹9,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹10,999

Realme C61 VS Vivo T3 Lite: Specs and Features Comparison

Feature Realme C61 Vivo T3 Lite
Processor Unisoc T612 MediaTek Dimensity 6300
RAM Options 4GB, 6GB 4GB, 6GB
Storage Options 64GB, 128GB 128GB
Battery 5000mAh 5000mAh
Display 6.78-inch HD+ 90Hz, 450 nits 6.56-inch LCD 90Hz, 840 nits
OS Android 14 with Realme UI Android 14 with Funtouch OS
IP Rating IP54 IP64
Main Camera 32MP 50MP + 2MP
Selfie Camera 5MP 8MP
Color Options Safari Green, Marble Black Vibrant Green, Majestic Black

निष्कर्ष

यहाँ आपको बता देते है कि Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में एक पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको रैम बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलता है, वहीं फोन में वाटर रेसिस्टेंट क्षमता के साथ साथ ज्यादा शार्प कैमरा भी मिलता है। इस फोन की कीमत कुछ ज्यादा जरूर है, फोन को आप 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

हालांकि, Realme C61 की बात करें तो इस फोन की कीमत कुछ कम है और इस प्राइस में आपको एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। बड़ी बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा रैम को भी आप फोन में बढ़ा सकते हैं, इसके फ्रन्ट कैमरा को भी अच्छा कहा जा सकता है।

अब यह तय आपको करना है कि आखिर आप किस प्राइस में अपने लिए कौन सा फोन खरीदना चाहते हैं। अगर आपका बजट Vivo T3 Lite को खरीदने की अनुमति देता है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं, हालांकि अगर आप Realme C61 के साथ जाना चाहते हैं तो आप इस फोन के साथ भी जा सकते हैं। हालांकि मैं आपको Vivo T3 Lite के साथ जाने की सलाह ही देने वाला हूँ।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :