आज हम दो बजट फोन Realme C55 और Poco C55 के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं। Realme C55 को 21 मार्च को लॉन्च किया जाना है। Realme C55 एक हाई-प्राइस ब्रैकिट में आता है। हालांकि, दोनों के नाम एक जैसे होने के कारण आप दोनों के बीच कनफ्यूज हो सकते हैं। आइए इनकी तुलना करें और देखें कि Realme C55 (ग्लोबल वर्जन) और Poco C55 में कितना अंतर है।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy A24 इन 5 खास फीचर्स के साथ लेगा एंट्री
Realme C55 की मोटाई 7.89mm है और यह लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है। फोन को पंच-होल नौच दिया गया है जो फोन के चार्ज होते समय कैप्सूल शेप का बन जाता है। इसमें एक कैपेसिटिव फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है। स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट को Sun Shower, Rainy Night, और Rainforest कलर में पेश किया गया है।
Poco C55 का वज़न 192g है और इसकी मोटाई 8.8mm है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो USB पोर्ट, 2+1 कार्ड स्लॉट, 1217 सिंगल स्पीकर और एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। यह तीन रंगों Cool Blue, Power Black, और Forest Green रंगों में आता है और इसे ईको-लेदर रियर सरफेस दिया गया है।
Realme C55 में 2400 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 6.72-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन को ज्यादा रिस्पॉन्सिव बनाने के लिए डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है।
Poco C55 में 6.71 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1650 पिक्सल है। डिस्प्ले को पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
इसे भी देखें: इस वेबसाइट पर नज़र आया Vivo X Flip, चिपसेट से लेकर OS तक इन फीचर्स का हुआ खुलासा
Realme C55 मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ आता है जो 2.0GHz पर क्लॉक्ड है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। Realme C55 एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है और इसे 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Poco C55 मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टॉरिज का साथ दिया गया है। डिवाइस MIUI 13OS के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme C55 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Poco C55 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme C55 को यूरोप में 150 EUR यानि करीब 13,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं बात करें Poco C55 की तो इसे 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में उतारा गया था।
इसे भी देखें: 23 मार्च को लॉन्च होगा Tecno Spark 10 Pro, साथ ही एंट्री ले सकता है Spark 10 5G