Realme C53 vs Moto G13: क्या Realme का 108MP कैमरा वाला नया स्मार्टफोन Motorola के इस धुरंधर फोन से ले पाएगा टक्कर?

Updated on 20-Jul-2023
HIGHLIGHTS

Realme ने अपनी C-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च कर दिया है।

यहाँ हम नए लॉन्च हुए Realme C53 को Moto G13 के साथ कम्पेयर करने जा रहे हैं।

Realme C53 और Moto G13 दोनों फोंस 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं।

Realme ने अपनी C-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च कर दिया है। यह इस सेगमेंट का पहला फोन है जो 3x इन-सेंसर ज़ूम वाले 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 26 जुलाई से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इसे आप चैम्पियन गोल्ड और चैम्पियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

यहाँ हम नए लॉन्च हुए Realme C53 को Moto G13 के साथ कम्पेयर करने जा रहे हैं जो इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था। आइए देखते हैं ये दोनों डिवाइसेज कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक दूसरे से कितने अलग हैं। 

Realme C53 vs Moto G13: डिस्प्ले

Realme C53 में 6.74-इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसमें आप वीडियोज़ देखते समय, गेम्स खेलते समय या ऑनलाइन मूवीज़ देखते समय वास्तविक और क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स का का आनंद उठा सकते हैं। 

वहीं Moto G13 में आपको 6.5-इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिलती है जो अपनी कीमत के आधार पर एक बढ़िया पैनल है। यह एक LCD पैनल है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और वाइब्रेन्ट कलर्स मिलते हैं। इस स्क्रीन में Widevine L1 सपोर्ट दिया है जिसका मतलब है कि आप अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स पर HD क्वालिटी में मूवीज़ देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 15000 और 25000 के अंदर आने वाले बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोंस: Realme, Xiaomi, Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स के फोंस शामिल

Realme C53 vs Moto G13: परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के मामले में Realme C53 में कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि यह एक ऑक्टा-कोर T612 चिपसेट से लैस है और यह 6GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको कई ऐप्स एक साथ इस्तेमाल करते समय बिना किसी रुकावट के रिस्पॉन्सिव परफॉरमेंस मिलती है। साथ ही आप स्पेक्स की चिंता किए बिना इसमें गाने, वीडियोज़, गेम्स आदि जैसी कई फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित realme UI T Edition पर काम करता है जो फास्ट अपडेट्स देता है। 

दूसरी ओर Moto G13 एक 12nm मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है जो ऐप्स और हेवी गेम्स को अच्छी तरह से हैंडल करता है। इसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड पर आधारित MyUX स्किन पर चलता है जिससे आपको स्मूद परफॉरमेंस मिलती है। 

Realme C53 vs Moto G13: कैमरा

जहां तक कैमरा की बात है, Realme C53 के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें सेगमेंट का पहला 108MP मेन कैमरा शामिल है और इसे एक डेप्थ सेंसर के साथ पेयर किया गया है। साथ ही फोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 6 हजार रुपये से 8 हजार के बीच की कीमत में इन फोन्स से कौन लेगा टक्कर, अपने इस फीचर के दम पर करते हैं बाजार पर राज

Moto G13 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50MP मेन लेंस और 2MP के दो लेंस मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए मिल रहे हैं। इसके मेन कैमरा की इमेजेस दिन की रोशनी में काफी डिटेल्ड होती हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

Realme C53 vs Moto G13: बैटरी

इसके अलावा नए Realme C53 में आपको 5000mAh बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसकी मदद से आप एक सिंगल चार्ज में मूवीज़ देखना, गेम्स खेलना और बहुत से चीजों का अंदर ले सकते हैं। 

अब बात करें Moto G13 की तो इसमें भी 5000mAh बैटरी शामिल है जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। लेकिन इसकी चार्जिंग स्पीड 10W पर थोड़ी कम है। 

Realme C53 vs Moto G13: कीमत

कीमत के मामले में Realme C53 का 4GB + 128GB वेरिएंट 9,999 रुपए में आता है, जबकि 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। 128GB स्टोरेज मॉडल पर ग्राहकों को ICICI, HDFC और SBI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 5G Update: नए अपडेट के साथ OnePlus का ये तगड़ा फोन हो जाएगा और भी पॉवरफुल, कैमरा और बैटरी में होंगे ये सुधार

दूसरी ओर Moto G13 के 4GB + 64GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं 4GB + 128GB वर्जन 9,999 रुपए में मिल रहा है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :