Realme की ओर से अभी हाल ही में उसका दूसरा स्मार्टफोन यानी एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C2 लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को यानी Realme C2 मोबाइल फोन को मात्र Rs 5,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालाँकि यह इसकी शुरूआती कीमत है। Realme C2 मोबाइल फोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अगर इसी मोबाइल फोन की पीढ़ी के पुराने स्मार्टफोन पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि Realme C1 मोबाइल फोन को Rs 6,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं कि आखिर स्पेक्स के आधार पर आखिर Realme C2 और Realme C1 मोबाइल फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
अगर हम Realme C2 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को आप Rs 5,999 में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर हम आपको इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत बताएं तो आपको बता देते हैं कि आप इसे Rs 7,999 की कीमत में के सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Realme C1 मोबाइल फोन की बात करें तो इसके 2018 में आये मॉडल को मात्र एक ही स्टोरेज वैरिएंट में Rs 6,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, यह मॉडल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
अगर हम Realme C2 मोबाइल फोन से शुरुआत करें तो आपको बता देते हैं कि Realme C2 स्मार्टफोन में आपको एक 6.1-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें ड्यूड्राप नौच भी मिल रही है। इस मोबाइल फोन में आपको एक MediaTek Helio P22 चिपसेट मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 3GB की रैम के अलावा 32GB के स्टोरेज भी मिल रही है, इसके अलावा अगर आप इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से ऐसा भी कर सकते हैं। आप इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। Realme C2 मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है।
हालाँकि अगर हम Realme C1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक ही रैम वैरिएंट मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट ही मिल रहा है, इसके अलावा अन्य चीजों में दोनों ही फोंस को एक समान कहा जा सकता है। आपको बता देते हैं कि Realme C2 की तरह ही आप इस मोबाइल फोन की स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैं।
Realme C2 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस स्मार्टफोन में आपको एक 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको यह कैमरा f/2।2 अपर्चर के साथ मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे पोर्ट्रेट मोड, AI फेस अनलॉक, स्लो मोशन रिकॉर्डिंग और अन्य कई दूसरे फीचर भी मिल रहे हैं।
इसके अलावा इस मोबाइल फोन के फ्रंट पर आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Realme C1 के दोनों ही साल के स्मार्टफोंस यानी 2018 में आये मॉडल और 2019 में आये मॉडल में आपको एक जैसा ही कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 4230mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।