Realme 9i 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में Realme India द्वारा सबसे किफायती 5G फोन के रूप में लॉन्च कर दिया है। Realme ने इस साल की शुरुआत में 9i 4G लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके 5G वर्जन की घोषणा की है। रीयलमी ने रीयलमी 9i 5G में एक आकर्षक डिजाइन को रखा है। जिसमें पीछे के पैनल में सीडी की यादें ताजा करता है। असल में इसके बैक पर आपको सिमरिंग इफेक्ट मिल रहा है। Realme 9i 5G भारत में Realme का सबसे किफायती 5G फोन है, लेकिन क्या एक फोन में मात्र 5G सपोर्ट होना और उसकी कीमत कम होना ही उसे सबसे खास बनाता है? यहाँ हम यही जान पाएंगे कि आखिर क्या स्पेक्स और प्राइस को देखते हुए Realme 9i 5G कितना सक्षम है और कैसे यह Poco M4 Pro 5G को टक्कर देता है।
यह भी पढ़ें: Jio 5G Phone की लॉन्च डेट और कीमत जानें, देखें कैसा होगा फोन का डिजाइन
Realme 9i 5G की कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन दो स्टॉरिज वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन के एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मिल रहा है जिसकी कीमत Rs 14,999 है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है।
Realme 9i 5G
नए बजट स्मार्टफोन की सेल 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से Realme.com और Flipkart पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर Rs 1,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट को लगाकर 4GB वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 15,999 हो जाती है।
Poco M4 Pro की कीमत 4GB+64GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है, इसके बाद 6GB+128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपये और 8GB+128GB विकल्प के लिए 18,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z6, Z6x के स्पेक्स और फीचर्स ऑनलाइन ये नजर
Realme 9i 5G के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को लेजर लाइट डिजाइन दिया गया है और फोन मेटलिक गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक कलर में आता है। फोन को 8.1mm स्लिम बॉडी और वज़न 187g दिया गया है।
स्पेक्स की बात करें तो Realme 9i 5G में 6.6 इंच की 90Hz Ultra स्मूद डिस्प्ले मिल रही है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 5G और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। फोन Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12 पर काम करता है।
Poco M4 Pro
कैमरा की बात करें तो Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Ultra HD प्राइमरी लेंस, 4cm मैक्रो सेन्सर और एक पोर्टरेट शूटर दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी और 11GB डाइनैमिक रैम शामिल है।
यह भी पढ़ें: 50MP धांसू कैमरा और HD Screen के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22s स्मार्टफोन, देखें क्या है कीमत
डिस्प्ले: पोको (Poco) के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बता दें कि इस फोन को 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च किया गया है।
प्रोसेसर (Processor), रैम (RAM) और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Poco M4 Pro 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU के साथ आता है। साथ ही फोन में 6GB तक रैम (RAM) और 128GB तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि फोन 8GB तक वर्चुअल (Virtual) रैम (RAM) को सपोर्ट करता है।
कैमरा (Camera): फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Camera), साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (Camera) सेंसर दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा (Camera) सेंसर है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रोलक्स ने भारत में एयर प्यूरीफायर की नई रेंज लॉन्च की
बैटरी: फास्ट (Fast) चार्जिंग (Charging) सपोर्ट वाली 33W Pro 5000mAh की पावरफुल बैटरी फोन को पावर देने का काम करेगी, फोन की बैटरी 59 मिनट में फुल चार्ज होने की बात कही गई है।
कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल-स्पीकर सेटअप, आईआर ब्लास्टर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के कलाकारों ने साझा की दिल्ली से जुड़ी यादें