6000mAh बैटरी और IP69 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ Realme 14x 5G हुआ लॉन्च, ये 5 दमदार फोन देते हैं तगड़ा मुकाबला
चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपने नए Realme 14x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करके अपने प्रोडक्ट लाइनअप को और बढ़ा लिया है। यह किफायती स्मार्टफोन एक बड़ी बैटरी और मीडियाटेक चिपसेट के साथ आया है। यह डिवाइस SGS मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस टेस्ट को पास कर चुका है, जिसके कारण इसे प्रतिष्ठित मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है।
इस आर्टिकल में हम इस नए लॉन्च हुए रियलमी फोन के 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो इसी के प्राइस रेंज में शायद आपके लिए इससे बेहतर साबित हो सकते हैं। अगर आप Realme 14x को न भी खरीदना चाहें तो आपके पास 5 और लेटेस्ट ऑप्शंस हैं जिनमें से आपको अपने लिए बेस्ट चुनने में मदद मिलेगी। लेकिन आइए उससे पहले नए रियलमी फोन के स्पेक्स, प्राइस और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं।
Realme 14x 5G की कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स — 6GB/128GB और 8GB/128GB में लॉन्च हुआ है जिनकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपए और 15,999 रुपए हैं। इस फोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। यह देश में ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर और ऑफलाइन अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस फोन के साथ एक साल की बढ़ी हुई वॉरंटी भी मिल रही है।
Introducing a phone that’s as unstoppable as you are — the #realme14x5G. This is more than a phone; it’s your #Dumdaar5GKiller.
— realme (@realmeIndia) December 18, 2024
First Sale is live now.
Buy nowhttps://t.co/0sHFyEoZu5 https://t.co/DUdbXsnrGn
Realme 14x 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रियलमी 14X एक 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1604 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस हैंडसेट को एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से पॉवर मिलती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक एक 50MP मेन कैमरा और सेल्फ़ी के लिए एक 8MP फ्रन्ट कैमरा है। Realme 14X स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। डिवाइस एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 14x 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव
POCO M7 Pro
डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED
प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा
रैम/स्टोरेज: 6GB + 128GB | 8GB + 256GB
कैमरा: 50MP + 2MP रियर | 20MP फ्रन्ट
बैटरी: 5110mAh, 45W
Lava Blaze Duo
डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025
रैम/स्टोरेज: 6GB + 128GB | 8GB + 256GB
कैमरा: 64MP + 2MP रियर | 16MP फ्रन्ट
बैटरी: 5000mAh, 33W
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED
प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा
रैम/स्टोरेज: 8GB +128GB | 8GB + 256GB
कैमरा: 50MP + 8MP + 2MP रियर | 20MP फ्रन्ट
बैटरी: 5500mAh, 45W
Moto G64 5G
डिस्प्ले: 6.5-इंच FHD+ IPS LCD
प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025
रैम/स्टोरेज: 8GB + 128GB | 12GB + 256GB
कैमरा: 50MP OIS + 8MP रियर | 16MP फ्रन्ट
बैटरी: 6000mAh, 33W
Vivo T3x 5G
डिस्प्ले: 6.72-इंच FHD+ LCD
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
रैम/स्टोरेज: 4GB+128GB | 6GB+128GB | 8GB+128GB
कैमरा: 50MP + 2MP रियर | 8MP फ्रन्ट
बैटरी: 6000mAh बैटरी, 44W
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile