Realme 14x 5G लेटेस्ट बजट फोन है जो IP69 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन एक और हाल ही में लॉन्च हुए प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G को टक्कर देता है, जो इसी के प्राइस सेगमेंट में आता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि 20000 रुपए के प्राइस रेंज में कौन सा विकल्प बेहतर है, तो यहाँ हमने इन दोनों की तुलना की है जिससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी।
रियलमी 14x और पोको M7 प्रो दोनों की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए से शुरू होती है। हालांकि, रियलमी फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 15,499 रुपए और पोको M7 प्रो का 8GB+256GB मॉडल 16,999 रुपए का आता है। दोनों फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है और दोनों ही ब्रांड्स कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।
Realme 14x के बैक पर एक डायमंड डिजाइन और स्क्विर्कल कैमरा मॉड्यूल है। यह फोन ज्वेल रेड, क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो शेड्स में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। यह मोटाई में 7.94mm का है और इसका वज़न 197 ग्राम है। इसमें पूरे फोन पर वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन और मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस मिलता है।
दूसरी ओर, पोको M7 प्रो में पीछे की तरफ ड्यूल-टोन डिजाइन और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। यह ल्यूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ऑलिव ट्वाईलाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस फोन में 7.9mm मोटाई और 190 ग्राम वज़न है। यह IR ब्लास्टर और IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस से भी लैस है।
रियलमी 14x एक 6.67-इंच HD+ IPS स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले रेनवॉटर स्मार्ट टच, एयर जेस्चर्स, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस, 83% NTSC और 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी ऑफर करती है। इसमें आई कम्फर्ट मोड्स, फुल ब्राइटनेस DC डिमिंग और अन्य फीचर्स भी हैं।
पोको M7 प्रो में 6.67-इंच FHD+ GOLED डिस्प्ले है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन के साथ एक SGS आई केयर डिस्प्ले है और इसमें HDR10+ और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित है।
रियलमी 14x मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC को सुपोर्ट करता है जो 6nm प्रक्रिया पर बना है। इस प्रोसेसर को Mali G57 MP2 GPU, LPDDR4X RAM, वर्चुअल RAM सपोर्ट और eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में पोको हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC से लैस है जिसे IMG BXM-8-256 GPU, LPDDR4X रैम, वर्चुअल रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया गया है। यह भी 6nm प्रोसेस पर बना है।
रियलमी फोन Realme UI 5.0 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 14 ओएस पर आधारित है। इसे दो ओएस अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे। पोको M7 प्रो एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाईपर ओएस पर चलता है, जिसमें ट्रैडिशनल MIUI डायलर ऐप्लिकेशन इंटीग्रेटेड है।
Realme 14x 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप है जो 50MP OV50D AI प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकंडरी कैमरा और एक LED फ्लैश से लैस है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 8MP का शूटर दिया है। इसके बाद Poco का स्मार्टफोन भी एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP Sony LYT 600 OIS प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकंडरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 20MP स्नैपर से लैस है।
रियलमी 14x एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 45W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसी के साथ यह डिवाइस रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और सब-ज़ीरो चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 38-लेयर का सेफ़्टी प्रोटेक्शन ऑफर करता है। इसी बीच, Poco M7 Pro 5G में थोड़ी छोटी 5110mAh की बैटरी लगी हुई है जो 45W हाईपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जो लोग एक बजट पर एन्हांस्ड ड्यूरेबिलिटी तलाश रहे हैं उन्हें Realme 14x 5G को खरीदने की सलाह दी जाती है। इसमें अडवांस्ड IP69 रेटिंग है और यह सब-ज़ीरो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी से भी लैस है। इस फोन में यूजर अनुभव को बढ़ाने के लिए कई AI फीचर्स भी शामिल हैं।
इसकी तुलना में, Poco M7 Pro 5G उन लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है जो फोन को खासतौर से मीडिया कंजम्पशन के लिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसमें एमोलेड डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। इस डिवाइस में बेहतर चिपसेट और ज्यादा फास्ट स्टोरेज टाइप भी है। इसके अलावा इसमें OIS के साथ बेहतर सोनी कैमरा और ज्यादा हाई-रेस सेल्फ़ी कैमरा भी है।