Realme 13 VS Realme 12: क्या पुराने के मुकाबले लेटेस्ट फोन में है ज्यादा दम, देखें किसका पलड़ा भारी

Realme 13 VS Realme 12: क्या पुराने के मुकाबले लेटेस्ट फोन में है ज्यादा दम, देखें किसका पलड़ा भारी

Realme 13 को अभी कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया है, इस फोन को Realme 12 की पीढ़ी के ही नए फोन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। अगर आप Realme 13 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह देख लेना चाहिए कि यह फोन realme 12 के मुलाबले किन अपग्रेड्स के साथ आता है। यहाँ हम Realme 13 और Realme 12 की तुलना करने वाले हैं, इससे आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, इसके अलावा आपको यह भी पता चलने वाला है कि Realme 12 के मुकाबले Realme 13 में कितना और कौन से अपग्रेड किए गए हैं।

Realme 13 VS Realme 12: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

Realme 13 और Realme 12 स्मार्टफोन्स का डिजाइन कान्सेप्ट लगभग लगभग एक जैसा है। हालांकि, realme 13 स्मार्टफोन में डुअल टोन डिजाइन मिलता है, इसमें टेक्स्चर मिलते हैं। इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। यह फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। दोनों ही फोन्स में 6.72-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, इसमें अलावा फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक जैसी डिस्प्ले है। इसी कारण दोनों ही फोन्स में आपको डिस्प्ले अनुभव एक जैसा ही मिलता है।

Realme 13 VS Realme 12: कैमरा की तुलना

फोटोग्राफी के लिए Realme 13 स्मार्टफोन में एक कैमरा डाउनग्रेड देखा जा सकता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा realme 12 में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। हालांकि, नए फोन में आपको OIS सपोर्ट के सरथ 1440p वीडियो क्वालिटी मिलती है। दोनों ही फोन्स में एक 2MP का Bokeh Camera सिस्टम मिलता है। हालांकि सेल्फ़ी के लिए Realme 12 के 8MP कैमरा की तुलना में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Realme 13 VS Realme 12: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

परफॉरमेंस को देखते हैं Realme 13 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में 8GB की रैम मिलती है, इसके अलावा Realme 12 को देखते हैं इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6GB रैम मिलती है। Realme 13 में रैम और परफॉरमेंस का अपग्रेड देखने को मिलता है।

Realme 13 VS Realme 12: प्राइस की तुलना

प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme ने इस बार कीमत को लगभग 1000 रुपये बढ़ा दिया है। Realme 13 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की है। वहीं अगर Realme 12 की बात करें तो यह 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 16,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Realme 13 और Realme 12 की तुलना
विशेषता Realme 13 Realme 12
डिज़ाइन डुअल टोन डिज़ाइन, टेक्स्चर, IP64 रेटिंग (वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट) समान डिज़ाइन, IP रेटिंग नहीं
डिस्प्ले 6.72-इंच FHD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट 6.72-इंच FHD+ IPS LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्राइमरी कैमरा 50MP, OIS सपोर्ट, 1440p वीडियो क्वालिटी 108MP, OIS सपोर्ट
सेकेंडरी कैमरा 2MP Bokeh कैमरा 2MP Bokeh कैमरा
सेल्फी कैमरा 13MP 8MP
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 6100+
रैम 8GB 6GB
शुरुआती कीमत ₹17,999 (8GB रैम और 128GB स्टॉरिज) ₹16,999 (6GB रैम और 128GB स्टॉरिज)

निष्कर्ष:

यदि आप एक बेहतर परफॉरमेंस, बेहतरीन सेल्फ़ी कैमरा और कुछ अतिरिक्त डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ आने वाले फोन की तलाश में हैं, तो Realme 13 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। हालांकि, यदि आपका बजट सीमित है और आप एक प्रभावशाली कैमरा और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आने वाला Realme 12 खरीद सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo