Realme 13 Pro VS Vivo V40e: Diwali पर आपके लिए कौन सा डिवाइस रहेगा बेस्ट, देखें दोनों की तुलना
अगर आप इस दिवाली एक स्मार्टफोन को अपने बजट में खरीदना चाहते हैं तो आप Realme 13 Pro VS Vivo V40e के बीच एक फोन का चुनाव कर सकते हैं, हालांकि, अगर आप इन दोनों फोन्स को लेकर भी असमंजस में हैं तो आ हमारी इस तुलना को देख सकते हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर अपपके लिए इस बाजार में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
Realme 13 Pro VS Vivo V40e: प्राइस कंपैरिजन
अगर प्राइस की बात करें तो दोनों ही फोन्स मिड-रेंज में आते हैं और दोनों में ही बेहतरीन स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। हालांकि, अब यह देखना होगा कि आखिर कौन से फोन ने इस कंपैरिजन में बाजी मारी है। आइए पहले प्राइस को देखते हैं, इसके बाद बाकी स्पेक्स और फीचर्स की तुलना देखेंगे।
- Realme 13 Pro को देखते हैं तो इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- Realme Phone के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- इतना ही नहीं, Realme के इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज को आप 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
- इन सभी Realme Phone मॉडल को आप इस समय Amazon India और Realme Store से खरीद सकते हैं।
- यहाँ आपको बता देते है कि Diwali Sale के तहत आपको इस समय Realme Phones पर अच्छी खासी डील और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE VS OnePlus 12: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्राइस की तुलना, बेस्ट फोन कैसे चुनें
वहीं, अगर Vivo V40e स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 28,999 रुपये में अपने घर ले सकते हैं। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 30,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। आप इस फोन को Vivo E-Store के साथ साथ Flipkart पर खरीद सकते हैं। Flipkart पर भी इस समय Festive Sale चल रही है, इसका मतलब है कि यहाँ पर आपको Vivo V40e पर धमाका डिस्काउंट और ऑफर मिल सकते हैं।
Realme 13 Pro VS Vivo V40e: डिस्प्ले कंपैरिजन
Realme 13 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन भी मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo V40e को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। आइए अब दोनों ही फोन्स की अन्य डिटेल्स पर नजर डालते हैं।
Realme 13 Pro VSD Vivo V40e: परफॉरमेंस कंपैरिजन
जहां परफॉरमेंस की बात आती है, Realme 13 Pro स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। जो एक बढ़िया प्रोसेसर है, इसके अलावा इस फोन में आपको Adreno 710 GPU भी दिया जा रहा है। फोन में 12GB तक की रैम के साथ 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस प्रोसेसर को कंपनी ने 4nm प्रोसेसर पर निर्मित किया है।
Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, यह भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित चिपसेट है। इसमें कंपनी की ओर से 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज दी गई है। फोन में आपको Mali-G615 MC2 GPU भी मिलता है। इन दोनों ही प्रोसेसर को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों ही फोन्स में आपको अलग अलग परफॉरमेंस मिलती है।
- सॉफ्टवेयर को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme 13 Pro में RealmeUI 5.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है।
- इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को लेकर 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्युरिटी अपडेट की भी घोषणा की है।
- Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको दूसरी ओर FunTouch OS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
- इस फोन में आपको 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिल रहा Moto G85, खरीदने से पहले चेक करें Realme P1 Speed के साथ तुलना
Realme 13 Pro VS Vivo V40e: कैमरा कंपैरिजन
Realme 13 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, यह कैमरा f/1.88 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक f/2.2 अपर्चर वाला एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, जो f/2.45 अपर्चर से लैस है। दूसरी ओर, Vivo V40e की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का OIS कैमरा f/1.79 अपर्चर के साथ मिलता है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी कंपनी की ओर से ग्राहकों को दिया जाता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
Realme 13 Pro VS Vivo V40e: बैटरी कंपैरिजन
Realme 13 Pro स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है, इस फोन को चार्ज करने में 1 घंटे के आसपास का समय लगता है। दूसरी ओर, अगर Vivo V40e की बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। फोन को चार्ज करने में 1 घंटे से कुछ कम समय लगता है।
स्पेसिफिकेशन | Realme 13 Pro | Vivo V40e |
---|---|---|
प्राइस | ₹24,999 (8GB/128GB) | ₹28,999 (8GB/128GB) |
डिस्प्ले | 6.7-इंच OLED, 120Hz | 6.77-इंच AMOLED, 120Hz |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 | MediaTek Dimensity 7300 |
रैम/स्टोरेज | 8GB/12GB RAM, 128GB/512GB Storage | 8GB RAM, 128GB/256GB Storage |
कैमरा (प्राइमरी) | 50MP, f/1.88 | 50MP OIS, f/1.79 |
कैमरा (सेल्फी) | 32MP, f/2.45 | 50MP, f/2.0 |
बैटरी | 5200mAh, 45W चार्जिंग | 5500mAh, 80W चार्जिंग |
सॉफ्टवेयर | RealmeUI 5.0, Android 14 | FunTouch OS 14, Android 14 |
Realme 13 Pro VS Vivo V40e: निष्कर्ष
Realme 13 Pro और Vivo V40e दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं, जो बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं। प्राइस के मामले में, Realme 13 Pro थोड़ा सस्ता है और कई रैम और स्टॉरिज ऑप्शन में आ है, जबकि Vivo V40eकी कीमत कुछ ज्यादा है और इसमें रैम और स्टॉरिज मॉडल भी कम हैं।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिहाज से, दोनों फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन OLED और AMOLED पैनल हैं, लेकिन Realme का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रदान करता है। कैमरा परफॉरमेंस में, दोनों फोन्स में समान 50MP प्राइमरी कैमरा है, लेकिन Vivo V40e का सेल्फी कैमरा थोड़ा ज्यादा बेहतर नजर आता है।
बैटरी क्षमता में, Vivo V40e की 5500mAh बैटरी और तेज 80W चार्जिंग तकनीक इसे एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। अंततः, आपकी पसंद आपके व्यक्तिगत उपयोग और प्राथमिकताओं पर निर्भर करती है, लेकिन दोनों स्मार्टफोन्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा OnePlus 13; लॉन्च से पहले ही देख लें ये 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल फोन
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile