Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: 30000 रुपये के अंदर कौन सा फोन बेस्ट, चेक करें डिटेल्स

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: 30000 रुपये के अंदर कौन सा फोन बेस्ट, चेक करें डिटेल्स

अभी हाल ही में भारत में कई ब्रांडस में अपने बेहतरीन फोन्स को लॉन्च किया गया है, इनमें Nothing का Nothing Phone 2a Plus, Motorola का Motorola Edge 50 और Realme का Realme 13 Pro शामिल है। ये सभी फोन्स 30000 रुपये की कीमत में आते हैं। अब देखना होगा कि आखिर इस प्राइस में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। इसके पहले जान लीजिए कि Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रैड ड्यूरेबिलिटी मिलती है।

इसके अलावा Realme 13 Pro में बेहतरीन कैमरा और AI क्षमताएँ मिलती है। हालांकि Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को अपग्रेड करके लॉन्च किया गया है। यह अपने डिजाइन और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। आइए अब तीनों के बीच के सबसे बड़े अंतर देखते हैं। आप इन्हें देखकर ही तय कर सकते है कि आककहिर इस बजट में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: डिस्प्ले और डिजाइन कैसा है?

Realme 13 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की Curved ProXDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें IP65 रेटिंग मिलती है, इससे ही फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा इस फोन को आप Monet Purple, Monet Gold और Emerald Green कलर में मिलता है। यह स्मार्टफोन अपनी स्ट्रेन्थ के लिए जाना जाता है।

Motorola Edge 50 की बात करें तो इसमें एक 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें आपको वेगन लेदर फिनिश मिलती है। इस फोन को Jungle Green और Pantone Peach Fuzz और Vegan Suede को Koala Grey कलर में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसका डिजाइन इसकी ही पीढ़ी के पुराने फोन से मिलता जुलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2a की झलक इसमें देखने को मिलती है। फोन को ब्लैक और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: कैमरा की तुलना

Realme 13 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। सेल्फ़ी के लिए इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 50 की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।, यह फोन एक 50MP Sony LYT-700C सेन्सर से लैस है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, यह कैमरा 3x Optical Zoom के साथ आता है, फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

Nothing Phone 2a Plus की बात करें तो इसमें एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, इसके अल्वा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है।

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: प्रोसेसर कैसा है?

Realme 13 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।, इसमें अलावा फोन में 3D VC Cooling system भी मिलता है।

Motorola Edge 50 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में Motorola का Vapour Cooling System मिलता हिय। इस फोन में 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट मिलता है, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। इसकी रैम को आप 20GB तक रैम बूस्टर की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: बैटरी कैसी है?

Realme 13 Pro स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W SuperVOOC Wired Fast Charging के साथ मिलती है। इससे फोन को केवल 27 मिनट के समय में ही 1 फीसदी से 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह 4 साल तक 80 फीसदी बैटरी लाइफ बनी रहने वाली है।

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 68W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, इससे आप फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 50W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। यह बैटरी कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन तक चल सकती है।

Realme 13 Pro VS Motorola Edge 50 VS Nothing Phone 2a Plus: प्राइस की तुलना

Realme 13 Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ 26,999 रुपये की कीमत में आता है।
Motorola Edge 50 की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम 256GB स्टॉरिज के साथ 27,999 रुपये की कीमत में मिलता है।
Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 27,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में 29,999 रुपये में मिलता है।

विशेषता Realme 13 Pro Motorola Edge 50 Nothing Phone 2a Plus
डिस्प्ले 6.7-इंच Curved ProXDR AMOLED, IP65 रेटिंग, रंग: Monet Purple, Monet Gold, Emerald Green 6.67-इंच pOLED, 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass 5, वेगन लेदर फिनिश, रंग: Jungle Green, Pantone Peach Fuzz, Koala Grey 6.7-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, डिज़ाइन पुराने मॉडल जैसा, रंग: Black, Grey
कैमरा ट्रिपल कैमरा: 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो, फ्रंट: 32MP ट्रिपल कैमरा: 50MP Sony LYT-700C + 13MP अल्ट्रा-वाइड + 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम), फ्रंट: 13MP डुअल कैमरा: 50MP मेन + 50MP अल्ट्रा-वाइड, फ्रंट: 50MP
प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2, 3D VC कूलिंग सिस्टम Snapdragon 7 Gen 1, Motorola का वैपोर कूलिंग सिस्टम, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज MediaTek Dimensity 7350 Pro, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज (20GB तक RAM बूस्टर के साथ)
बैटरी 5200mAh, 45W SuperVOOC Wired Fast Charging (27 मिनट में 0% से 50% चार्ज), 4 साल तक 80% बैटरी लाइफ 5000mAh, 68W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 50W फास्ट चार्जिंग (2 दिन तक बैटरी लाइफ)
कीमत ₹26,999 (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) ₹27,999 (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) ₹27,999 (8GB RAM + 256GB स्टोरेज), ₹29,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज)


अंत में छोटे शब्दों में अगर कहूँ तो आप 30000 रुपये की कीमत के अंदर इनमें से किसी भी फोन को आप खरीद सकते हैं, तीनों ही फोन्स अपने अपने स्तर पर बेहतरीन स्पेक्स, डिजाइन, बैटरी, कैमरा और परफॉरमेंस से लैस है। कीमत भी तीनों ही फोन्स की लगभग लगबग़ एक जैसी है। ऐसे में यह आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहेंगे।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo