Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: देखें दोनों AI Camera Phones के बीच का अंतर

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: देखें दोनों AI Camera Phones के बीच का अंतर

अगर आप एक कैमरा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो AI क्षमताओं के साथ आते हैं तो आपको आपकी सर्च सही जगह पर ले आई है। असल में आज हम दो ऐसे AI कैमरा स्मार्टफोन्स की तुलना करने वाले हैं, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। यहाँ हम Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन के साथ Oppo Reno 12 Pro की तुलना करने वाले हैं।

इन दोनों ही फोन्स की कीमत 40000 रुपये के आसपास है, और इन दोनों में ही AI Feature मिलते हैं। यहाँ एक सवाल उठता है कि आखिर इन दोनों में कौन सा फोन बेहतर है, यहाँ आप Realme 13 Pro Plus और Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन की तुलना देखकर अंदाजा लगा सकते है कि आखिर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है।

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन Claude Monet Paintings से इन्स्पायर्ड है। इसके कारण ही इस फोन में प्रीमियम लुक मिलता है। इस फोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है, आपको इसमें गोल्ड रिंग फ्रेम मिलता है, ऐसा ही कुछ पिछले साल आए Realme 12 pro में भी देखने मिलता है। Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में IP65 प्रमाणन मिलता है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में एक डुअल-टोन डिजाइन मिलता है। हालांकि इसका डिजाइन औसत कहा जा सकता है, इस फोन में भी IP65 रेटिंग मिलती है।

Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसमें भी आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: कैमरा और AI Feature

Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में AI Photography आर्किटेक्चर मिलता है, इसका नाम HYPERIMAGE+ है। स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50Mp का LYT-701 मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

इसके अलावा फोन में तीसरे कैमरा के तौर पर आपको एक 50MP का टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस मिलता है, यह एक Sony LYT-600 सेन्सर है। इसमें आपको AI फीचर मिलते हैं, जैसे AI Ultra Clarity, AI Pure Bokeh और natural Skin Tone मिलती है। इसके अलावा फोन में AI Editing फीचर भी मिलता है, जैसे AI Eraser।

इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में AI आधारित ट्रिपल कैमरा सेटअप है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, यह एक Sony LYT-600 सेन्सर OIS के साथ मिलता है। इस फोन में एक 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है, जो Samsung S5KJN5 सेन्सर है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, यह Sony IMX355 सेन्सर है। इस फोन में भी कई AI फीचर मिलते हैं, जैसे फोन में AI Portrait Retouching, AI Clear Face, AI Best Face, AI Eraser 2.0 और अन्य फीचर मिलते हैं।

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में Adreno 710 GPU मिलता है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग कंपनी के UI पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।

बैटरी आदि की बात करें तो Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, दोनों ही फोन्स में 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: प्राइस की तुलना

Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है, इसमें 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

Realme 13 Pro Plus VS Oppo Reno 12 Pro: तुलना
फीचर Realme 13 Pro Plus Oppo Reno 12 Pro
डिजाइन Claude Monet Paintings से प्रेरित, गोल्ड रिंग फ्रेम, IP65 प्रमाणन डुअल-टोन डिजाइन, IP65 प्रमाणन
डिस्प्ले 6.7-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस 6.7-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा सेटअप ट्रिपल कैमरा: 50MP LYT-701 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (Sony LYT-600), AI Ultra Clarity, AI Pure Bokeh, natural Skin Tone, AI Eraser ट्रिपल कैमरा: 50MP मेन कैमरा (Sony LYT-600 OIS), 50MP पोर्ट्रेट (Samsung S5KJN5), 8MP अल्ट्रावाइड (Sony IMX355), AI Portrait Retouching, AI Clear Face, AI Best Face, AI Eraser 2.0
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 MediaTek Dimensity 7300-Energy
रैम और स्टॉरिज 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज 12GB रैम, 256GB स्टॉरिज
GPU Adreno 710 अन निर्दिष्ट
बैटरी 5200mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
प्राइस ₹32,999 (8GB रैम, 256GB स्टॉरिज) ₹36,999 (12GB रैम, 256GB स्टॉरिज)
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo