अगर आप 40000 रुपये के अंदर ऐसा भी कह सकते है कि अगर आप Mid-range Segment में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Realme 13 Pro Plus 5G के अलावा Motorola Edge 50 Pro पर भी नजर डाल सकते हैं। आज हम यहां इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। हालांकि, यह तुलना इनके यूसेज पर आधारित न होकर केवल और केवल इनके स्पेक्स और प्राइस पर आधारित है लेकिन इसके बाद भी आपको यह अंदाजा लग जाने वाला है कि आखिर कौन सा फो मिड-रेंज में आपके लिए बेस्ट वैल्यू फॉर मनी डिवाइस हो सकता है। यहाँ जो तुलनात्मक अध्ययन हम करने जा रहे हैं वह Realme 13 Pro Plus और Motorola Edge 50 Pro की बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस, डिजाइन और प्राइस के आधार पर होने वाला है। चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं मिड-रेंज में आने वाला बेस्ट 5G स्मार्टफोन कौन सा है।
Realme 13 Pro Plus और Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को अपर मिड-रेंज सेगमेंट में रखा जा सकता है। Realme 13 Pro Plus समर फोन में कुअलकॉम का प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं अगर Motorola Edge 50 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि Realme 13 Pro Plus का इस समय का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी यही है। दोनों ही फोन्स को एक दूसरे का बेस्ट ऑल्टरनेटिव कहा जा सकता है।
विशेषता | Realme 13 Pro Plus 5G | Motorola Edge 50 Pro 5G |
---|---|---|
डिज़ाइन और बनावट | ग्लास बैक, एल्युमिनियम फ्रेम, IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, कई कलर ऑप्शन | ग्लास बैक, एल्युमिनियम फ्रेम, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, विभिन्न कलर और टेक्स्चर |
डिस्प्ले | 6.7-इंच AMOLED, 1080×2421 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 2000 निट्स ब्राइटनेस | 6.7-इंच pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 7s Gen 2, 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज | स्नैपड्रैगन 7 Gen 3, 12GB रैम, 256GB स्टॉरिज |
कैमरा | रियर: 50MP + 50MP + 8MP फ्रंट: 32MP | रियर: 50MP + 10MP + 13MP फ्रंट: 50MP |
बैटरी और चार्जिंग | 5200mAh, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, 35 मिनट में चार्ज | 4800mAh, 120W फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग |
सॉफ्टवेयर | Realme UI 5.0 (Android 14 पर आधारित) | Hello UI (Android 14 पर आधारित, Google Pixel सॉफ्टवेयर अनुभव) |
प्राइस | ₹29,999 | ₹31,999 (Amazon India पर सस्ता, चार्जर अलग से खरीदना होगा) |
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro पर मिल रहा 24,400 रुपये का डिस्काउंट? 3 बिंदुओं में समझें क्यों खरीदना चाहिए
डिजाइन की बात करें तो Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में एक ग्लास बैक डिजाइन मिलता है, हालांकि इस ग्लास बैक के साथ कंपनी ने फोन में एल्युमिनियम फ्रेम को जगह दी है। इस फोन को कंपनी की ओर से IP65 प्रमाणन मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। इसके अलावा फोन को आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं अगर Motorola Edge 50 Pro के डिजाइन को देखा जाए तो इस फोन में फ्रन्ट और बैक पर ग्लास डिजाइन मिलता है, हालांकि इसमें भी एल्युमिनियम फ्रेम को रखा गया है, फोन में IP68 प्रमाणन मिलता है, जो IP65 के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। इससे Motorola Phone को ज्यादा प्रोटेक्शन मिलता है।
Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसमें 12GB तक रैम और 512GB की स्टॉरिज मिलती है. इसके अलावा Motorola Edge 50 Pro की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 256Gb स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में मल्टी टासकिंग और फास्ट स्पीड मिलती है। हालांकि, दोनों ही फोन्स में आपको बेहतर प्रोसेसर मिलता है लेकिन Motorola Phone में ज्यादा अड्वान्स प्रोसेसर होने से यह फोन ज्यादा बेहतर बन जाता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 ऑल्टर्नेटिव, एक दूसरे को देते हैं कड़ी टक्कर
Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। कंपनी के अनुसार इसे चार्ज होने में लगभग 35 मिनट का ही समय लगता है। इसकि तुलना में अगर Motorola Edge 50 Pro की बैटरी को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको 30W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: कोई कैमरा, तो कोई बैटरी में मार रहा बाज़ी, आप किसे चुनेंगे?
Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। हालांकि Motorola Edge 50 Pro को 31,999 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन आप इसे इस समय Amazon India से सस्ते में खरीद सकते हैं। यहाँ इसकी सभी डिटेल्स मौजूद हैं। इस फोन के साथ आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा, इसमें भी आपके कुछ पैसे लग सकते हैं।
आपने देखा है कि कोई फोन कैमरा के मामले में ज्यादा बेहतर है तो कोई फोन बैटरी को लेकर बाजी मार लेता है। किसी फोन में अच्छा डिस्प्ले है तो किसी में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव मिलता है। इसी फोन की परफॉरमेंस बेहतरीन है तो कोई थोड़ा सा पीछे रह जाता है, ऐसे में आपको अपने विवेक और अपनी जरूरत के हिसाब से एक डिवाइस के साथ जाना चाहिए। अगर आप एक बेहतर कैमरा फोन लेना चाहते हैं तो आप Realme Phone के साथ जा सकते हैं। हालांकि, अगर आपको फोन का बाहरी प्रोटेक्शन की ज्यादा चिंता है तो आपको Motorola Edge 50 Pro के साथ जाना चाहिए।