Realme के नए नवेले फोन की सेल आज, खरीदने से पहले चेक करें ये 5 खूबियाँ और 1 खामी

Realme के नए नवेले फोन की सेल आज, खरीदने से पहले चेक करें ये 5 खूबियाँ और 1 खामी

Realme 13 Series को आज सेल पर लाया जा रहा है। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए थे, आज दोनों की ही सेल होने वाली है, इस सीरीज में Realme 13 और Realme 13+ 5G स्मार्टफोन्स आते हैं। दोनों ही फोन्स में अलग अलग रैम और अलग अलग स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। अगर आप पहली ही सेल में इस फोन सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो मैं आपसे कहूँगा कि आपको इसकी इन 5 खूबियों और 1 कमी को जान लेना चाहिए।

Realme 13 Series पर मिलने वाला डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर

अगर आप पहली सेल में realme 13 Series को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको Realme 13+ 5G पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है। हालांकि Realme 13 5G पर यह कैश 1000 रुपये का है। आइए अब इन दोनों ही फोन्स के प्राइस और अन्य डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

Realme 13 Series का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

Realme 13+ 5G समर फोन की सेल आज यानि 6 सितंबर को होने वली है। इस फोन को अलग अलग तीन मॉडल में खरीद सकते हैं। इस फोन का पहला मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आता है, इसे आप Victory Gold, Speed Green और Dark Purple Color में खरीद सकते हैं, इस फोन का असल प्राइस 22,999 रुपये इसी मॉडल के लिए है। इसपर आपको 1500 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है, जिसके बाद यह 21,499 रुपये में आपको मिल सकता है।

  • इसके अलावा फोन के दूसरे मॉडल की बात करें तो यह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में आता है।
  • इस फोन का प्राइस 24,999 रुपये है। हालांकि इसे आप 1500 रुपये के कैशबैक के साथ केवल 23,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • अब फोन के तीन मॉडल की बात आती है, इस मॉडल को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ खरीदा जा सकता है।
  • हालांकि इस फोन पर भी आपको 1500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद फोन को 25,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इस फोन की सेल realme.com के अलावा Flipkart और अन्य कई जगह पर होने वाली है।

वहीं Realme 13 की बात करें तो इस फोन की पहली सेल भी आज ही होने वाली है। इस फोन को दो अलग अलग मॉडल में खरीदा जा सकता है। इस फोन के पहले मॉडल को कंपनी की ओर से 8GB रैम और 128GB मॉडल में पेश किया गया है, इसकी कीमत 17,999 रुपये है, हालांकि, इसपर आपको 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे 16,999 रुपये में पहली सेल में ही खरीद सकते हैं।

  • अगर Realme 13 5G के दूसरे मॉडल की बात करें तो यह आपको 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में मिलता है।
  • इस फोन का प्राइस 19,999 रुपये है, लेकिन इसपर आपको 1000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
  • जिसके बाद आप इस फोन को केवल और केवल 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • इस फोन की सेल भी realme.com, Flipkart और अन्य कई जगह पर की जा रही है।
  • आइए अब जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स की 5 सबसे बड़ी खूबियाँ क्या हैं?

Realme 13 Series की 5 सबसे बड़ी खूबियाँ

1. डिस्प्ले

  • Realme 13+ 5G: हाई क्वालिटी वाली डिस्प्ले मिलती है।
  • Realme 13 5G: 120Hz डिस्प्ले, जो गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को बढ़ाता है।

2. कैमरा

  • Realme 13+ 5G: 50MP का कैमरा जो फास्ट और क्लियर फोटो खींचता है।
  • Realme 13 5G: 50MP का कैमरा जो इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है, स्पष्ट और हाई क्वालिटी की तस्वीरें प्रदान करता है।

3. बैटरी

  • Realme 13+ 5G: 80W Ultra Charge की विशेषता, पांच मिनट की चार्जिंग से एक घंटे का गेमिंग समय मिल सकता है।
  • Realme 13 5G: 45W फास्ट चार्जिंग, जो जल्दी चार्ज करने में सक्षम है।

4. परफॉरमेंस

  • Realme 13+ 5G: Mediatek Dimensity 7300 चिप, 26GB RAM के साथ, गेमिंग के लिए GT Mode की सुविधा, जो 90 फ्रेम प्रति सेकंड पर गेम चलाता है।
  • Realme 13 5G: MediaTek Dimensity 6300 चिप, GT Mode के साथ स्टेबल 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर गेम चलाता है।

5. अन्य फीचर्स

  • Realme 13+ 5G: एक कूलिंग सिस्टम, स्लिम डिजाइन जो आरामदायक ग्रिप प्रदान करता है, और एक विशेष गेमिंग सर्टिफिकेशन जो लैग-फ्री अनुभव सुनिश्चित करता है।
  • Realme 13 5G: एक इनबिल्ट कूलिंग सिस्टम, जो फोन को गर्म होने से बचाता है।

Realme 13 Series की 1 खामी

हालांकि इन फोन्स के स्पेक्स और फीचर आप देख चुके हैं। मेरे खयाल से आपको इन दोनों में कोई खामी नजर नहीं आई होगी, हालांकि मुझे ऐसा लगा है कि Realme 13 5G में भी एक तीसरे मॉडल के तौर पर 12GB रैम को शामिल किया जा सकता था, इससे लोगों के पास सस्ते में इस फोन के टॉप लेवल को खरीदने का मौका मिल सकता था। इसके अलावा मुझे इन दोनों ही फोन्स में कोई खामी नजर नहीं आई है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo